किसी भी व्यक्ति के स्वस्थ रहने के लिए पोषक तत्वों का संतुलित रहना बहुत जरूरी है। हमारे शरीर में सोडियम की मात्रा भी ज्यादा या कम होना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है, जो कई तरीके की बीमारियों का कारण बनता है। हम अक्सर ये सुनते आ रहे हैं कि ज्यादा नमक खाने से बचना चाहिए, क्योंकि ये शरीर में सोडियम की मात्रा को बढ़ा सकता है। लेकिन, क्या आपको पता है, शरीर में सोडियम की मात्रा कम या ज्यादा होने पर इसका असर खून पर पड़ता है, जो कई बार सीधे हमारे दिमाग को प्रभावित कर सकता है। जी हां, खून में सोडियम की मात्रा कम होने पर इसका नकारात्मक प्रभाव आपके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ सकता है, जो कई लोगों में दौरे का कारण बनता है। तो आइए नोएडा के मेट्रो अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट- न्यूरोलॉजी के डॉ. नीरज कुमार से जानते हैं कि खून में सोडियम की मात्रा कम होने से दौरा पड़ सकता है या नहीं?
क्या खून में सोडियम की कमी से दौरे आ सकते हैं? - Can Sodium Deficiency Cause Seizures in Hindi?
डॉ. नीरज कुमार के अनुसार, हमारे खून में सोडियम का लेवल 135 से 145 mEq/L होना चाहिए। लेकिन, जब यह स्तर 135 mEq/L से नीचे आ जाता है, तो इसे हाइपोनेट्रेमिया के रूप में जाना जाता है। अगर किसी व्यक्ति के खून में सोडियम का लेवल 120 mEq/L से कम हो जाए तो ये स्थिति बहुत खतरनाक मानी जाती है, जिससे व्यक्ति की जान भी जा सकती है। इसलिए, व्यक्ति के खून में सोडियम की कमी होने पर न सिर्फ कमजोरी और थकान की समस्या महसूस होती है, बल्कि ये कभी-कभी मरीज में दौरे का कारण बन सकता है।
इसे भी पढ़ें: शरीर में सोडियम की कमी का कारण बन सकती है कॉफी? रोज पीने वाले जानें डॉक्टर की राय
सोडियम की कमी से दिमाग पर असर - Low Sodium And Mental Health in Hindi
डॉ. नीरज कुमार का मानना है कि, हमारे शरीर में पानी और इलेक्ट्रोलाइट का संतुलन बनाए रखने में सोडियम अहम भूमिका निभाता है, इसलिए खून में इसकी कमी होने पर दिमाग पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इसकी कमी होने पर दिमाग पर ये असर पड़ सकते हैं-
- सेल्स के अंदर ज्यादा पानी भरने लगता है।
- दिमाग के सेल्स में सूजन आ सकती है।
- दिमाग में सूजन के कारण भ्रम, सिरदर्द, चक्कर और दौरे की समस्या हो सकती है।
- कई मामलों में मरीज अचानक बेहोश हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: शरीर में सोडियम की कमी से कौन से रोग होते हैं? जानें डॉक्टर से
हाइपोनेट्रेमिया और दौरे का कनेक्शन - Connection Between Hyponatremia And Seizures in Hindi
NCBI की एक स्टडी के अनुसार, शरीर में सोडियम की कम मात्रा और दौरा पड़ने के बीच गहरा कनेक्शन है। इस स्टडी में बताया गया है कि जिन लोगों में सोडियम का लेवल 115-119 मिमी होता है, उनमें दौरे का खतरा ज्यादा होता है। सोडियम का लेवल 110-114 मिमी होने पर यह जोखिम और भी ज्यादा बढ़ जाता है और 110 के नीचे जाने पर जानलेवा भी हो सकता है।
डॉ. नीरज कुमार के अनुसार, दिमाग की नसों की विद्युत गतिविधि सोडियम पर निर्भर करती है। इसलिए, जब इसमें कमी आती है तो पीड़ित को अचानक दौरे आने शुरू हो सकते हैं। इतना ही नहीं, सोडियम की कमी पानी को दिमाग के सेल्स में खींचता है, जिससे दौरे और बेहोशी की संभावना बढ़ जाती है। अगर किसी व्यक्ति के शरीर में अचानक सोडियम की कमी होती है तो दौरे जल्दी और ज्यादा खतरनाक रूप में आ सकते हैं।
निष्कर्ष
हाइपोनेट्रेमिया यानी खून में सोडियम की कमी एक गंभीर समस्या है, जिसके कारण दौरे पड़ने की समस्या हो सकती है। डॉ. नीरज कुमार का कहना है कि एक न्यूरोलॉजिस्ट के तौर पर मैं यहीं सलाह देता हूं कि हाइपोनेट्रेमिया यानी सोडियम की कमी को कभी भी हल्के में न लें। अगर मरीज को अचानक भ्रम, दौरे या बेहोशी की समस्या हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं और समय पर इस समस्या की पहचान करके अपनी सेहत को बेहतर रखें।
Image Credit: Freepik
FAQ
घर पर सोडियम का स्तर कैसे बढ़ाएं?
सोडियम से भरपूर फूड्स का सेवन आपके शरीर में सोडियम की कमी को पूरा करने में मदद कर सकते हैं। आप नमक वाली हेल्दी चीजों का सेवन कर सकते हैं।कौन सा भारतीय भोजन सोडियम में उच्च है?
पापड़. अचार, सॉस, केचप, नमकीन बिस्कुट आदि भारतीय फूड्स सोडियम से भरपूर होते हैं जो इसकी कमी को पूरा करने में मदद कर सकते हैं।शरीर में सोडियम क्यों घटता है?
शरीर में सोडियम की कमी होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिसमें तरल पदार्थ का असंतुलन, किडनी या दिल से जुडडी की बीमारियां, लिवर सिरोसिस, कुछ दवाओं का साइड इफेक्ट्स आदि शामिल है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Sep 17, 2025 12:13 IST
Published By : कात्यायनी तिवारी