Doctor Verified

U-Win Portal से घर बैठे म‍िलेगी बच्‍चों के वैक्‍सीनेशन की जानकारी, जानें यूविन में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

U-Win पोर्टल, सरकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बच्चों और गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन को ट्रैक करने, रजिस्टर करने और सर्टिफिकेट देने में मदद करता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
U-Win Portal से घर बैठे म‍िलेगी बच्‍चों के वैक्‍सीनेशन की जानकारी, जानें यूविन में रजिस्ट्रेशन कैसे करें


क्‍या आपके घर में भी छोटा बच्‍चा है? क्‍या आपको भी उसका वैक्‍सीन शेड्यूल याद नहीं रहता? अगर ऐसा है, तो अब सरकार ने यू-व‍िन (U‑Win) नाम की नई सुव‍िधा शुरू कर दी है। लखनऊ के एसजीपीजीआई (SGPGI) में हॉस्‍प‍िटल मैनेजमेंट के एचओडी डॉ राजेश हर्शवर्धन ने बताया क‍ि यू-व‍िन एक वेब पोर्टल है, ज‍िसे स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने हाल ही में लांच क‍िया है, यह पोर्टल बच्‍चों की वैक्‍सीन स्‍टेटस, अगली डोज और पूरा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बहुत आसान बनता जा रहा है। नवंबर 2024 तक 7.43 करोड़ लाभार्थि‍यों ने इस पोर्टल पर रजिस्टर कराया है। यह पोर्टल ऐप के फाॅर्म में फोन पर भी खोली जा सकती है। इसके जरिए पेरेंट्स अपने मोबाइल या कंप्यूटर से घर पर बैठकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और कहीं भी, किसी भी समय बच्चों की वैक्सीन डिटेल्स देख सकते हैं। यह सुविधा उन कई परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है जो शहरी या ग्रामीण इलाकों में रहते हैं और बच्चे की अच्‍छी सेहत सुनिश्चित करना चाहते हैं। आगे के लेख में जानेंगे कि U‑Win पोर्टल क्या है, इसमें कैसे रजिस्टर करें, इसकी खासियतें क्या है और इससे जुड़ी अन्‍य जानकारी।

क्या है यू-व‍िन पोर्टल?- What is U‑Win Portal

यू-व‍िन (Universal Immunization Win) एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसे भारत सरकार ने यूआईपी (Universal Immunization Programme) के अंतर्गत शुरू किया है। इसका मकसद बच्चों और गर्भवती महिलाओं की वैक्सीनेशन जानकारी को नाम-आधारित रजिस्ट्रेशन, रि‍यल-टाइम ट्रैकिंग और डिजिटल सर्टिफिकेट के जरिए सुलभ बनाना है। यू-व‍िन पोर्टल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह QR कोड आधारित डिजिटल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराता है, जिसे कभी भी डाउनलोड किया जा सकता है और जरूरत पड़ने पर दिखाया जा सकता है। इसके जरिए परिवार को वैक्सीनेशन कार्ड संभालने की झंझट से मुक्ति मिलती है। यह पोर्टल देशभर में हेल्थ वर्कर्स, आंगनवाड़ी सेवाओं और सरकारी टीकाकरण अभियानों को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

इसे भी पढ़ें- बढ़ते कोविड मामलों के बीच बच्चों की सुरक्षा के लिए पेरेंट्स क्या करें? एक्सपर्ट से जानें

यू-व‍िन पोर्टल की विशेषताएं- Key Features of U-Win Portal

  • सेल्‍फ-रज‍िस्‍ट्रेशन: घर पर या मोबाइल ऐप से नाम, आधार/मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन खुद से कर सकते हैं।
  • एसएमएस एलर्ट: डोज की तारीख से 3 दिन पहले नोटिफिकेशन भेजे जाते हैं।
  • ई-वैक्‍सीन सर्टि‍फ‍िकेट: यह तुरंत ई-सर्टि‍फ‍िकेट के रूप में डाउनलोड और कहीं भी सब्‍म‍िट क‍िया जा सकता है।
  • ऑफलाइन मोड: इंटरनेट समस्या में भी वर्कर डेटा इकट्ठा कर सकते हैं, जो बाद में अपलोड होता है।

यू-व‍िन में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?- How to Register in U-Win Portal

u-win-portal-for-vaccination

  • इस व‍ेबसाइट पर जाएं। www.uwin.mohfw.gov.in
  • यहां जाकर Register/Sign In टैब पर क्लिक करें।
  • जरूरी जानकारी दर्ज करें: नाम, माता-पिता का मोबाइल नंबर, आधार नंबर और जन्म तारीख।
  • ओटीपी देने के बाद, केंद्र चुनें और अपॉइंटमेंट बुक करें।
  • रजिस्ट्रेशन के साथ एसएमएस में कंफर्मेशन और लिंक भेजा जाएगा।
  • भविष्य में क्‍यूआर-आधारित सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

यू-व‍िन पोर्टल क्यों जरूरी है?- Why U-Win Portal is Important

  • क्रॉस-स्टेट पोर्टेबिलिटी: कहीं भी सर्टिफिकेट दिखाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।
  • डेटा ड्रिवेन: MIS रिपोर्ट्स से योजना का बेहतर लाभ उठाया जा सकता है।
  • यू-व‍िन ने बच्‍चों की वैक्‍सीनेशन कवरेज को बेहतर बनाया है।
  • इसके जर‍िए मिस्ड डोज की संख्या में काफी कमी आई है।

इन बातों का ध्‍यान रखें

  • मोबाइल नंबर अपडेट रखें, ओटीपी न आना रजिस्ट्रेशन रोक सकता है।
  • वैक्सीन सेंटर में क्‍यूआर सर्टिफिकेट या रजिस्ट्रेशन एसएमएस लेकर जाएं।
  • दस्तावेज खो जाएं, तो फ‍िर से रजिस्ट्रेशन कराएं।

U‑Win पोर्टल ने बच्चों और गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को आसान और डिजिटल बना दिया है। घर बैठे रजिस्ट्रेशन, एसएमएस रिमाइंडर, क्‍यूआर सर्टिफिकेट जैसी सुव‍िधाएं अच्‍छी हैं। इससे आपको हर डोज की जानकारी म‍िल जाएगी और बच्चे का स्वास्थ्य सुरक्षित रहेगा।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • यू विन कार्ड क्या है?

    यू-विन कार्ड एक डिजिटल वैक्सीनेशन पहचान पत्र है, जिसमें बच्चे या गर्भवती महिला की टीकाकरण से जुड़ी पूरी जानकारी होती है। यह कार्ड QR कोड वाला होता है जिसे भविष्य में किसी भी सरकारी केंद्र पर दिखाकर वैक्सीन इतिहास देखा जा सकता है।
  • U-win portal क्या है?

    U-Win पोर्टल भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को ट्रैक करता है। यह रजिस्ट्रेशन, एसएमएस रिमाइंडर और डिजिटल सर्टिफिकेट जैसी सुविधाएं घर बैठे देता है।
  • यू-विन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

    यू-विन ऐप या पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए uwin.mohfw.gov.in पर जाएं, नाम, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें। ओटीपी को वेरिफाई करें, वैक्सीनेशन सेंटर चुनें और अपॉइंटमेंट बुक करें, पूरी प्रक्रिया आसान और फ्री है।

 

 

 

Read Next

बार‍िश में फाइलेरिया से खुद की सुरक्षा कैसे करें? डॉक्‍टर से जानें

Disclaimer

TAGS