Doctor Verified

क्या फ्लैट पैर घुटने को नुकसान पहुंचा सकते हैं? डॉक्टर से जानें

कई लोगों के पैर फ्लैट होते हैं। ऐसे में क्या इसके कारण लोगों को घुटनों से जुड़ी समस्या होने या इनके घुटनों को नुकसान हो सकता है? आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या फ्लैट पैर घुटने को नुकसान पहुंचा सकते हैं? डॉक्टर से जानें


Can Flat Feet Damage The Knee In Hindi: अक्सर कई लोगों के पैर फ्लैट होते हैं। इसके कारण अक्सर लोग पैरों, घुटनों और टखनों में दर्द की समस्या से परेशान रहते हैं, साथ ही, कई बार लोगों को चलने में परेशानी होने और पीठ के निचले हिस्से में दर्द होने जैसी कई परेशानियां हो सकती हैं। लेकिन क्या इसके कारण लोगों के घुटनों को नुकसान हो सकता है। ऐसे में आइए एशियन हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक एवं रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी यूनिट - I के निदेशक एवं प्रमुख डॉ. दीपक कुमार मिश्रा (Dr. Deepak Kumar Mishra, Director & Head – Orthopaedic & Robotic Joint Replacement Surgery Unit - I, Asian Hospital) से जानें क्या फ्लैट पैर घुटने को नुकसान पहुंचा सकते हैं?

क्या फ्लैट फीट के कारण घुटने को नुकसान हो सकता है? - Can Flat Feet Cause Knee Damage?

डॉ. दीपक कुमार मिश्रा के अनुसार, फ्लैट फीट (Flat Feet) यानी जब पैर के तलवे में प्राकृतिक आर्च (arch) नहीं होता और पूरा तलवा जमीन से चिपक जाता है। यह समस्या जन्म से भी हो सकती है या उम्र के साथ विकसित हो सकती है। अक्सर लोग इसे केवल पैर की समस्या मानते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि फ्लैट फीट घुटनों और कमर तक की सेहत को प्रभावित कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: फ्लैट फुट (सपाट पैरों) में टेपिंग करने से मिल सकता है आराम, एक्सपर्ट से सही जानें तरीका

can flat feet damage the knee in hindi 01 (5)

फ्लैट फीट और घुटनों का संबंध - Connection Between Flat Feet And Knees In Hindi

घुटनों और पैरों का स्ट्रक्चर आपस में जुड़ा हुआ है। जब पैरों का आर्च गिर जाता है, तो चलने या दौड़ने के दौरान पैरों का दबाव सही तरीके से डिस्ट्रीब्यूट नहीं होता। इससे घुटनों पर अतिरिक्त दबाव आता है और लंबे समय तक यह घुटनों के दर्द, सूजन या यहां तक कि गठिया (osteoarthritis) जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है।

All Images Credit- Freepik

Read Next

स‍िंगर-एक्‍ट्रेस सेलेना गोमेज को ल्यूपस के कारण हुआ अर्थराइटिस, जानें बीमारी के लक्षण

Disclaimer

TAGS