Kya Kidney Stone Se Pachan Pr Asar Padta Hai In Hindi: आज के समय में गलत खानपान के कारण कई लोग किडनी स्टोन की समस्या से परेशान रहते हैं, जिसके कारण लोगों को गंभीर दर्द होने और कई अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन क्या इसके कारण लोगों को पाचन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है? आइए मेट्रो अस्पताल के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट, हेपेटोलॉजिस्ट और मोटापा विशेषज्ञ एमडी, डीएम (आईएलबीएस), डॉ. राकेश कुमार जगदीश (Dr Rakesh Kumar Jagdish, MD, DM(ILBS), AASLD Awardee, Gastroenterologist, Hepatologist, and Obesity Specialist) से जानें क्या किडनी स्टोन के कारण लोगों को पाचन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है?
क्या किडनी स्टोन से पाचन से जुड़ी समस्या हो सकती है? - Can Kidney Stones Cause Digestive Problems?
एक्सपर्ट के अनुसार, किडनी स्टोन, शरीर में कैल्शियम, ऑक्सालेट और फॉस्फेट जैसे मिनरल्स के जमा होने पर बनता है। किडनी स्टोन की समस्या होने पर लोगों को भूख न लगने, ब्लोटिंग होने, कब्ज होने, उल्टी और मतली होने जैसी पाचन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन किडनी स्टोन पाचन को सीधे तौर पर प्रभावित नहीं करता है। बता दें, किडनी स्टोन की समस्या होने पर लोगों को पेट के निचले हिस्से में दर्द होने, उल्टी होने, सीने में जलन होने, मतली होने, बार-बार यूरिन आने, यूरिन के दौरान दर्द होने और यूरिन में खून आने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: क्या नींद की कमी से किडनी में पथरी हो सकती है? एक्सपर्ट से जानें
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अध्ययन के अनुसार, किडनी से जुड़ी गंभीर समस्या के होने पर पाचन प्रक्रिया पर असर पड़ता है।
किडनी स्टोन के कारण होने वाली पाचन से जुड़ी समस्याएं - Digestive Problems Caused By Kidney Stones In Hindi
उल्टी और मतली की समस्या
किडनी से जुड़ी गंभीर समस्या होने के कारण लोगों को पाचन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। किडनी स्टोन की समस्या में उल्टी और मतली होने जैसी समस्याएं होती हैं। ये किडनी स्टोन के लक्षणों में से एक हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या पथरी में गन्ने का जूस पीना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें कब पिएं और कितना पिएं
भूख न लगना
किडनी स्टोन की समस्या होने पर कई बार लोगों को गंभीर दर्द का सामना करना पड़ता है। इसके कारण कई बार लोगों में भूख की कमी होने या खाना खाने की इच्छा न होने जैसे लक्षण दिखते हैं। जिसके कारण लोगों में एनर्जी की कमी होने, थकान और कमजोरी होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
कब्ज की समस्या
किडनी स्टोन की समस्या होने पर लोगों को कई बार कब्ज की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है। किडनी यानी गुर्दे में पथरी होने के कारण लोगों को अधिक दर्द और बेचैनी होने लगती है, जिसके कारण पाचन तंत्र धीमा हो जाता है, जिसके कारण लोगों को कब्ज जैसी पाचन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
ब्लोटिंग की समस्या
किडनी स्टोन के कारण कई बार लोगों को बाउल यानी आंतों में सूजन आने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके कारण बाउल के कार्यों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके कारण लोगों को कब्ज और ब्लोटिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
दवाइयों के कारण पाचन से जुड़ी समस्या
किडनी स्टोन के इलाज के दौरान लोगों को दर्द निवारक दवाइयों और एंटी-बायोटिक्स दवाइयों का सेवन करने के कारण कई बार लोगों को एसिड रिफ्लक्स, गैस्टिक इरिटेशन, बाउल मूवमेंट और ब्लोटिंग होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अधिक समस्या महसूस होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
निष्कर्ष
किडनी स्टोन की समस्या होने पर लोगों को पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन सीधे तौर पर नहीं। इसके कारण आंतों में सूजन आने दर्द होने, कब्ज होने, एसिड रिफ्लक्स, बाउल मूवमेंट, ब्लोटिंग, मतली और उल्टी होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में किडनी स्टोन की समस्या से बचने के लिए हेल्दी और पोषक तत्वों से युक्त डाइट लें और दिनभर में पर्याप्त पानी पिएं। इसके अलावा, ऑक्सालेट युक्त फूड्स, अधिक मीठा और एनिमल प्रोटीन युक्त फूड्स को खाने से बचना चाहिए। ध्यान रहे, किडनी स्टोन जैसी अधिक समस्या महसूस होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
All Images Credit- Freepik
FAQ
किडनी स्टोन में क्या-क्या तकलीफ होती है?
किडनी स्टोन की समस्या होने पर लोगों को पेट, पीठ में तेज दर्द होने, बार-बार यूरिन आने, यूरिन में खून आने, यूरिन में जलन होने, दर्द होने, मतली होने, उल्टी होने, बुखार आने और यूरिन के रंग में बदलाव आने की समस्या हो सकती है।पथरी होने पर क्या परहेज करना चाहिए?
पथरी की समस्या होने पर लोगों को हाई सोडियम, प्रोसेसड फूड, पालक, बीन्स, टमाटर, कैफीन, हाई प्रोटीन युक्त फूड्स, अल्कोहल, ऑक्सलेट युक्त फूड्स और पैकेज्ड जूस को खाने से बचना चाहिए। इनके कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं।किडनी स्टोन में ज्यादा क्या खाना चाहिए?
किडनी स्टोन की समस्या से राहत के लिए डाइट में फाइबर रिच फूड, अनाज, फलियां, आडू, नींबू और संतरे का सेवन करें। इसके अलावा, इससे बचने के लिए दिनभर पर्याप्त पानी पिएं। इससे किडनी स्टोन की समस्या से राहत देने में मदद मिलती है।