आजकल लोगों की लाइफस्टाइल जैसी है दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। हर इंसान हाई कोलेस्ट्रॉल के बढ़ते मामलों से परेशान है। दरअसल, कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना ब्लड वेसेल्स के ब्लॉकेज की समस्या को बढ़ा सकता है। इससे हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ता है। ऐसे में डाइट में छोटा सा बदलाव भी आपको कई बीमारियों से बचा सकता है। जैसे कि बात करें कि लेमनग्रास टी की तो इसका सेवन कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद (lemongrass tea benefits) कर सकता है। लेकिन, कैसे? दिल की सेहत के लिए इसके क्या फायदे हैं। जानते हैं इस बारे में विस्तार से Suparna Mukherjee, Clinical Nutrition & Dietetics, Narayana Health City, Bengaluru से।
दिल के मरीजों के लिए लेमनग्रास की चाय पीने के फायदे-Dil ke liye lemongrass tea benefits in hindi
सुपर्णा मुखर्जी बताती हैं कि लेमनग्रास की खुशबू से ही आपका मन खुश हो सकता है और आपको रिफ्रेशिंग महसूस हो सकता है। इसमें कई ऐसे बायोएक्टिव गुण हैं जो कि दिल की सेहत को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। हृदय रोगियों के लिए लेमनग्रास चाय के कई संभावित लाभ हैं, लेकिन इसे नियमित दिनचर्या में शामिल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना जरूरी है। यह उन लोगों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है जिन्हें पहले से ही हृदय संबंधी समस्याएं हैं या जो दवाएं ले रहे हैं।
ब्लड प्रेशर कम करने में मददगार
लेमनग्रास में सिट्रल (citral) जैसे यौगिक होते हैं, जो रक्तचाप को कम करने में मदद कर सकते हैं। अध्ययनों से पता चला है कि इसका रक्त वाहिकाओं को आराम देने वाला प्रभाव हो सकता है यानी यह ब्लड वेसेल्स को चौड़ा करने में मदद करता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है और हृदय पर दबाव कम होता है। इसके मूत्रवर्धक गुण शरीर से अतिरिक्त सोडियम और तरल पदार्थों को बाहर निकालने में भी मदद करते हैं, जिससे ब्लड प्रेशर हेल्दी रहता है।
इसे भी पढ़ें: क्या ब्रेस्टफीडिंग में लेमनग्रास की चाय पीना सुरक्षित होता है? एक्सपर्ट से जानें
कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में मददगार
शोध बताते हैं कि लेमनग्रास खराब एलडीएल कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स के स्तर को कम करने में मदद कर सकता है। चाय में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट मुक्त कणों से लड़ते हैं और फैट कोशिकाओं के ऑक्सीकरण को रोकते हैं, जो धमनियों में प्लाक के निर्माण में योगदान कर सकते हैं। तो जब आपकी धमनियां साफ रहती हैं तो ब्लड प्रेशर हेल्दी रहता है और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
एंटीऑक्सीडेंट और सूजनरोधी गुणों से भरपूर
लेमनग्रास क्लोरोजेनिक एसिड और क्वेरसेटिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो ऑक्सीडेटिव तनाव और सूजन से लड़ने में मदद करते हैं। पुरानी सूजन विभिन्न हृदय स्थितियों के लिए एक जोखिम की तरह है, इसलिए लेमनग्रास टी पीना इस सूजन को कम करने के साथ आपके ब्लड वेसेल्स को हेल्दी रखने में मदद कर सकती है।
तनाव और चिंता में कमी
लेमनग्रास की शांत सुगंध, चिंता और तनाव को कम करने के लिए जानी जाती है, जो हृदय स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाले कारक हैं। एक कप गर्म लेमनग्रास टी पीना आपको रिलैक्स कर सकता है और आराम महसूस करा सकता है। इसके अलावा आपका बीपी भी सही रहता है।
इसे भी पढ़ें: नारियल पानी या नींबू पानी: हाई ब्लड प्रेशर में क्या ज्यादा फायदेमंद है? जानें एक्सपर्ट से
इन बातों का रखें ध्यान
हालांकि, लेमनग्रास चाय हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, लेकिन हाई बीपी और रक्त पतला करने वाली दवाओं सहित दवाओं के साथ रिएक्ट कर सकता है। इसके अलावा लेमनग्रास मूत्रवर्धक होने के कारण, पेशाब की मात्रा बढ़ा सकता है। यह गुर्दे की बीमारी वाले लोगों या डॉक्टर द्वारा निर्धारित मूत्रवर्धक लेने वालों के लिए चिंता का विषय हो सकता है। बेहतर होगा कि आप कम मात्रा से शुरुआत करें और किसी भी प्रकार के नुकसान पर नजर रखें। संभावित नुकसानों से बचने के लिए किसी भी हर्बल सप्लीमेंट के बारे में अपने डॉक्टर से चर्चा जरूर करें। यूंही अपने मन से किसी भी चीज को लेने से बचें।
FAQ
लेमन ग्रास का उपयोग कैसे करें?
लेमन ग्रास का उपयोग आप तरह-तरह की चीजों में कर सकते हैं। जैसे कि आप लेमनग्रास को नारियल तेल में पकाकर इस तेल को अपने बालों में लगा सकते हैं या सिर दर्द में लगा सकते हैं। आप लेमन ग्रास की चाय बनाकर पी सकते हैं या फिर लेमन ग्रास का फेस पैक आदि के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।लेमन ग्रास की चाय कब पीनी चाहिए?
लेमन ग्रास की चाय आप सुबह पी सकते हैं जो कि आपके लिए काफी रिलैक्सिंग और पाचन संबंधी समस्याओं को कम करने वाला हो सकता है। इसके अलावा अगर आप रात में नींद नहीं आती है और ऑफिस से आने के बाद तनाव होता है तो आप शाम को लेमन ग्रास की चाय पी सकते हैं।लेमनग्रास की चाय कैसे बनाई जाती है?
लेमनग्रास की चाय बनाने के लिए 2 कप पानी में लेमन ग्रास के पत्तों को डालकर अच्छी तरह से खौलाएं। आप चाहे तो इसमें इलायची भी डाल सकते हैं। इसके बाद इसे छान लें और इसमें शहद मिलाकर पी लें। किसी भी तरह से बनाएं यह चाय फायदेमंद है।