Can Kidney Problem Cause Knee Pain In Hindi: आजकल बदलती जीवनशैली और खानपान की गलत आदतों के चलते किडनी से जुड़ी समस्याएं आम होती जा रही हैं। ठीक इसी तरह घुटनों में दर्द की समस्या भी ज्यादातर लोगों में देखने को मिल रही है। ऐसे में कई बार लोगों के मन में प्रश्न उठता है कि क्या किडनी की समस्या या बीमारी की वजह से लोगों को घुटनों में दर्द हो सकता है। हालांकि, शारीरिक गतिविधियों में आई कमी की वजह से ज्यादातर कम उम्र के लोगों को भी चलने या घुमने में घुटनों में दर्द महसूस हो सकता है। लेकिन, कई बार यह दर्द आपकी किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। ऐसे में श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट के नेफ्रोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट निदेशक डॉ. राजेश अग्रवाल से जानते हैं कि क्या किडनी की बीमारियों के कारण घुटनों में दर्द हो सकता है?
किडनी की बीमारी और उसके प्रभाव - Kidney Disease Problems In Hindi
किडनी हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो खून को फिल्टर करके टॉक्सिन्स और अतिरिक्त पानी को पेशाब के रूप में बाहर निकालती है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन बनाए रखने, ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने और हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक विटामिन D को सक्रिय करने का कार्य भी करती है। जब किडनी किसी कारणवश ठीक से काम नहीं करती, तो शरीर में टॉक्सिन्स और फ्लूयड इकट्ठा होने लगते हैं। इससे न सिर्फ ब्लड प्रेशर और हृदय पर असर पड़ता है, बल्कि यह हड्डियों, मांसपेशियों और जोड़ों पर भी प्रभाव डाल सकता है।
क्या किडनी की समस्या घुटनों के दर्द से जुड़ी हो सकती है? - Can Kidney Problem Cause Knee Pain In Hindi
एक्सपर्ट्स के मुताबिक किडनी से जुड़ी कुछ स्थितियां या बीमारियां व्यक्ति में घुटनों में दर्द का कारण बन सकती है। आगे जानते हैं इनके बारे में।
गठिया और किडनी की बीमारी
कुछ प्रकार की गठिया जैसे ल्यूपस (Lupus) और रूमेटॉइड आर्थराइटिस न केवल जोड़ों को प्रभावित करते हैं, बल्कि समय के साथ किडनी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। वहीं कुछ किडनी की बीमारी के कारण गठिया जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
यूरीमिक आर्थराइटिस (Uremic Arthritis)
किडनी फेल होने पर शरीर में यूरिया और अन्य टॉक्सिन्स जमा हो जाते हैं, जिससे यूरीमिक आर्थराइटिस नामक स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसमें जोड़ों में सूजन, दर्द और जकड़न होती है।
हड्डियों की कमजोरी और दर्द
किडनी की बीमारी के कारण शरीर में कैल्शियम और फॉस्फेट का संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। यह हड्डियों और जोड़ों में दर्द का कारण बन सकता है।
गाउट (Gout)
गाउट एक प्रकार का गठिया है जो शरीर में यूरिक एसिड के अधिक बनने और उसके जोड़ों में जमा होने से होता है। किडनी अगर यूरिक एसिड को सही से बाहर नहीं निकाल पाए, तो यह गाउट का कारण बनता है, जिससे घुटनों सहित अन्य जोड़ों में तेज दर्द और सूजन हो सकती है।
मेडिसिन का प्रभाव
किडनी की बीमारी के इलाज में ली जाने वाली कुछ दवाएं भी मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द का कारण बन सकती हैं। लंबे समय तक NSAIDs (Non-Steroidal Anti-Inflammatory Drugs) का प्रयोग किडनी और जोड़ों दोनों पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।
घुटनों के दर्द में व्यक्ति को कब किडनी की जांच करवानी चाहिए?
अगर आपको आगे बताए लक्षणों के साथ घुटनों में दर्द हो रहा है, तो यह संकेत हो सकते हैं कि आपको किडनी की जांच करवानी चाहिए।
- घुटनों में लगातार दर्द और सूजन
- बार-बार थकान महसूस होना
- मांसपेशियों में कमजोरी या जकड़न
- पेशाब की मात्रा में बदलाव (बहुत कम या अधिक)
- पेशाब में झाग, खून या बदबू आना
- भूख में कमी और उल्टी जैसा महसूस होना
इसे भी पढ़ें: किडनी को रिपेयर करने में मदद करते हैं ये ये 5 फूड्स, जानें एक्सपर्ट से
किडनी की समस्याएं सिर्फ पेशाब या ब्लडप्रेशर तक सीमित नहीं रहतीं, यह शरीर के कई हिस्सों को प्रभावित कर सकती हैं, जिनमें घुटने और अन्य जोड़ शामिल हैं। अगर आपको बार-बार घुटनों में दर्द होता है और इसके साथ अन्य लक्षण भी हैं, तो किडनी की जांच करवाना एक समझदारी भरा कदम हो सकता है। सही समय पर पहचान और इलाज से न केवल घुटनों का दर्द कम किया जा सकता है, बल्कि किडनी की सेहत को भी बेहतर बनाए रखा जा सकता है।