Can Genetic Reasons Cause Varicose Veins In Hindi: अक्सर कई लोग वैरिकोज वेन्स की समस्याओं से परेशान रहते हैं। इसके कारण लोगों को पैरों में जालेदार नीले या बैंगनी रंग की नसें दिखने लगती हैं। इसके कारण लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आइए आकाश हेल्थकेयर के रेडियोडायग्नोसिस और इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी के निदेशक डॉ. मीनल चौधरी (Dr. Meinal Chaudhry, Director- Radiodiagnosis and Interventional Radiology, Aakash Healthcare) और आकाश हेल्थकेयर के सीनियर कंसल्टेंट एवं चीफ इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी के डॉ. अभिषेक बंसल (Dr. Abhishek Bansal, Senior Consultant & Chief Interventional Radiology, Aakash Healthcare) से जानें क्या जेनेटिक कारणों से भी वैरिकोज वेन्स की समस्या हो सकती है?
क्या जेनेटिक से वैरिकोज वेन्स की समस्या हो सकती है? - Can Genetics Cause Varicose Veins?
डॉ. मीनल चौधरी के अनुसार, वैरिकोज वेन्स बच्चों और किशोरों में बहुत कम देखने को मिलती है, लेकिन जिन परिवारों में यह समस्या पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है, वहां शुरुआती उम्र से ही जीवनशैली पर ध्यान देना ज़रूरी है। नियमित शारीरिक गतिविधियां बच्चों को भविष्य में इस समस्या से बचा सकती हैं।
वहीं, डॉ. अभिषेक बंसल बताते हैं, “वैरिकोज़ वेन्स का सबसे बड़ा रिस्क फैक्टर फैमिली हिस्ट्री है। अगर आपके माता-पिता या नज़दीकी रिश्तेदार को यह समस्या रही है, तो आपके इसमें ग्रसित होने की संभावना लगभग दोगुनी हो जाती है। इसका कारण यह है कि कुछ लोगों में जन्म से ही नसों की दीवारें और वाल्व कमजोर होते हैं, जो समय के साथ खून को सही तरीके से पंप नहीं कर पाते।
All Images Credit- Freepik