Doctor Verified

क्या ब्रेस्ट कैंसर जेनेटिक हो सकता है? जानें कैसे किया जा सकता है बचाव

ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम किसी को भी हो सकता है। लेकिन, जिनकी फैमिली हिस्ट्री में यह बीमारी है, उन्हें इसका रिस्क अधिक रहता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या ब्रेस्ट कैंसर जेनेटिक हो सकता है? जानें कैसे किया जा सकता है बचाव


Is Breast Cancer Genetic In Hindi: ब्रेस्ट कैंसर एक घातक बीमारी है। डॉक्टर्स कहते हैं कि इससे बचने के लिए आवश्यक है कि हर व्यक्ति अपनी लाइफस्टाइल और डाइट का विशेष ध्यान रखें। हालांकि, यह भी सच है कि ब्रेस्ट कैंसर किसी को भी हो सकता है। ऐसा न हो, इसके लिए आवश्यक है कि आप इससे संबंधित सभी जरूरी जानकारी हासिल करें और बचाव के लिए ठोस कदम उठाएं। इसमें एक जरूरी सवाल ये उठता है कि क्या ब्रेस्ट कैंसर अनुवांशिक बीमारी है? यानी क्या अगर परिवार में पहले किसी को यह बीमारी है, तो क्या भविष्य की पीढ़ी में इसके होने की संभावना बढ़ जाती है? 

आपको बात दें कि अक्टूबर के महीने को ब्रेस्ट कैंसर जागरुकता माह के रूप में मनाया जाता है। इस महीने हमारी पूरी कोशिश है कि हर व्यक्ति को कैंसर से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारी मिले। इसीलिए, ओनलीमायहेल्थ ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ पर एक कैंपेन चला रहा है। आज लेख में हम स्पष्ट करेंगे कि क्या वाकई ब्रेस्ट कैंसर जेनेटिक है? आज लेख में हम स्पष्ट करें कि क्या वाकई ब्रेस्ट कैंसर जेनेटिक है? इस बारे में हमने noida स्थित Fortis Hospital me में Medical Oncologist डॉ. मनीष शर्मा से बातचीत की।

क्या ब्रेस्ट कैंसर जेनेटिक हो सकता है?- Does Breast Cancer Run In The Family In Hindi

Is Breast Cancer Genetic In Hindi

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि ब्रेस्ट कैंसर घातक बीमारी है और यह जानलेवा भी है। इसलिए, उन कारकों के बारे में जानना आवश्यक है जो ब्रेस्ट कैंसर के लिए जिम्मेदार हैं। इससे ब्रेस्ट कैंसर की संभावना दर का पता लगाया जा सकता है और यह जाना जा सकता है कि इससे बचाव कैसे किया जाए। लेकिन, जहां तक यह सवाल है कि क्या ब्रेस्ट कैंसर जेनेटिक है, तो इस संबंध में डॉक्टर का कहना है कि पेरेंट्स के एग्स और स्पर्म में इनहेरिटेड जेनेटिक बदलाव के कारण भावी पीढ़ी में ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है। ये परिवर्तन BRCA1 and BRCA2 जैसे जीन में म्यूटेशन के कारण हो सकते हैं। फैमिली हिस्ट्री से यह भी स्पष्ट होता है कि परिवार में अगर ब्रेस्ट कैंसर का इतिहास है, तो जेनेटिक कारण इस बीमारी में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। आपको बता दें कि फैमिली हिस्ट्री का मतलब है, माता-पिता या भाई-बहन जैसे पहले ग्रेड के रिश्तेदार या चाची या चाचा जैसे दूसरे ग्रेड के रिश्तेदार को स्तन कैंसर होना शामिल है। ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम के बारे में जानने के लिए डॉक्टर्स सबसे पहले यह जानेंगे कि क्या फैमिली हिस्ट्री में ब्रेस्ट कैंसर का मामला आया है या नहीं। इसके लिए, कुछ खास किस्म के ब्लड टेस्ट किए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या आपकी फैमिली में रही है कैंसर की बीमारी? इससे बचने के लिए फॉलो करें डॉक्टर की सलाह

ब्रेस्ट कैंसर से बचने के उपाय- How To Prevent Breast Cancer In Hindi

Is Breast Cancer Genetic In Hindi

आपको बता दें कि ब्रेस्ट कैंसर से बचने का कोई ठोस उपाय नहीं है। हां, कुछ जीवनशैली से संबंधित बदलाव करके आप इसके होने की संभावना दर को कम कर सकते हैं-

  • ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए अपने वजन को कंट्रोल में रखें। विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ते वजन के कारण कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं।, इसमें ब्रेस्ट कैंसर भी एक है।
  • फिजिकली एक्टिव रहकर भी आप इस बीमारी की आशंका को कम कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स की मानें, तो रेगुलर एक्सरसाइज करें। यह गुड हार्मोंस रिलीज करने में भी मदद करता है।
  • ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम को कम करने के लिए अपनी डाइट में फल और सब्जियां शामिल करें। वहीं, शराब और नशीले पदार्थों से दूरी बनाए रखें।

All Image Credit: Freepik

Read Next

क्या वाकई ब्रा में फोन रखने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें इस पर क्या कहते हैं डॉक्टर

Disclaimer