Doctor Verified

शरीर में पानी की कमी को न करें नजरअंदाज, सर्दि‍यों में हो सकती हैं ये 7 समस्‍याएं

सर्दियों में डिहाइड्रेशन से त्वचा, पाचन, बालों और इम्यून सिस्टम पर असर पड़ता है। नियमित पानी, सूप और हर्बल चाय से समस्याओं को रोक सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
शरीर में पानी की कमी को न करें नजरअंदाज, सर्दि‍यों में हो सकती हैं ये 7 समस्‍याएं

सर्दियों में ठंड के कारण प्यास कम लगती है, लेकिन यह शरीर में डिहाइड्रेशन का कारण बन सकती है। डिहाइड्रेशन केवल गर्मियों की समस्या नहीं है, सर्दियों में भी शरीर को पर्याप्त मात्रा में पानी और तरल पदार्थों की जरूरत होती है। ठंड के मौसम में लोग कम पानी पीते हैं, जिससे शरीर की कई जरूरी प्रक्रियाओं पर बुरा असर पड़ता है। डिहाइड्रेशन का असर त्वचा, बालों, पाचन तंत्र और इम्यून सिस्टम पर साफ दिखाई देता है। सर्दियों में हवा शुष्क हो जाती है, जिससे त्वचा रूखी और फटी हुई महसूस होती है। इसके अलावा, यह थकान, चक्कर आना और जोड़ों के दर्द जैसी समस्याओं को भी बढ़ा सकता है। इस लेख में, हम सर्दियों में डिहाइड्रेशन से होने वाली 7 समस्याओं पर बात करेंगे। साथ ही, इन समस्याओं को रोकने और शरीर को हाइड्रेटेड रखने के उपाय भी बताएंगे। सही आदतें अपनाकर और शरीर को पर्याप्त तरल पदार्थ देकर न केवल इन समस्याओं से बचा जा सकता है, बल्कि सर्दियों के मौसम का आनंद भी उठाया जा सकता है। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

1. त्वचा से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं- Dehydration Cause Skin Problems in Winters

सर्दियों में पानी की कमी के कारण त्वचा शुष्क हो जाती है। इससे खुजली, त्‍वचा में रेडनेस और फटी त्वचा की समस्या हो सकती है। इस समस्‍या से बचने के ल‍िए पर्याप्त पानी पीना चाह‍िए और मॉइश्चराइजर का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए।

इसे भी पढ़ें- बार-बार सिरदर्द होना हो सकता है साइलेंट डिहाइड्रेशन का संकेत, जानें पानी की कमी कैसे पूरी करें?

2. पाचन संबंध‍ित समस्याएं हो सकती हैं- Dehydration Cause Digestive Issues

डिहाइड्रेशन के कारण पाचन तंत्र धीमा हो जाता है, जिससे कब्ज, पेट दर्द और गैस की समस्या होती है। गुनगुना पानी और फाइबर युक्त भोजन करने से पाचन तंत्र बेहतर हो सकता है।

3. बालों की समस्याएं हो सकती हैं- Dehydration Cause Hair Issues

सर्दियों में पानी की कमी से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। स्कैल्प ड्राई हो सकता है, जिससे डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। डैंड्रफ के लक्षणों से बचने के ल‍िए पर्याप्त पानी पीने की आदत बनाएं और सर्दि‍यों में गुनगुने तेल से स्‍कैल्‍प और बालों की माल‍िश करना न भूलें।

4. थकान और कमजोरी हो जाती है- Fatigue and Weakness

dehydration-side-effects

डिहाइड्रेशन से शरीर की एनर्जी कम हो जाती है, जिससे थकान महसूस होती है। दिनभर में पर्याप्त तरल पदार्थ लें और इलेक्ट्रोलाइट्स का सेवन करें। इसके अलावा आप चाय या कॉफी जैसे कैफीन युक्‍त पेय पदार्थों का सेवन कम से कम करें।

5. इम्यून सिस्टम कमजोर होना- Weak Immunity

पानी की कमी शरीर के इम्यून सिस्टम को कमजोर कर सकती है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। गर्म सूप और हर्बल चाय जैसे तरल पदार्थों का सेवन करें। सर्द‍ियों के द‍िनों में अदरक या तुलसी की चाय का सेवन कर सकते हैं।

6. जोड़ों में दर्द हो सकता है- Dehydration Cause Joint Pain

डिहाइड्रेशन के कारण जोड़ों में लुब्रिकेशन कम हो जाता है, जिससे दर्द और अकड़न महसूस होती है। हड्डियों और जोड़ों को हेल्दी रखने के लिए हाइड्रेशन जरूरी है। शरीर को हाइड्रेट रखना चाहते हैं, तो पानी, सूप, हर्बल ड्र‍ि‍ंक्‍स का सेवन करते रहें।

7. सिर दर्द और चक्कर आ सकता है- Headache and Dizziness

सर्दियों में कम पानी पीने से ब्‍लड सर्कुलेशन पर बुरा असर पड़ता है, जिससे सिर दर्द और चक्कर आने की समस्या होती है। नियमित अंतराल पर पानी पीने से इस समस्या को रोका जा सकता है।

सर्दियों में डिहाइड्रेशन से बचने के लिए नियमित रूप से पानी पीना, सूप और हर्बल चाय का सेवन करना और संतुलित आहार लेना बेहद जरूरी है। इन छोटी-छोटी आदतों से आप डिहाइड्रेशन की समस्याओं को दूर कर सकते हैं और ठंड के मौसम को एंजॉय कर सकते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करने चाहिए ये 5 काम, सेहत को होगा नुकसान

Disclaimer