Doctor Verified

लम्बे समय तक बवासीर का इलाज न करवाने से हो सकती है ये 4 गंभीर समस्याएं

What Happens If You Leave Piles or Hemorrhoid Untreated: लंबे समय तक बवासीर के इलाज में अनदेखी करने से न सिर्फ ये परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है, बल्कि कई गंभीर बीमारियों का कारण बनती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
लम्बे समय तक बवासीर का इलाज न करवाने से हो सकती है ये 4 गंभीर समस्याएं


What Happens If You Leave Piles or Hemorrhoid Untreated: बवासीर (Piles या Hemorrhoids) एक सामान्य रोग है। लेकिन ज्यादातर लोग इस बीमारी का दुनिया के सामने जिक्र करने से शर्माते हैं। शर्म और लापरवाही के कारण लोग बवासीर का इलाज करवाने से कतराते हैं या फिर दादी-नानी के पुराने नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं। लंबे समय तक बवासीर के इलाज में अनदेखी करने से न सिर्फ ये परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है, बल्कि कई गंभीर बीमारियों का कारण बनती है। इस लेख में फरीदाबाद स्थित मेट्रो अस्पताल के गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. विशाल खुराना से जानेंगे लंबे समय तक बवासीर का इलाज न करवाने से कौन सी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।

बवासीर होने के मुख्य कारण क्या हैं- What are the main causes of piles?

डॉ. विशाल खुराना का कहना है कि किसी व्यक्ति को बवासीर की समस्या होती है, जब मलद्वार के अंदर या बाहर की नसें सूज जाती हैं। इस तरह की परेशानियां उन लोगों में ज्यादा देखी जाती है, जो लंबे समय तक कब्ज से परेशान रहते हैं। इसके अलावा जो लोग लंबे समय तक बैठे या खड़े रहकर काम करने, ज्यादा मसालेदार खाने का सेवन करने से और खराब जीवनशैली के कारण भी बवासीर की परेशानी हो सकती है।

इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई स्किन लाइटनिंग सोप का इस्तेमाल करने से त्वचा की रंगत निखरती है? एक्सपर्ट से जानें सच्चाई

What-Happens-If-You-Leave-Piles-untreated-inside

बवासीर का इलाज न करवाने से कौन सी बीमारियां हो सकती हैं- What diseases can occur if piles are not treated

डॉ. विशाल खुराना के अनुसार, आज भी भारत मे लोग बवासीर जैसी बीमारी का जिक्र करने से शर्माते हैं और इससे राहत पाने के लिए घरेलू नुस्खों पर ही निर्भर करते हैं। बवासीर का इलाज समय पर न करवाया जाए, तो उसे निम्नलिखित बीमारियां हो सकती हैं :

1. क्रोनिक दर्द और सूजन की परेशानी- Chronic pain and inflammation

बवासीर का अगर लंबे समय तक इलाज न करवाया जाए, तो यह क्रोनिक दर्द और शारीरिक सूजन का कारण बन सकता है। दरअसल, बवासीर के साथ अधिक सूज जाती है। इसकी वजह से गुदा में जलन, मल त्याग के दौरान ज्यादा खून बहना की परेशानी हो सकती है। इसकी वजह से मरीज को ज्यादा लंबे समय तक एक जगह बैठने और चलने में तकलीफ हो सकती है।

इसे भी पढ़ेंः Bhagyashree Beauty Secret: ये फेसपैक है भाग्यश्री की ग्लोइंग स्किन का राज, देखें VIDEO

2. शारीरिक संक्रमण- Body Infectoin 

बवासीर के कारण कुछ लोगों को मलद्वार में जख्म और लगातार खून के रिसाव की परेशानी भी होती है। ऐसे में इसका इलाज न किया जाए, तो गुदा क्षेत्र में बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं, जिससे संक्रमण हो सकता है। संक्रमण का इलाज सही समय पर न किया जाए, तो यह शरीर के अन्य अंगों को प्रभावित करके विभिन्न प्रकार की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ेंः क्या बवासीर या फिशर में दूध पीना चाहिए?

3. थ्रोम्बोस्ड बवासीर - Thrombosed hemorrhoids

कभी-कभी बवासीर में खून का थक्का (Blood Clot) जमने लगता है। इसकी वजह से मलद्वार में अत्यधिक दर्द और सूजन हो जाती है। इस समस्या को मेडिकल की भाषा में थ्रोम्बोस्ड बवासीर कहा जाता है।

What-Happens-If-You-Leave-Piles-untreated-inside2

इसे भी पढ़ेंः बालों को लंबा और घना बनाएगा रीठा और शिकाकाई पाउडर, जानें इसे घर पर बनाने का तरीका 

4. कैंसर- Cancer

डॉ. विशाल खुराना का कहना है कि बवासीर के कुछ लक्षण कोलोरेक्टल कैंसर से मिलते-जुलते हैं। इस स्थिति में बवासीर के इलाज में देरी की जाए, तो यह कैंसर जैसी घातक बीमारी के इलाज में देरी का कारण बन सकती है। गंभीर स्थितियों में कोलोरेक्टल कैंसर के कारण व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।

निष्कर्ष

बवासीर के इलाज में देरी करना एक घातक स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। अब वो वक्त आ चुका है जब हमें बवासीर के बारे में डर कर या शर्म के साथ नहीं बल्कि खुलकर बात करनी चाहिए। खुलकर बात करने से न सिर्फ बवासीर का सही इलाज हो पाएगा, बल्कि यह भविष्य में होने वाले कैंसर को भी मुक्त करने में आपकी मदद करेगा।

Read Next

खाना खाने के बाद पेट में मरोड़ क्यों होती है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer