Can Excessive Sitting Cause Piles In Hindi: आज के समय में ज्यादातर लोग काम के कारण घंटों- घंटों बैठे रहते हैं। जिसके कारण लोगों को ब्लड शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट से जुड़ी समस्याएं, वजन बढ़ने, कोलेस्ट्रॉल बढ़ने, पोस्चर खराब होने, मांसपेशियों के कमजोर होने और वजन बढ़ने जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके कारण लोगों को बवासीर की समस्या हो सकती है? एनआईटी फरीदाबाद में स्थित संत भगत सिंह महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज (Dr. Sudhir Kumar Bhardwaj, General Physician, Sant Bhagat Singh Maharaj Charitable Hospital, NIT Faridabad) से जानें क्या ज्यादा बैठे रहने से लोगों को बवासीर की समस्या हो सकती है?
क्या ज्यादा बैठने से बवासीर की समस्या होती है? - Does Sitting Too Much Cause Hemorrhoids?
डॉ. सुधीर के अनुसार, ज्यादा देर तक बैठे रहने के कारण लोगों को पाइल्स की समस्या हो सकती है। ऐसा तब होता है, जब लंबे समय तक बैठे रहने के कारण लोगों को गुदा की नसों और मलाशय पर दबाव पड़ने लगता है। इसके कारण ब्लड सर्कुलेशन बाधित होने लगती हैं, जिससे सूजन बढ़ने और बवासीर का खतरा बढ़ सकता है या इसके बगड़ने की स्थिति हो सकती है।
मलाशय की नस दबना
ज्यादा देर तक बैठे रहने के कारण मलाशय के निचले हिस्से पर दबाव पड़ता है। इसके कारण नसों के सूजने, जलन होने और बवासीर की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, अगर कोई पहले से बवासीर की समस्या से पीड़ित है, तो यह समस्या बढ़ सकती है।
इसे भी पढ़ें: क्या कब्ज बवासीर का कारण बन सकता है? जानें डॉक्टर से
ब्लड सर्कुलेशन में रूकावट
लंबे समय तक बैठे रहने के कारण मलाशय के आस-पास ब्लड सर्कुलेशन में रुकावट आ सकती है। इसके कारण बवासीर होने की समस्या बढ़ सकती है या इस स्थिति के बदतर होने की समस्या हो सकती है।
All Images Credit- Freepik