
Can Blood Pressure Medicines Harm Kidneys : आजकल खराब खानपान और बिगड़े हुए लाइफस्टाइल की वजह से व्यक्ति को कई तरह की छोटी-बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इन्हीं में से एक समस्या ब्लड प्रेशर की भी है। बता दें कि बीपी का कम या ज्यादा होना, दोनों ही स्थिति सेहत के लिए नुकसानदायक होती है। यही वजह है कि लोग ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने के लिए दवाइयों का सेवन करते हैं। आमतौर पर दवाइयों का ज्यादा सेवन करने से बचने की सलाह दी जाती है। लोग मानते हैं कि ब्लड प्रेशर की दवाइयों को खाने से किडनी को नुकसान हो सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम डॉ मनीषादस्सी- एसोसिएट डायरेक्टर – नेफ्रोलॉजी, मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली (Dr Manisha Dassi- Associate Director – Nephrology, Max Hospital, Vaishali) से जानेंगे कि क्या सच में ब्लड प्रेशर दवाएं किडनी को नुकसान पहुंचा सकती हैं? आइए विस्तार से जानते हैं।
बीपी की दवाइयां किडनी के लिए नुकसानदायक?- Are BP Medicines Harmful for Kidneys
डॉ मनीषा के मुताबिक, ब्लड प्रेशर की दवाएं किडनी की फंक्शनिंग को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी होती है। खासकर, हाई ब्लड प्रेशर या डायबिटीज के रोगियों के लिए ये दवाइयां फायदेमंद साबित होती हैं। बता दें कि हाई बीपी को कंट्रोल नहीं किया जाता है, तो यह किडनी की ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे क्रोनिक किडनी रोग होने का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि, बीपी कुछ दवाएं किडनी के लिए हानिकारक भी हो सकती हैं। जैसे कि एसीई इनहिबिटर (एसीईआई) और एंजियोटेंसिन रिसेप्टर ब्लॉकर्स (एआरबी) जैसी दवाइयां शरीर में क्रिएटिनिन लेवल में अस्थायी वृद्धि या पोटैशियम में बढ़ोतरी का कारण बन सकती हैं। इसी तरह, डाइयुरेटिक्स के ज्यादा सेवन से डिहाइड्रेशन और किडनी फंक्शन पर असर पड़ता है।
किन स्थितियों में किडनी को होता है नुकसान- In which Situations Kidneys are Damaged
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डायबिटीज एंड डाइजेस्टिव एंड किडनी डिजीज के मुताबिक, ज्यादातर मामलों में स्वस्थ किडनी अपनी रक्षा खुद ही कर सकती हैं। हालांकि, अगर आप डिहाइड्रेशन या लो ब्लड प्रेशर की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो किडनी अपने आपको बचाने में उतनी सक्षम नहीं होती है। इन स्थितियों में आपकी किडनी के भीतर दबाव इतना कम हो सकता है कि आपकी किडनी सामान्य रूप से फिल्टर नहीं कर पाती है। अगर आप डिहाइड्रेटेड हैं, तो ब्लड प्रेशर की दवाइयां लेना किडनी के लिए हानिकारक हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- आप भी कई बार ब्लड प्रेशर की दवा लेना भूल जाते हैं? डॉक्टर से जानें ऐसा होने पर क्या करें
बीपी की दवाइयां खाएं या नहीं?- Should you take BP Medicines or Not
अगर आप किसी तरह की किडनी की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो ब्लड प्रेशर की दवा को बिना डॉक्टर की सलाह के न खाएं। आपको किडनी फंक्शन पर ध्यान देना चाहिए। ऐसे में बीपी की दवाएं बिना साइड इफेक्ट के मरीज के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं। डॉ मनीषा के मुताबिक, अचानक दवा बंद करने से किडनी की सेहत खराब हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- रात के समय अक्सर बढ़ जाता है ब्लड प्रेशर? डॉक्टर से जानें क्या हो सकते हैं कारण
कुल मिलाकर, जब सही ढंग से निर्धारित और निगरानी की जाती है, तो बीपी दवाएं किडनी को नुकसान पहुंचाने के बजाय उनकी रक्षा करने में मदद करती हैं। मरीजों को व्यक्तिगत उपचार के लिए नेफ्रोलॉजिस्ट से परामर्श लेना चाहिए।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version