Fennel Seeds in Diarrhea: गर्मियों में दस्त की समस्या होना एक आम बात है। बहुत ज्यादा गर्मी बढ़ने के कारण पेट से जुड़ी समस्याएं हो जाती है, जो अक्सर डायरिया के रूप में नजर आता ही। भले ही ये एक आम समस्या है, लेकिन इसे नजरअंदाज करना आपके सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है और कई मामलों में जान जाने के जोखिम को भी बढ़ा सकता है। दस्त की समस्या में पीड़ित को बार-बार ढीले और पानी जैसा मल निकलता है, जिससे शरीर में न सिर्फ पानी की कमी होती है बल्कि ये सेहत को कई तरीके से नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में कई लोग डायरिया में सौंफ खाने की सलाह देते हैं, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि सौंफ का सेवन दस्त की समस्या को बढ़ा सकता है। ऐसे में आइए रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा से जानते हैं कि क्या दस्त में सौंफ खाना सही है या नहीं?
क्या दस्त में सौंफ का सेवन फायदेमंद है? - Is Fennel Good For Diarrhea In Hindi?
सौंफ एक खुशबूदार सीड्स हैं, जिसका इस्तेमाल मसाले के रूप में किया जाता है। यह स्वाद में हल्का मीठा होता है और इसमें कई औषधीय गुण होते हैं। आयुर्वेद में सौंफ का सेवन गैस, अपच और पेट दर्द जैसी समस्याओं के लिए किया जाता है। लेकिन अगर दस्त की समस्या में सौंफ खाने के बारे में बात करें, तो यह इस स्थिति में मिश्रित भूमिका निभाता है। दस्त की समस्या में सही मात्रा में सौंफ का सेवन फायदेमंद हो सकता है। लेकिन, ज्यादा मात्रा में लेने से यह दस्त की समस्या को बढ़ा सकता है। सौंफ में कुछ ऐसे गुण भी होते हैं, जो दस्त को बढ़ा सकते हैं, लेकिन ऐसा तब होता है जब आप इसका ज्यादा मात्रा में सेवन करते हैं। ज्यादा मात्रा में सौंफ खाने से दस्त की समस्या बढ़ सकती है क्योंकि यह एक तरह से रेचक प्रभाव भी डाल सकती है।
इसे भी पढ़ें: क्या सौंफ यूरिक एसिड के लिए अच्छी है? एक्सपर्ट से जानें
टॉप स्टोरीज़
दस्त में सौंफ खाने के फायदे - Fennel Seeds Benefits in Diarrhea in Hindi
- सौंफ का सेवन पाचन तंत्र को शांत करने में मदद करता है और दस्त के दौरान होने वाली पेट की ऐंठन और भारीपन को कम करता है।
- दस्त के साथ अक्सर गैस या एसिडिटी की समस्या हो रही है तो सौंफ का सेवन इन समस्याओं को कम करने में मदद करता है।
- सौंफ में कुछ एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो हानिकारक बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं, जिससे आपके आंतों को राहत मिलती है।
- सौंफ से बनी हल्की चाय दस्त के दौरान पीने से शरीर में होने वाली पानी की कमी को पूरा करने में मदद करती है।

दस्त में सौंफ कैसे खाएं? - How Do You Use Fennel Seeds For Diarrhea in Hindi?
दस्त की समस्या में आप सौंफ का सेवन कई तरीको से कर सकते हैं। आप सिर्फ सौंफ के बीज भी खा सकते हैं, जिसके लिए एक चम्मच सौंफ को हल्के से चबाकर खा सकते हैं। इससे पेट में भारीपन और गैस की समस्या से राहत मिल सकती है। आप सौंफ की चाय भी पी सकते हैं। यह चाय बनाने के लिए एक कप पानी में एक चम्मच सौंफ डालें और इस पानी को उबाल लें और फिर गुनगुना करके पिएं। इसके अलावा आप सौंफ और मिश्री का सेवन भी दस्त की समस्या में कर सकते हैं। सौंफ को मिश्री के साथ पीसकर सीमित मात्रा में खाने से दस्त के साथ एसिडिटी और बदहजमी की समस्या से राहत मिल सकता है।
दस्त की समस्या में सौंफ का सेवन कब न करें? - When Not To Consume Fennel in Diarrhea in Hindi?
अगर आपको बहुत ज्यादा दस्त की समस्या हो रही है और शरीर डिहाइड्रेटेड होने की स्थिति में है तो आप सिर्फ सौंफ खाने पर निर्भर न रहे और सही इलाज के लिए डॉक्टर से कंसल्ट करें। इसके अलावा, अगर आपको दस्त लगने के साथ तेज बुखार या पेट में तेज दर्द हो तो भी आपको किसी भी तरह के घरेलू उपाय से बचना चाहिए और डॉक्टर से कसंल्ट करना चाहिए।
निष्कर्ष
दस्त की समस्या में सौंफ का सेवन सीमित मात्रा में फायदेमंद हो सकता है। खासकर अगर आपको दस्त लगने के साथ, पेट में एसिडिटी और भारीपन महसूस हो रहा है। लेकिन, दस्त में सौंफ खाते समय आप इसकी मात्रा का ध्यान रखें और डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवन करें।
Image Credit: Freepik
FAQ
दस्त लगने का मुख्य कारण क्या है?
दस्त की परेशानी कई कारणों से हो सकती है, जिसमें सबसे आम बैक्टीरिया इंफेक्स, फूड इनटॉलेरेंस, दवाओं के साइड इफेक्ट्स, पेट से जुड़ी समस्याएं और अन्य कई वजहों से हो सकता है।लगातार दस्त होना किसका लक्षण है?
लगातार दस्त लगना इंफेक्शन, पाचन से जुड़ी समस्याएं, दवा के साइड इफेक्ट और कुछ फूड्स से एलर्जी या फूड पॉइजनिंग का संकेत हो सकते हैं।दस्त की चिंता कब करनी चाहिए?
दस्त की समस्या का इलाज अक्सर लोग घरेलू नुस्खों में ढूढने की कोशिश करते हैं। लेकिन, अगर आपको 2 दिन से ज्यादा समय तक या मल में खून, तेज बुखार और डिहाइड्रेशन के साथ द्सत लगती है तो इस समस्या को नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें।