Alcohol Consumption and Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में पाए जाने वाली एक गंभीर बीमारी है। शुरुआत में इसके लक्षणों को पहचानना भी मुश्किल होता है। लेकिन अगर ध्यान न दिया जाए तो गंभीर स्टेज पर पहुंचने पर समय नहीं लगता है। महिलाओं में आज भी ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूकता की कमी है। इस वजह से महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसके लक्षणों की बात करें, तो निपल्स लाल होना, निपल्स से डिस्चार्ज आना, निप्पल के आकार में बदलाव होना और स्तन के रंग और आकार में बदलाव आना शामिल है। पिछले दिनों टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान को ब्रैस्ट कैंसर होने की खबर सामने आई थी। इस खबर ने हर किसी को इसलिए चौका दिया था, क्योंकि हिना अपनी हेल्थ और फिटनेस का खास ध्यान रखती हैं। ऐसे में ब्रेस्ट कैंसर की बात सामने आना हर किसी के लिए अजीब था। दरअसल, लाइफस्टाइल से जुड़ी हमारी कुछ आदतें भी ब्रेस्ट कैंसर की वजह बन सकती है। कई लोग मानते हैं कि शराब पीने की आदत भी ब्रेस्ट कैंसर की वजह हो सकती है। लेकिन क्या ऐसा सच में होता है? इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि फरीदाबाद के यथार्थ हॉस्पिटल की ऑब्सटेट्रिक्स और गायनोकोलॉजी की एचओडी और सीनियर कंसल्टेंट डॉ चंचल गुप्ता से। आइए लेख में एक्सपर्ट से जानें इसका जवाब।
क्या शराब पीने से ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा रहता है? Can Alcohol Consumption Cause Breast Cancer
एक्सपर्ट के मुताबिक जिन महिलाओं को शराब पीने की आदत होती है, उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का खतरा हो सकता है। कई रिसर्च में भी शराब और ब्रेस्ट कैंसर में सीधा संबध पाया गया है। शराब पीने से शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है। इस कारण शरीर में दूसरे हार्मोन्स भी इंबैलेंस होने लगते हैं। इस कारण ब्रेस्ट कैंसर सेल्स पनपने लगते हैं और कैंसर का खतरा बढ़ा देते हैं। इसलिए जिन महिलाओं को शराब पीने की आदत होती है, उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का खतरा रहता है। जितना ज्यादा शराब का सेवन किया जाता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा भी उतना ज्यादा होता है।
इसे भी पढ़ें- प्रियंका शुक्ला ने शुरुआती लक्षणों को पहचानकर दी ब्रेस्ट कैंसर को मात, अब पूरी तरह से हैं फिट और हेल्दी
शराब पीने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा किस तरह होता है?
शराब पीने से महिलाओं में टॉक्सिन बढ़ने लगते हैं। इसके कारण हार्मोन्स इंबैलेंस हो जाते हैं, जो कैंसर सेल्स बढ़ने लगते हैं। अगर महिला 15 से 30 ग्राम शराब भी रोज पीती है तो उसे ब्रेस्ट कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मात्रा कम करने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कम किया जा सकता है। अगर महिला रोज शराब पीती है तो उसे ब्रेस्ट कैंसर का खतरा हमेशा रहेगा।
इसे भी पढ़ें- क्या स्तन टिश्यू काटकर निकालने (Mastectomy) के बाद भी ब्रेस्ट कैंसर दोबारा हो सकता है? जानें डॉक्टर से
अगर आपके परिवार में कभी किसी को ब्रेस्ट कैंसर हुआ है, तो एक बार डॉक्टर से संपर्क करके चेकअप जरूर करवाएं।
लेख में हमने जाना कि शराब पीने से महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर का खतरा क्यों होता है। इसके साथ ही, यह आदत किन बीमारियों की वजह बन सकती है। लेख में हमने आपको सामान्य जानकारी दी है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें।