खराब पाचन में कौन सी दाल का पानी पिएं - Which Dal Water Should Be Drunk In Case Of Poor Digestion In Hindi
हरी मूंग दाल का पानी
-1751175896100.jpg)
मसूर दाल का पानी
पीली मूंग दाल का पानी पिएं
पीली मूंग दाल में अच्छी मात्रा में प्रोटीन, फाइबर, जिंक, मैग्नीशियम, पोटैशियम और फोलेट जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। इनका सेवन करने से पाचन तंत्र को दुरुस्त करने, अपच, कब्ज और गैस जैसी समस्या से राहत देने, साथ ही, इससे बाउल मूवमेंट को बढ़ावा देने में भी मदद मिलती है। इसके अलावा, इसका पानी पीने से शरीर को एनर्जी देने, कमजोरी या थकान को दूर करने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: घर में प्रोटीन से भरपूर दाल और आंवला से बनाएं ये टेस्टी सूप, जानें रेसिपी और फायदे
चना दाल का पानी पिएं
चना दाल में डायटरी फाइबर होता है। ऐसे में इसका सेवन करने से पाचन तंत्र को साफ करने, गैस, ब्लोटिंग और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है, लेकिन इसको पचने में ज्यादा समय लगता है। ऐसे में इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए।
लोबिया का पानी पिएं
लोबिया में भरपूर मात्रा में फाइबर और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व होते हैं। ऐसे में इसके पानी का सेवन करने से मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मदद मिलती है, साथ ही, इससे पाचन प्रक्रिया को बेहतर करने, कब्ज, गैस और अपच जैसी समस्याओं से राहत देने में भी मदद मिलती है। ध्यान रहे, इसका सेवन सीमित मात्रा में करें, इनका अधिक सेवन करने से पाचन की समस्याएं बढ़ भी सकती हैं।
निष्कर्ष
अनहेल्दी खानपान और कई अन्य समस्याओं के कारण लोगों को पाचन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में पाचन से जुड़ी समस्याओं से राहत के लिए पोषक तत्वों से भरपूर हरी मूंग दाल, मसूर दाल, पीली मूंग दाल, लोबिया और चना दाल जैसी दालों के पानी का सेवन किया जा सकता है। ध्यान रहे, किसी भी दाल से एलर्जी होने पर इसका सेवन करने से बचना चाहिए। इसके अलावा, इनका सेवन सीमित मात्रा में करें। ध्यान रहे, पाचन से जुड़ी अधिक समस्या महसूस होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
FAQ
पाचन शक्ति कमजोर होने के लक्षण क्या हैं?
पाचन शक्ति के कमजोर होने पर लोगों को गैस होने, अपच, दस्त होने, ब्लोटिंग होने, उल्टी होने, मतली होने, कब्ज की समस्या होने, सीने में जलन होने, नींद की कमी होने, थकान होने, पेट खराब होने और त्वचा से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।पाचन शक्ति कमजोर हो तो क्या खाना चाहिए?
पाचन शक्ति के कमजोर होने पर लोगों को साबुत अनाज, दाल और सोयाबीन जैसे फाइबर युक्त फूड्स को डाइट में शामिल करना चाहिए, साथ ही, खाने को अच्छे से चबा-चबाकर खाएं और दही-छाछ को भी डाइट में शामिल करें। जिससे पाचन शक्ति को मजबूती देने और पाचन तंत्र को दुरुस्त करने में मदद मिलती है।पेट दर्द से तुरंत राहत कैसे पाएं?
पेट दर्द से राहत के लिए हींग, अजवाइन को हल्के गुनगुने पानी के साथ लें, अदरक, सौंफ का सेवन करें, गर्म पानी से सिकाई करें, पुदीना या कैमोमाइल टी का सेवन करें। इनसे पेट दर्द से राहत देने और पाचन से जुड़ी कई समस्याओं से राहत देने में भी मदद मिलती है।