Can Kidney Stone Cause Gas And Bloating In Hindi: किडनी स्टोन की समस्या से हर कोई परिचित है। लगभग हर व्यक्ति जानता है कि कम मात्रा में पानी पीने की वजह से यह समस्या हो सकती है। डॉक्टर्स की भाषा में समझें, तो किडनी में स्टोन तब बनता है, जब यूरिन में सॉल्ट क्रिस्टलाइज होकर आपस में चिपकने लगता है। इससे किडनी में स्टोन बनने लगता है। ऐसा तब होता है, जब यूरिन में मौजूद मिनरल्स, जैसे कैल्शियम, ऑक्सेलेट, फास्फोरस, यूरिक एसिड आदि में असंतुलन होने लगता है। इसके अलावा, कई बार कोई दवा लंबे समय से लेने के कारण या मेडिकल कंडीशन की वजह से भी किडनी स्टोन होने की समस्या हो सकती है। बहरहाल, किडनी स्टोन होने पर कई तरह के लक्षण नजर आता है, जैसे पेट के निचले हिस्से में तीव्र दर्द होना, लाल, पिंक और ब्राउन रेड रंग का यूरिन निकलना, पेशाब के दौरान दर्द होना और बार-बार पेशाब आने की जैसी समस्या हो सकती है। कुछ लोगों को किडनी स्टोन होने पर गैस और ब्लोटिंग की समस्या होने लगती है। तो क्या वाकई किडनी स्टोन होने पर गैस और ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है? या यह महज एक मिथक है।
क्या किडनी स्टोन होने पर गैस या ब्लोटिंग की समस्या होती है?- Does Kidney Stones Cause Gas And Bloating In Hindi
शारदा अस्पताल में वरिष्ठ सलाहकार-इंटरनल मेडिसिन डॉ. श्रेय श्रीवास्तव कहते हैं कि किडनी स्टोन के कारण कई तरह की तकलीफ होती है, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। किडनी स्टोन मरीज के लिए काफी दर्दनाक अनुभव लेकर आता है। जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या किडनी स्टोन की वजह से गैस और ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है? इस बारे में डॉ. श्रेय श्रीवास्तव का कहना है, "किडनी स्टोन की वजह से गैस और ब्लोटिंग की दिक्कत हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि किडनी स्टोन की वजह से पाचन संबंधी समस्या होने लगती है। ऐसे में पेट दर्द, गैस और ब्लोटिंग की दिक्कत होने लगती है। यहां तक कि मरीज को असहजता भी होती है, जो कि रोजमर्रा के कामकाज में दिक्कत खड़ी कर सकता है।" इससे यह सपष्ट होता है कि किडनी स्टोन के कारण गैस और ब्लोटिंग की दिक्कत हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में किडनी इंफेक्शन हो जाए तो अपनाएं ये 4 टिप्स, जल्द मिलेगा आराम
किडनी स्टोन की वजह से गैस और ब्लोटिंग क्यों होती है?
किडनी स्टोन होने पर गैस और ब्लोटिंग की समस्या कई कारणों से हो सकती है, जैसे-
- बाउल मूवमेंट में बदलावः किडनी स्टोन की वजह से पेट में दर्द बना रहता है। ऐसे में बाउल मूवमेंट में बदलाव होने लगते हैं, जिससे ब्लोटिंग जैसा अहसास होता है।
- पाचन संबंधी समस्याः किडनी स्टोन के कारण पाचन संबंधी समस्या भी होने लगती है। यही नहीं, किडनी स्टोन होने पर कब्ज, डायरिया और उल्टी जैसी परेशानी भी हो जाती है। वास्तव में, किडनी स्टोन की वजह से बाउल में इंफ्लेमेशन हो जाती है। इसी वजह से बाउल फंक्शन बाधित हो जाता है, जो कि पाचन संबंधी समस्या खड़ी करती है। इससे पेट दर्द और ब्लोटिंग की दिक्कत भी देखने को मिलती है।
- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल से संबंधी परेशानीः किडनी स्टोन होने पर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल से जुड़ी परेशानी भी हो सकती है। एक्सपर्ट की मानें, तो अगर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल हो जाता है, तो यह इस बात की ओर इशारा करता है कि किडनी स्टोन की दिक्कत और भी बिगड़ गई है।