How Does Low And High Blood Pressure Affect Kidneys In Hindi: किडनी हमारे शरीर का अहम हिस्सा है। किडनी शरीर से अपशिष्ट पदार्थ और फ्लूइड निकालने का काम करता है। इसके अलावा, किडनी सेल्स द्वारा प्रोड्यूस किए गए एसिड को भी रिमूव करने में मदद करता है। यही नहीं, किडनी हमारे शरीर में पानी, नमक और मिनरल्स, जैसे सोडियम, कैल्शियम, पोटेशियम और फासफोरस आदि के संतुलन को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किडनी के बिना हमारा शरीर कोई भी कार्य सही ढंग से नहीं कर सकेगा। लेकिन, कभी-कभी खराब जीवनशैली, खानपान की बुरी आदतें और लंबे समय तक ले रहे कोई दवा के कारण किडनी पर बुरा प्रभाव पड़ता है। यह भी माना जाता है कि लो-ब्लड प्रेशर और हाई ब्लड प्रेशर भी किडनी पर बुरा असर डालते हैं। कैसे? बीएलके मैक्स हॉस्पिटल में कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. भानु मिश्रा से जानें इस लेख में-
किडनी पर हाई ब्लड प्रेशर का असर- How Does High Blood Pressure Affect Kidneys In Hindi
किडनी स्वास्थ्य के लिए हाई ब्लड प्रेशर बहुत ही बुरा होता है। असल में, हाई ब्लड प्रेशर की वजह से ब्लड वेसल्स यानी धमनियां संकुचित हो जाती हैं। ऐसे में किडनी के लिए खून को सही तरह फिल्टर करना मुश्किल हो जाता है। धीरे-धीरे किडनी फेलियर की स्थिति तक आ जाती है। आइए, इसे और विस्तार से समझते हैं। अगर किसी को लंबे समय से हाई ब्लड प्रेशर यानी हाइपरटेंशन है, तो इसकी वजह से ब्लड वेसल्स पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ता है। धमनियां कमजोर और सिकुड़ जाती हैं। धीरे-धीरे धमनियों में घाव बन जाता है, जिससे ब्लड फ्लो पर बुरा प्रभाव देखने को मिलता है। वहीं, किडनी में क्षतिग्रस्त धमनियों के कारण ब्लड सही तरह से फिल्टर नहीं हो रहा होता है, जिससे खून से अपशिष्ट पदार्थ बाहर नहीं निकल पाते हैं। इसका ओवर ऑल हेल्थ पर बहुत बुरा असर पड़ने लगता है।
इसे भी पढ़ें: क्या किडनी से जुड़ी समस्याएं हाई बीपी का कारण बन सकती हैं? जानें डॉक्टर से
किडनी पर लो-ब्लड प्रेशर का असर- How Does Low Blood Pressure Affect Kidneys In Hindi
किडनी पर न सिर्फ हाई ब्लड प्रेशर का असर दिखता है, बल्कि लो-ब्लड प्रेशर भी इसे प्रभावित करता है। दरअसल, जब लो-ब्लड प्रेशर होता है, तो किडनी में पर्याप्त ब्लड फ्लो नहीं होता है। जब किडनी को फिल्टर करने के लिए पर्याप्त ब्लड नहीं मिलता है, तो वेस्ट प्रोडक्ट कम मात्रा में उत्पाद होता है। इससे व्यक्ति को कम पेशाब आता है। इस तरह की स्थिति की वजह से धीरे-धीरे किडनी की कार्यप्रणाली बाधित होने लगती है। यही नहीं, किडनी में रेनिन नाम के एक हार्मोन को रिलीज कर ब्लड प्रेशर को रेगुलेट करने में मदद करता है। अगर लो-ब्लड प्रेशर हो जाता है, तो किडनी डैमेज हो जाती है, जिससे रेनिन का उत्पादन भी कम हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: किडनियों को बुरी तरह प्रभावित करता है हाई ब्लड प्रेशर, बीपी के मरीजों को बरतनी चाहिए ये सावधानियां
किडनी का ध्यान कैसे रखें
- किडनी को हेल्दी रखने के लिए बहुत जरूरी है कि ब्लड प्रेशर को मेंटेन किया जाए।
- अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर है, तो बेहतर होगा कि उसे अपनी लाइफस्टाइल की मदद से मैनेज करें। हेल्दी डाइट लें। ऐसी चीजों से बचें, जो किडनी को डैमेज कर सकती हैं।
- हाई ब्लड प्रेशर या लो-ब्लड प्रेशर की समस्या हो, तो बेहतर है कि आप डॉक्टर से नियमित अपनी जांच करवाएं। अपने ब्लड प्रेशर के रेंज पर नजर रखें।