Can Kidney Disease Cause Other Problems: किडनी शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक होती है। यह खून को साफ करने का काम करते हैं। किडनी शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाल सकती है और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करती है। शरीर में किडनी दो के जोड़े में होती है। यह अंग हमारे शरीर के पिछले हिस्से में, रीढ़ की हड्डी के दोनों ओर स्थित होता है। जैसा कि आप समझ ही गए हैं कि किडनी शरीर के लिए जरूरी क्यों होती है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि किडनी से जुड़ी कोई भी समस्या होने पर शरीर किस तरह रिएक्ट करता है। दरअसल, किडनी की समस्या का सामना कर रहे लोगों को शरीर में कई बदलाव देखने को मिलते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम डॉ. मोहित खिरबत, सलाहकार - नेफ्रोलॉजी, सीके बिड़ला अस्पताल गुरुग्राम (Dr. Mohit khirbat, consultant - nephrology, CK Birla Hospital Gurugram) से जानेंगे कि किडनी की समस्याएं बढ़ने या बिगड़ने के कारण व्यक्ति के शरीर पर कैसा असर होता है?
किडनी की समस्याओं के कारण अन्य समस्याएं हो सकती हैं?- Can Kidney Problems Cause Other Problems
जी हां, किडनी की बीमारी बिगड़ने से कई अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। जैसा हमने आपको बताया कि किडनी शरीर में मौजूद जहरीले पदार्थों को फिल्टर करने, तरल पदार्थों को संतुलित करने और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने का काम करती है। ऐसे में किडनी की कार्यक्षमता कम हो जाती है, तो शरीर में वेस्ट और जहरीले पदार्थ जमा होने लगते हैं। इससे शरीर के विभिन्न अंगों और प्रणालियों पर बुरा असर हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि शरीर में क्या समस्याएं देखने को मिल सकती हैं?
इसे भी पढ़ें- किडनी के कार्यों को प्रभावित कर सकता है ल्यूपस नेफ्राइटिस, जानें इसके कारण और लक्षण
किडनी की समस्याओं के कारण हो सकती हैं ये परेशानियां?- These Problems Can Occur Due to Kidney Problems
किडनी की खराबी से होने वाली सबसे आम जटिलताओं में से एक हाई ब्लड प्रेशर है, जो ओवरऑल हेल्थ पर बुरा असर डाल सकता है। इसके साथ ही, किडनी की बीमारी से दिल की समस्याएं हो सकती हैं, जिसमें दिल का दौरा पड़ना और दिल के दौरे का जोखिम बढ़ना शामिल है। बता दें कि दिल की समस्याएं इलेक्ट्रोलाइट्स और फ्लूइड ओवरलोड का असंतुलन हृदय पर एक्स्ट्रा दबाव डालता है। इससे यह स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती है, वैसे ही किडनी से जुड़ी एरिथ्रोपोइटिन के प्रोडक्शन में कमी आने लगती है। इससे एनीमिया विकसित हो सकता है, जिसमें रेड ब्लड सेल्स का प्रोडक्शन सही तरह से नहीं होता है। इसके अलावा, किडनी की समस्याओं के कारण शरीर में कैल्शियम और फास्फोरस लेवल में असंतुलन हो सकता है, जिससे हड्डियों का स्वास्थ्य प्रभावित होता है। ऐसे में फ्रैक्चर होने का खतरा बढ़ जाता है।
किडनी की समस्याओं के कारण डेली रूटीन पर भी पड़ता है असर?- Do Kidney Problems Also Affect Daily Routine
किडनी की बीमारी प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune System) को खराब कर सकती है, जिससे संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा, किडनी रोग की स्थिति ज्यादा खराब होने पर लोगों को तंत्रिका क्षति (Nerve Damage), खराब भूख, थकान और संज्ञानात्मक समस्याओं का अनुभव करना पड़ सकता है। इन गंभीर जटिलताओं को रोकने और ओवरऑल हेल्थ को बनाए रखने के लिए किडनी की बीमारी का जल्दी पता लगाना और सही इलाज करना बहुत जरूरी हो जाता है। आइए जानते हैं कि व्यक्ति को किडनी के कारण कौन-सी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है?
- थकान और कमजोरी: किडनी की समस्याएं आपके शरीर में विषाक्त पदार्थों के जमाव का कारण बन सकती हैं। ऐसे में व्यक्ति को थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है।
- सूजन और दर्द: किडनी की समस्याएं शरीर में तरल पदार्थ के जमाव का कारण बन सकती हैं। ऐसे में बॉडी शरीर के अंदर सूजन और दर्द की समस्या हो सकती है।
- भूख न लगना और वजन कम होना: किडनी की समस्याएं शरीर में पोषक-तत्वों को अब्सॉर्ब करने की क्षमता पर असर डाल सकती हैं, जिससे भूख न लगना और वजन कम होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
- नींद की परेशानी: किडनी की समस्याएं नींद की क्वालिटी पर बुरा असर हो सकता है। ऐसे में अनिद्रा या नींद की कमी जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं।
- भोजन और पोषण: किडनी की समस्याएं आपके आहार पर प्रतिबंध लगा सकती हैं, जिससे आपके भोजन और पोषण पर विशेष ध्यान देना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें- किडनी ट्रांसप्लांट से रिकवरी के बाद फिजिकल एक्टिविटी कब शुरू करें
कुल मिलाकर, किडनी से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे लोगों को शरीर की कई अन्य समस्याएं हो सकती है। ऐसे में आपको किडनी का ध्यान रखने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करना चाहिए और किसी अनुभवी डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
FAQ
किडनी को कौन-से रोग प्रभावित कर सकते हैं?
डायबिटीज की बीमारी किडनी को प्रभावित करती है। टाइप 1 और टाइप 2 दोनों ही तरह की डायबिटीज का असर किडनी पर होता है। इसके साथ ही, हृदय रोग और मोटापा भी किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं।किडनी की समस्या का पहला संकेत क्या है?
किडनी की समस्या का पहला संकेत पेशाब में बदलाव है। जैसे कि ज्यादा या कम पेशाब आना, पेशाब में खून आना या झाग आना। इसके अलावा, पैरों, टखनों या चेहरे पर सूजन, थकान, भूख न लगना, मतली, और स्किन में खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं।क्या खाने से किडनी हमेशा स्वस्थ रहती है?
ब्राउन राइस, गेहूं की रोटी और क्विनोआ जैसे साबुत अनाज फाइबर, पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट प्रदान करते हैं। ये किडनी के कार्य के लिए अच्छे होते हैं। इस बारे में आप डॉक्टर या न्यूट्रिशनिस्ट की सलाह ले सकते हैं।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version