Doctor Verified

दिल की समस्याएं आपकी आवाज को प्रभावित करती हैं? जानें इस पर क्या है डॉक्टर की राय

हार्ट एक ऐसा अंग है जिसका तार शरीर के हर हिस्से से जुड़ा हुआ है। ऐसे में इसके कामकाज में गड़बड़ी आना कैसे आपकी आवाज बदल सकता है, जानते हैं इस बारे में डॉक्टर से।
  • SHARE
  • FOLLOW
दिल की समस्याएं आपकी आवाज को प्रभावित करती हैं? जानें इस पर क्या है डॉक्टर की राय


हमारे दिल के काम काज का असर असर पूरे शरीर पर दिखता है। अगर हमारा दिल बीमार है, तो शरीर के कई अंग बीमार पड़ सकते हैं। लेकिन, आज हम जिस बारे में बात कर रहे हैं वो है हमारी आवाज। दरअसल, आवाज में बदलाव भी दिल की बीमारी का संकेत हो सकता है। अगर आपको कोई भी दिल से जुड़ी समस्या है तो इसका आपकी आवाज पर असर पड़ सकता हैहालांकि, यह स्थिति दुर्लभ है लेकिन, इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने Dr. Nidhin Mohan, Consultant, Internal Medicine से बात की।

दिल की समस्याएं आपकी आवाज को प्रभावित करती हैं?

डॉ. निधिन मोहन बताते हैं कि हृदय संबंधी समस्याओं के कारण कुछ मामलों में आवाज में बदलाव आ सकता है, खासकर हृदय गति रुकने के मामलों में। यह तब महसूस हो सकते हैं जब व्यक्ति सीढ़ियां चढ़े या कोई मेहनत वाला काम करे। ऐसे में उनकी आवाज थोड़ी धीमी हो सकती है या शायद बहुत स्पष्ट रूप से समझ में न आने वाली हो सकती है क्योंकि सांस फूलने या हृदय गति रुकने से जुड़ी सांस लेने में कठिनाई होती है। यह एक बहुत आम कारण है।

heart_health_voice

इसके अलावा, कुछ दुर्लभ कारण ऐसे भी हैं जिनमें हृदय के कुछ कक्षों जिसे हम हार्ट चेंबर करते हैं में उनमें लेफ्ट आर्टरी में सूजन आ जाती है या कहें कि वो बड़ा हो जाता है। ये दुर्लभ हैं और बायां अटरिया के बढ़ने के कारण वोकल कॉर्ड को प्रभावित करने वाली तंत्रिका पर दबाव पड़ सकता है। लेकिन यह एक बहुत ही दुर्लभ कारण है, कुछ ही मामलों में ऐसा देखा जाता है।

इसे भी पढ़ें: सर्दी-खांसी के दौरान होती है सांस लेने में कठिनाई? बचाव के ल‍िए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

दिल की किन बीमारियों में यह स्थिति ज्यादा देखी जाती है?

लेफ्ट आर्टरी की सूजन के अलावा ज्यादा आम कारण दिल का दौरा पड़ना होगा, जहां इसकी वजह से सांस लेने में थोड़ी तकलीफ होती है और कुल मिलाकर बोलने के दौरान थोड़ा तनाव या बोलने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा कुछ अन्य स्थितियों में भी आपको आवाज में यह बदलाव दिख सकते हैं। जैसे कि

  • -पल्मोनरी हाइपरटेंशन जिसमें फेफड़ों में ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और इसकी वजह से हमारी आवाज प्रभावित हो जाती है।
  • -Aortic aneurysms जिसमें महाधमनी यानी एरोटा (aorta), शरीर की सबसे बड़ी रक्त वाहिका में उभार या सूजन आ जाता है। यह तब होता है जब महाधमनी की दीवार का एक कमजोर हिस्सा रक्तचाप के कारण बाहर की ओर फूल जाता है।
  • -फैला हुआ बायां अर्टेरियम (Dilated left atrium) भी कई बार आपकी आवाज को प्रभावित कर सकता है।
  • -पेरिकार्डियल इफ्यूजन की स्थिति में दिल के चारों ओर की थैली जिसे पेरिकार्डियम कहते हैं इसमें अतिरिक्त तरल पदार्थ का जमा हो जाता है जिससे आवाज में बदलाव आ सकता है।

इसे भी पढ़ें: बुजुर्गों को ज्यादा होती है पल्मोनरी हाइपरटेंशन की समस्या, जानें इस बीमारी के कारण और इलाज

इसके अलावा वोकल कॉर्ड एडिमा (Vocal Cord Edema) की वजह से भी आपको यह समस्या हो सकती है। इतना ही नहीं, हृदय की स्थितियां तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर सकती हैं, जिससे आवाज में भी बदलाव आ सकता है। इसलिए आपको अपने दिल के काम काज पर ध्यान देते हुए इससे जुड़े किसी भी प्रकार के बदलाव को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

अगर आपकी सांस फूल रही है या फिर आप गाना नहीं गा पा रहे हैं और आपको लग रहा है क बोलते समय दिल और फेफड़े पर ज्यादा प्रेशर पड़ रहा है तो आपको इस स्थिति को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। तुरंत जाकर अपने डॉक्टर को दिखाएं और जरूरी हार्ट चेकअप करवाएं।

FAQ

  • हार्ट को हेल्दी कैसे बनाएं?

    हार्ट को हेल्दी रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपनी डाइट को हेल्दी रखें और फैट वाली चीजों को कम खाएं। इसके अलावा आप रोजाना आप 40 मिनट एक्सरसाइज जरूर करें।
  • कैसे पता करें कि दिल स्वस्थ है?

    सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, बोलने में हांफना और पैरों में सूजन इस बात का संकेत हो सकते हैं कि आपको दिल से जुड़ी कोई बीमारी है। अगर आपको यह सब नहीं महसूस होता तो इसका मतलब है कि आपका दिल हेल्दी है।
  • हार्ट की जांच कैसे होती है?

    हार्ट कितना सेहतमंद है इसके लिए कई जांच किए जाते हैं। जैसे कि इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG), इकोकार्डियोग्राम (Echocardiogram), कोलेस्ट्रॉल चेक करने के लिए ब्लड टेस्ट, स्ट्रेस टेस्ट और कोरोनरी एंजियोग्राफी आदि।

 

 

 

Read Next

दिल के मरीज पिएं इस घास की चाय, फायदे इतने कि छोड़ देंगे आप ग्रीन और ब्लैक टी!

Disclaimer

TAGS