Can Wearing Fur Clothes Cause Skin Allergies: सर्दियों में ठंड से बचने के लिए अक्सर लोग ऊनी स्वेटर या जैकेट पहनते हैं। लेकिन, आजकल नए-नए डिजाइन और फैब्रिक मार्केट में मौजूद हैं। आजकल फर वाले कपड़े भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। लेकिन, फर वाले कपड़े पहनने से कई लोगों को स्किन एलर्जी भी हो सकती है। कुछ लोगों को फर वाले कपड़े पहनने से त्वचा पर रैशेज और खुजली होने लगती है। लेकिन क्या वाकई फर वाले कपड़ने पहनने से स्किन एलर्जी हो सकती है? आइए, जानते हैं-
क्या फर वाले कपड़े पहनने से स्किन एलर्जी हो सकती है?- Can Wearing Fur Clothes Cause Skin Allergies in Hindi
जी हां, फर वाले कपड़े पहनने से कुछ लोगों को स्किन एलर्जी हो सकती है। इसलिए जिन लोगों की स्किन बेहद सेंसिटिव है, उन्हें फर वाले कपड़े पहनने से बचना चाहिए। सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को फर कपड़े पहनने से त्वचा पर रैशेज हो सकते हैं। इससे रेडनेस, इरिटेशन और खुजली जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- स्किन एलर्जी होने पर किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए? जानें एक्सपर्ट से
फर वाले कपड़े पहनने से एलर्जी क्यों होती है?
- कुछ लोगों की त्वचा फर फैब्रिक को लेकर काफी सेंसिटिव होती है। इससे त्वचा पर जलन और खुजली हो सकती है। फर वाले कपड़े पहनने से त्वचा पर फोड़े-फुंसियां और रैशेज हो सकते हैं। यानी कुछ लोगों के लिए फर वाले कपड़े पहनने से एलर्जी की प्रतिक्रिया उत्पन्न हो सकती है।
- दरअसल, फर वाले कपड़ों में छोटे-छोटे बाल होते हैं, जो एलर्जी की प्रतिक्रिया कर सकते हैं। कपड़ों पर लगे बाल स्किन सेंसिटिविटी को बढ़ा सकते हैं।
- फर वाले कपड़े बनाने के लिए कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल भी किया जाता है। ये केमिकल्स भी त्वचा पर एलर्जी पैदा कर सकते हैं।
अगर आपको भी फर वाले कपड़े पहनने से जलन, खुजली और रैशेज जैसी समस्याएं होती हैं, तो एक बार डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें। वहीं, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो फर वाले कपड़े पहनने से परहेज ही करें।