Heart Attack Mein Kahan Dard Hota Hai In Hindi: अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण ज्यादातर लोग स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके कारण कई बार हार्ट के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर होता है, कई बार लोगों को हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके पहले कई बार लोगों को शरीर में गंभीर दर्द होने की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आइए एनआईटी फरीदाबाद में स्थित संत भगत सिंह महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज (Dr. Sudhir Kumar Bhardwaj, General Physician, Sant Bhagat Singh Maharaj Charitable Hospital, NIT Faridabad) से जानें हार्ट अटैक के कारण शरीर में 6 दर्द हो सकते हैं?
हार्ट अटैक के कारण शरीर में होने वाले दर्द - Body Pain Due To Heart Attack In Hindi
सीने में दर्द की समस्या
हार्ट अटैक या दिल का दौरा पड़ने से पहले लोगों को सीने में तेज दर्द होने की समस्या हो सकती है। यह दर्द सीने के बीच में या बाई ओर होता है, जिसके कारण लोगों को जकड़न होने, दबाव होने, भारीपन होने, जलन होने और बेचैनी महसूस हो सकती है। दिल का दौरा पड़ने के दौरान हल्का दर्द होने या असहज दबाव महसूस होता है, यह समय के साथ धीरे-धीरे बढ़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: महिला या पुरुष! किसे और क्यों होता है ज्यादा हार्ट अटैक का खतरा?
गर्दन, गले या जबड़े में दर्द होना
हार्ट से जुड़ी गंभीर समस्या होने पर लोगों को गर्दन, जबड़े या गले जैसे एरिया में दर्द हो सकता है। इसके कारण लोगों को जबड़े में दर्द होने, गले में बेचैनी होने, जकड़न होने, दबाव होने, गले में खराश होने, स्ट्रेस होने, सांस लेने में परेशानी होने, पसीना आने या दर्द होने की समस्या हो सकती है।
बाएं हाथ में दर्द होने
हार्ट के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या होने पर लोगों को बाएं हाथों में या सीने में बाईं तरह दर्द होता है। यह हार्ट अटैक के प्रमुख लक्षणों में से एक है। इसके कारण कंधे और बांह तक दर्द होने, भारीपन होने और सुन्नपन होने जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: हार्ट अटैक आने के मुख्य कारण क्या होते हैं? डॉक्टर से जानें
पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द
कुछ लोगों को हार्ट से जुड़ी समस्याओं के कारण पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होने की समस्या होती है। इसके कारण लोगों को जलन होने, पेट फूलने, मतली और भारीपन महसूस होने की समस्या हो सकती है। ऐसे में लंबे समय तक ऐसा महसूस होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द
हार्ट अटैक की समस्या में लोगों को पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द होने की समस्या हो सकती है। इसके कारण लोगों को तेज दर्द, जलन और दबाव होने जैसा महसूस होता है। इसके कारण मांसपेशियों में खिंचाव महसूस होता है।
कंधे का दर्द
हार्ट अटैक से पहले लोगों को बाएं कंधे में दर्द होता है, जो इसका एक गंभीर संकेत है। इनको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इसके कारण लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर हो सकता है। हार्ट से जुड़ी समस्या होने पर लोगों को कंधे में हल्का दर्द, मांसपेशियों में और जोड़ों में दर्द होने की समस्याएं होती हैं। इसके कारण कई बार पसीना आने, मतली होने जैसी समस्याएं भी होती हैं।
निष्कर्ष
हार्ट अटैक की समस्या से पहले लोगों को कंधे में दर्द होने, पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द होने, पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होने, बाएं हाथ में दर्द होने, सीने में दर्द, बैचेनी होने, गर्दन, जबड़े और गले में दर्द महसूस होता है। इसके कारण स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें। हार्ट में दर्द होने या स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य गंभीर समस्याएं होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इसके अलावा, हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करते हुए नियमित रूप से एक्सरसाइज करें और पोषक तत्वों से युक्त नट्स, सीड्से, सब्जियां, फल और साबुत अनाज जैसे हेल्दी फूड्स को खाएं।
All Images Credit- Freepik
FAQ
हार्ट अटैक से पहले शरीर क्या संकेत देता है?
हार्ट अटैक की समस्या होने पर बेचैनी होने, बाहों, गर्दन, कंधों, पीठ और जबड़े में दर्द होने, पसीना आने, बेहोशी होने, सांस लेने में परेशानी होने, सीने में दर्द होने, चक्कर आने और पेट के खराब होने की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।हार्ट अटैक से बचने के उपाय?
हार्ट अटैक से बचने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करना बेहद जरूरी है। इसके लिए नियमित रूप से 30 मिनट की एक्सरसाइज करें, स्ट्रेस को कम करने, अल्कोहल या स्मोकिंग का सेवन करने से बचें, पोषक तत्वों से युक्त फूड्स को खाएं और टाइम-टाइम पर हेल्थ चेकअप कराएं। इससे स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने में मदद मिलती है।हार्ट पेशेंट के लिए सबसे अच्छा खाना क्या है?
हार्ट से जुड़ी समस्याओं से बचाव करने और हार्ट को हेल्दी रखने के लिए डाइट में हेल्दी फैट्स, प्रोटीन और फाइबर जैसे पोषक तत्वों से युक्त नट्स, सीड्स, साबुत अनाज, फल सब्जियों, अंडे और मछली जैसे फूड्स को डाइट में शामिल करें। इनसे स्वास्थ्य बेहतर रहता है।