Expert

क्या सौंफ के पानी से दस्त हो सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें

सौंफ और इसके पानी में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसका सेवन करने से स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं। लेकिन क्या इसके पानी का सेवन करने से लूज मोशन की समस्या हो सकती है। आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सौंफ के पानी से दस्त हो सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें


Can Fennel Seed Water Cause Diarrhea In Hindi: भारतीय मसालों में से एक सौंफ का इस्तेमाल खाना पकाने के लिए किया जाता है। इसमें विटामिन-ए, सी और फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, साथ ही, इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं। इसके पानी का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं। लेकिन कई बार लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या सौंफ के पानी को पीने से पेट खराब होने या इससे जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में आइए जयपुर में स्थित Angelcare-A Nutrition and Wellness Center की निदेशक, डाइटिशियन एवं न्यूट्रिशनिस्ट अर्चना जैन (Archana Jain, Dietitian and Nutritionist, Director, Angelcare-A Nutrition and Wellness Center, Jaipur) से जानें क्या सौंफ का पानी पीने से दस्त की समस्या हो सकती है?

क्या सौंफ का पानी पीने से दस्त हो सकते हैं? - Can Drinking Fennel Seed Water Cause Diarrhea?

डाइटिशियन एवं न्यूट्रिशनिस्ट अर्चना जैन के अनुसार, सौंफ में अच्छी मात्रा में फाइबर होता है। इसके पानी का सेवन करने से पाचन को दुरुस्त रखने में मदद मिलती है। लेकिन इसका अधिक सेवन करने के कारण लोगों को दस्त होने या पेट खराब होने, पेट दर्द होने मतली होने, उल्टी होने और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती है।

अधिक सेवन से बचें

सौंफ के पानी का अधिक सेवन करने से लोगों को पाचन तंत्र में परेशानी होने, मल के नरम होने, हल्की ऐंठन होने और दस्त की समस्या के बढ़ने की समस्या हो सकती है। ऐसे में इसके अधिक सेवन से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: क्या बच्चों के लिए सौंफ का पानी पीना सेफ होता है? एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे-नुकसान

can fennel seed water cause diarrhea in hindi 1

एलर्जी के कारण

कई बार लोगों को सौंफ या इसके पानी से एलर्जी हो सकती है। इसके कारण लोगों को उल्टी, मतली, दस्त होने, पेट में दर्द होने, त्वचा में रेशैज होने की समस्या हो सकती है। ऐसे में एलर्जी की समस्या महसूस होने पर इसके सेवन से बचें।

इसे भी पढ़ें: पाचन से जुड़ी समस्या होने पर पिएं इन 5 दालों का पानी, एक्सपर्ट से जानें फायदे

सावधानियां

- सौंफ के पानी का अधिक सेवन करने से बचें
- धीरे-धीरे शुरु करें, एकदम से सौंफ के पानी का सेवन करने से बचें
- एलर्जी होने पर सौंफ के पानी का सेवन करने से बचें

निष्कर्ष

सौंफ के पानी का अधिक सेवन करने से लोगों को पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं। इसके कारण लोगों को हल्की ऐंठन होने, दस्त होने, मल के नरम होने, उल्टी, मतली, पेट में दर्द और त्वचा में एलर्जी होने की समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में इसका सेवन सीमित मात्रा में करें। कोई भी परेशानी होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें और एलर्जी होने पर इसका सेवन करने से बचें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

क्या ग्रीन टी पीने से माइग्रेन के दौरे कम होते हैं? जानें एक्सपर्ट की राय

Disclaimer

TAGS