Doctor Verified

क्या सर्जरी के बिना एंडोमेट्रियोसिस का इलाज संभव है? डॉक्टर से जानें

Can Endometriosis Be Treated Without Surgery in Hindi: एंडोमेट्रियोसिस से पीड़ित महिलाओं में दर्द, सूजन और कभी-कभी फर्टिलिटी से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या एंडोमेट्रियोसिस का इलाज बिना सर्जरी के हो सकती है या नहीं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सर्जरी के बिना एंडोमेट्रियोसिस का इलाज संभव है? डॉक्टर से जानें


Can Endometriosis Be Treated Without Surgery in Hindi: एंडोमेट्रियोसिस एक पुरानी बीमारी है, जिसमें गर्भाशय की परत जैसे टिशू गर्भाशय के बाहर बढ़ने लगती है। एंडोमेट्रियोसिस से पीड़ित महिलाओं में दर्द, सूजन और कभी-कभी फर्टिलिटी से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। एंडोमेट्रियोसिस के कारण जब आपके गर्भाशय में टिशू गलत स्थानों पर बढ़ता है तो यह काफी दर्दनाक हो सकता है। इसलिए, पीरियड्स के दौरान महिलाओं को एंडोमेट्रियोसिस के कारण असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है, जो न सिर्फ आपके आपके पीरियड साइकिल को प्रभावित करता है, बल्कि लाइफस्टाइल को भी प्रभावित कर सकता है। ऐसे में महिलाएं इस बात को लेकर सोच में रहती हैं कि एंडोमेट्रियोसिस के इलाज के लिए सर्जरी जरूरी है या नहीं (endometriosis treatment without surgery)। तो आइए आर्टेमिस अस्पताल के ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी डिपार्टमेंट की हेड डॉ. रेणु रैना सहगल से जानते हैं कि क्या बिना सर्जरी के एंडोमेट्रियोसिस का इलाज हो सकता है?

क्या सर्जरी के बिना एंडोमेट्रियोसिस का इलाज संभव है? - Is It Possible To Cure Endometriosis Without Surgery in Hindi?

डॉ. रेणु रैना सहगल का कहना है कि एंडोमेट्रियोसिस एक ऐसी बीमारी है, जिसके इलाज के लिए सर्जरी (लैप्रोस्कोपी) एक सामान्य उपाय (Can endometriosis go away without surgery) है, लेकिन बिना सर्जरी के भी इसके लक्षणों को कंट्रोल किया जा सकता है। सही दवाइयों और लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करके इस बीमारी को काफी हद तक मैनेज किया जा सकता है।

1. दवाइयां लेना

एंडोमेट्रियोसिस के कारण होने वाले दर्द और सूजन को कम करने के लिए डॉक्टर की सलाह पर कुछ दवाइयां ली जा सकती हैं। कुछ लोगों को नॉर्मल दर्द की दवाओं से राहत मिल जाती है, जबकि कुछ महिलाओं को डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन वाली दवाएं जैसे हार्मोनल बर्थ कंट्रोल पिल्स और प्रोजेस्टिन-बेस्ड थेरेपी की जरूरत पड़ती है। ये दवाएं पीरियड साइकिल को कंट्रोल करती हैं और एंडोमेट्रियल टिशू के विकास को कम करती हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या एंडोमेट्रियोसिस के कारण प्रेग्नेंसी के दौरान परेशानियां हो सकती हैं? गायनोलॉजिस्ट से जानें

2. खान-पान में बदलाव

सही डाइट अपनाने से भी एंडोमेट्रियोसिस के लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है। एंटी-इंफ्लेमेटरी फूड्स जैसे फल, सब्जियां, साबुत अनाज और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर चीजें खाने से राहत मिल सकता है। इसके साथ ही, प्रोसेस्ड फूड, कैफीन, और रेड मीट का सेवन कम करने से इसके लक्षणों में सुधार हो सकता है।

3. एक्सरसाइज करें

एंडोमेट्रियोसिस के लक्षणों को कम करने के लिए जरूरी है कि आप नियमित रूप से एक्सरसाइज करें, क्योंकि इससे आपका शरीर स्वस्थ रहता है और दर्द से आराम मिलती है। हल्के स्ट्रेचिंग, योग और पेल्विक फ्लोर थेरेपी से एंडोमेट्रियोसिस के दर्द को कम किया जा सकता है। योग में प्राणायाम और रिलेक्स तकनीकें भी शामिल है, जो तनाव को कम करने और दर्द से राहत दिलाने में मदद करती है।

Can endometriosis be treated without surgery

4. एक्यूपंक्चर और हर्बल ट्रीटमेंट

एक्यूपंक्चर और कुछ हर्बल दवाएं शरीर में हार्मोनल संतुलन बनाए रखने और दर्द को कम करने में मदद मिल सकती है। एक्यूपंक्चर शरीर में एनर्जी फ्लो को संतुलित करने और सूजन को कम करने में मदद करता है। हालांकि, इनका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है क्योंकि कुछ हर्बल दवाएं एंडोमेट्रियोसिस की दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: एंडोमेट्रियोसिस में क्यों होता है बार-बार मिसकैरेज, डॉक्टर से जानें

5. तनाव मैनेज करना

ज्यादा तनाव एंडोमेट्रियोसिस के लक्षणों को बढ़ा सकता है। ऐसे में मेडिटेशन, माइंडफुलनेस और गहरी सांस लेने जैसी तकनीकों को अपनाने से मानसिक शांति मिलती है और शरीर स्वस्थ रहता है। स्ट्रेस मैनेजमेंट तकनीकें जैसे योग, ताई ची, और नियमित विश्राम भी एंडोमेट्रियोसिस के दर्द को कम करने में मददगार होती हैं।

निष्कर्ष

अगर एंडोमेट्रियोसिस की समस्या ज्यादा गंभीर हो, तो सर्जरी की जरूरत हो सकती है। लेकिन ज्यादातर मामलों में सही दवाइयों, खान-पान में बदलाव, एक्सरसाइज और अन्य नेचुरल उपायों से इस बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है। इन उपायों को अपनाकर जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सकता है।

Image Credit: Freepik

Read Next

मेनोपॉज के बाद एस्ट्रोजन में आने लगती है कमी, जानें इसे बढ़ाने के 4 टिप्स

Disclaimer