Doctor Verified

तेज सिरदर्द स्ट्रोक के बाद दिमाग में सूजन का हो सकता है संकेत, जानें इस समस्या का क्या है कारण और अन्य लक्षण

लोगों में हार्ट स्ट्रोक का जोखिम काफी ज्यादा बढ़ गया है। कई लोगों को स्ट्रोक आने के बाद दिमाग में सूजन की समस्या भी हो सकती है, आइए जानते है इसके क्या कारण और लक्षण हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
तेज सिरदर्द स्ट्रोक के बाद दिमाग में सूजन का हो सकता है संकेत, जानें इस समस्या का क्या है कारण और अन्य लक्षण


Causes And Symptoms Of Brain Swelling After Stroke: आज के समय में युवाओं में हार्ट स्ट्रोक की समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। कम उम्र में ही हार्ट स्ट्रोक के कारण कई लोगों की जान जा रही है। स्ट्रोक एक गंभीर मेडिकल कंडीशन है, जिसमें दिमाग के किसी हिस्से में ब्लड की सप्लाई अचानक होने बंद हो जाती है, जिससे दिमाग में ब्लीडिंग होने लगती है। अगर समय रहते स्ट्रोक का इलाज न किया जाए तो दिमाग के सेल्स ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की कमी के कारण मरने लगते हैं। स्ट्रोक के बाद कुछ लोगों में एक स्वास्थ्य समस्या होती है, दिमाग में सूजन, जिसे मेडिकल भाषा में सेरेब्रल ईडेमा कहा जाता है। आज के इस लेख में हम CMRI कोलकाता के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. दीप दास (Dr. Deep Das , neurologist - CMRI Kolkata) से जानने की कोशिश करते हैं कि स्ट्रोक के बाद दिमाग में सूजन होने के क्या कारण हैं और इसके क्या लक्षण होते हैं?

स्ट्रोक के बाद दिमाग में सूजन क्यों होती है? - What Causes Brain Swelling After Stroke in Hindi?

न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. दीप दास के अनुसार जब दिमाग के सेल्स ऑक्सीजन की कमी के कारण मरने लगते हैं, तब वह दिमाग में सूजन और फ्लूइड एक्युमुलेशन यानी तरल पदार्थ के जमाव का कारण (dimag me sujan ke karan) बनते हैं। यह सूजन आमतौर पर दो तरीके से होती है-

1. साइटोटॉक्सिक ईडेमा

साइटोटॉक्सिक ईडेमा (Cytotoxic Edema) की स्थिति किसी भी व्यक्ति में स्ट्रोक आने के तुरंत बाद होती है, जब आपके दिमाग के सेल्स ऑक्सीजन की कमी के कारण डैमेज होते हैं तो उनकी झिल्ली खराब होने लगती है। इसी कारण सेल्स में पानी भरने लगता है और उनमें सूजन आने लगती है। यह स्थिति अक्सर दिमाग के टिशू में दबाव बढ़ा देती है।

इसे भी पढ़ें: इंसेफेलाइटिस (दिमाग की सूजन) होने के क्या कारण हैं? डॉक्टर से जानें इसके लक्षण

2. वैसोजनिक ईडेमा (Vasogenic Edema)

वैसोजनिक ईडेमा (Vasogenic Edema) दिमाग में सूजन का दूसरा प्रकार है, जो स्ट्रोक आने के कुछ समय बाद होती है। इस स्थिति में दिमाग की ब्लड-ब्रेन बैरियर (दिमाग की एक सुरक्षित परत, जो मस्तिष्क को ब्लड में मौजूद हानिकारक पदार्थों से बचाती है) डैमेज हो जाती है। इस वजह से ब्लड में मौजूद प्रोटीन और तरह पदार्थ दिमाग के टिशू में लीक होने लगते हैं, जिससे दिमाग में सूजन की समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

अगर समय पर इलाज न मिले, तो यह सूजन दिमाग को ओर ज्यादा डैमेद कर सकती है और जानलेवा हो सकती हैं, क्योंकि यह दोनों ही स्थितियां दिमाग के अंदर दबाव को गलत तरीके से बढ़ा सकती हैं।

brain-swelling-after-stroke-in-hindi-inside

स्ट्रोक के बाद दिमाग में सूजन के लक्षण

न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. दीप दास बताते हैं कि स्ट्रोक आने के बाद दिमाग में सूजन के लक्षण (symptoms of brain swelling after stroke) अक्सर हर व्यक्ति की स्थिति के अनुसार हल्के से गंभीर हो सकते हैं, लेकिन, कुछ लक्षण सामान्य हो सकते हैं, जैसे-

  • अचानक और तेज सिरदर्द होना, दिमाग में बढ़ते दबाव और सूजन का पहला संकेत है।
  • मतली या उल्टी होने की समस्या भी दिमाग में सूजन का संकेत होता है।
  • दिमाग में सूजन होने पर व्यक्ति के मानसिक स्थिति में बदलाव आने लगता है, जिसके कारण वे बातों को समझ नहीं पाते हैं और अजीब व्यवहार करते हैं।
  • दिमाग में सूजन के कारण बढ़ने वाला दबाव अक्सर नींद को प्रभावित करता है, जिस कारण उन्हें नींद न आने की समस्या हो सकती है।
  • दिमाग में दबाव पड़ने के कारण पीड़ित व्यक्ति को दौरे पड़ सकते हैं।
  • इस समस्या में व्यक्ति को डबल विजन की समस्या हो सकती है।
  • इस स्थिति के गंभीर होने पर कई बार व्यक्ति बेहोश भी हो सकता है।
  • अगर व्यक्ति को पहले से कमजोरी या बोलने में समस्या है तो सूजन के कारण ये लक्षण और गंभीर हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: वायरस और बैक्‍टीर‍िया की वजह से हो सकती है दिमाग में सूजन, जानें वायरल और बैक्टीरियल इंसेफेलाइटिस में अंतर

निष्कर्ष

दिमाग में सूजन स्ट्रोक के बाद होने वाली एक गंभीर स्थिति है, इसके लक्षणों की पहचान और समय पर इलाज इस गंभीर बीमारी से बचने का एक मात्र उपाय है। इसलिए, हमें यह समझने की जरूरत है कि स्ट्रोक का इलाज सिर्फ अस्पताल पहुंचने तक काफी नहीं है, बल्कि बाद के लक्षणों को निगरानी और उनका इलाज भी बहुत जरूरी है, ताकि पीड़ित व्यक्ति को किसी भी गंभीर स्थिति से बचाया जा सके।

Image Credit: Freepik 

FAQ

  • ब्रेन स्ट्रोक होने से क्या होता है?

    ब्रेन स्ट्रोक, अक्सर तब होता है, जब दिमाग में ब्लड फ्लो बाधित हो जाता है। इससे दिमाग के टिशू को ऑक्सीजन और पोषक तत्वों नहीं मिल पाते हैं और दिमाग के सेल्स मरने लगते हैं।
  • स्ट्रोक के 5 चेतावनी संकेत क्या हैं?

    स्ट्रोक आने के 5 चेतावनी संकेतों में चेहरे का लकवा मारना, हाथ में कमजोरी होना, बोलने में मुश्किल होना, अचानक सिरदर्द और दिखने में अचानक समस्या होना शामिल है।
  • दिमाग में सूजन आने के क्या कारण होते हैं?

    दिमाग में सूजन होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिसमें इंफेक्शन, चोट और कुछ स्वास्थ्य समस्याएं शामिल हैं। इसके अलावा, वायरल और बैक्टीरियल दोनों तरह के इंफेक्शन दिमाग में सूजन का कारण बनते हैं।

 

 

 

Read Next

बार-बार पॉटी आने के कारण और समाधान

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version


TAGS