Is Fennel Good For Uric Acid In Hindi: सौंफ को ज्यादातर लोग खाना खाने के बाद खाते हैं। इससे पाचन को दुरुस्त करने, वजन कम करने, मुंह की बदबू को दूर करने और स्वास्थ्य संबंधी कई अन्य समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है। औषधीय गुणों से भरपूर सौंफ में फाइबर और विटामिन्स जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, साथ ही, इसमें अच्छी मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं, जो पाचन के साथ-साथ कई लाभ मिलते हैं, लेकिन क्या इसको खाने से यूरिक एसिड की समस्या से राहत देने में मदद मिलती है? यूरिक एसिड की समस्या में अक्सर लोग त्वचा में खुजली होने, जोड़ों में दर्द होने और शरीर में सूजन की समस्या होती है। आइए सेक्टर-12 में स्थित, अर्चित आयुर्वेदिक क्लिनिक के डॉ. अनंत त्रिपाठी (Dr. Anant Tripathi of Archit Ayurvedic Clinic, Sector 12, Noida) से जानें क्या सौंफ यूरिक एसिड के लिए अच्छी है?
क्या सौंफ खाने से यूरिक एसिड की समस्या से राहत मिलती है? - Does Eating Fennel Provide Relief From Uric Acid Problem?
डॉ. अनंत के अनुसार, सौंफ में अच्छी मात्रा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और मूत्रवर्धक के गुण पाए जाते हैं। इसको खाने से शरीर में यूरिक एसिड को जमने से रोकने और इसके स्तर को कम करने में मदद मिलती है, जिससे जोड़ों की सूजन जैसी समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है, साथ ही, इससे शरीर को डिटॉक्स कर प्यूरिन की मात्रा को नियंत्रित करने में भी मदद मिलती है। बता दें, शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने पर लोगों को गाउट, जोड़ों में दर्द, सूजन और पथरी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: क्या हाई यूरिक एसिड में चना खाना चाहिए? जानें एक्सपर्ट से
टॉप स्टोरीज़
सौंफ से यूरिक एसिड में मिलने वाले फायदे - Benefits Of Fennel In Uric Acid In Hindi
सूजन करे कम
सौंफ में भरपूर मात्रा में एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। इसका सेवन करने से शरीर को अंदर से डिटॉक्स कर, सूजन को कम करने में मदद मिलती है, साथ ही, इसके कारण होने वाली गठिया और गाउट जैसी समस्याओं से बचाव करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, इससे ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में भी मदद मिलती है।
त्वचा की खुजली कम करे
यूरिक एसिड की समस्या से परेशान लोगों के खून में टॉक्सिन्स जमा हो जाते हैं, जिसके कारण लोगों को त्वचा में खुजली होने, जलन होने और स्किन से जुड़ी अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सौंफ का सेवन करने से खून को साफ करने और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद मिलती है, जिससे स्किन की कई समस्याओं से बचाव करने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: सौंफ पानी से बेल शरबत तक, गर्मियों में बच्चों के पेट को ठंडक देंगे ये 7 फूड्स
शरीर को डिटॉक्स करे
खून में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने के कारण शरीर में टॉक्सिन्स के बढ़ने की समस्या होती है। सौंफ में औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिससे शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालने, इम्यूनिटी को बूस्ट करने, कोलेन की सफाई करने, लिवर और किडनी को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है।
जोड़ों के दर्द को कम करे
शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने पर घुटनों, उंगलियों और कोहनी जैसे जोड़ों में यूरिक एसिड क्रिस्टल बढ़ने लगते हैं, जिसके कारण लोगों को दर्द होने और सूजन आने जैसी समस्या हो सकती है। इससे राहत के लिए एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुणों से भरपूर सौंफ का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, साथ ही, इससे जोड़ों में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में मदद मिलती है, जिससे जोड़ों के दर्द और अकड़न को कम करने में मदद मिलती है।
थकान को कम करने में सहायक
यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने पर शरीर में सूजन बढ़ने, थकान होने और कमजोरी महसूस होती है। सौंफ में अच्छी मात्रा में मैग्नीशियम, पोटैशियम और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसका सेवन करने से शरीर की थकान को दूर करें, मांसपेशियों के कार्यों को बेहतर करने और पाचन को दुरुस्त करने में मदद मिलती है।
यूरिक एसिड के लिए कैसे करें सौंफ का सेवन? - How To Consume Fennel For Uric Acid?
यूरिक एसिड के स्तर को कम करने के लिए सौंफ को सीधे तौर पर भोजन के बाद खाया जा सकता है। इसके अलावा, सौंफ की चाय के रूप में या सौंफ को रातभर पानी में भिगोकर सुबह के समय इसके पानी का सेवन करें। इससे स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं।
निष्कर्ष
औषधीय गुणों से भरपूर सौंफ का सेवन करना यूरिक एसिड के स्तर को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। इससे त्वचा की जलन को कम करने, खुजली को कम करने, जोड़ों के दर्द को कम करने, सूजन को कम करने, थकान को दूर करने और शरीर को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है। ध्यान रहे, यूरिक एसिड के कारण स्वास्थ्य से जुड़ी अधिक समस्या महसूस होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
All Images Credit- Freepik
FAQ
कैसे पता चलेगा कि यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है?
यूरिक एसिड की समस्या होने पर लोगों को जोड़ों में दर्द होने, यूरिन से जुड़ी समस्या होने, जी मिचलाना, शरीर में सूजन आना और त्वचा में खुजली होने की समस्या होती है। यह यूरिक एसिड की समस्या के लक्षण हो सकते हैं।सौंफ खाने से शरीर को क्या-क्या फायदा होता है?
सौंफ खाने से शरीर को डिटॉक्स करने, शरीर को एनर्जी देने, पाचन को दुरुस्त करने, मुंह की बदबू से राहत देने, हार्मोन्स को संतुलित करने, स्किन को हेल्दी रखने और वजन कम करने में मदद मिलती है।यूरिक एसिड में क्या परहेज करना चाहिए?
यूरिक एसिड की समस्या से पीड़ित लोगों को प्यूरिन युक्त फूड्स रेड मीट, दालें, अल्कोहल, फ्रुक्टोज युक्त ड्रिंक्स, मशरुम, राजमा, काले चने, फास्ट फूड, सी-फूड्स, सिरका और फास्ट फूड्स के सेवन से बचना चाहिए। इनको खाने के कारण शरीर में यूरिक एसिड के बढ़ने का खतरा बढ़ता है।