Doctor Verified

आंख में धुंधलापन हो सकता है ब्‍लड क्‍लॉट का लक्षण, डॉक्‍टर से जानें कारण और इलाज

आंख के सफेद हिस्से पर अचानक लाल धब्बे दिखे तो यह ब्लड क्लॉट हो सकता है। यह समस्या क्यों होती है, इसके लक्षण क्या हैं और कब डॉक्टर को दिखाना जरूरी है? आसान भाषा में जानें कारण और इलाज।
  • SHARE
  • FOLLOW
आंख में धुंधलापन हो सकता है ब्‍लड क्‍लॉट का लक्षण, डॉक्‍टर से जानें कारण और इलाज

भोपाल न‍िवासी मेरी मौसी आशा रैकवार को एक द‍िन अचानक रात में टीवी देखते टाइम धुंधला द‍िखाई द‍िया, उन्‍हें लगा यह समस्‍या सुबह तक ठीक हो जाएगी। यह सोचकर वह सो गईं। सुबह उठकर भी उन्‍हें धुंधला नजर आ रहा था और आंख के एक कोने में धब्‍बा द‍िखाई द‍िया। यह लक्षण देखकर वह तुरंत हॉस्‍प‍िटल गईं। डॉक्‍टर ने आंख का एक्‍स-रे क‍िया ज‍िसमें पता चला क‍ि उन्‍हें ब्‍लड क्‍लॉट है। डॉक्‍टर ने एक आई ड्रॉप द‍िया और उसे सात-आठ द‍िन आंख में डालने की सलाह दी और कहा क‍ि अगर यह समस्‍या दवा से ठीक नहीं हुई, तो इंजेक्‍शन लगवाना होगा। एक्‍सपर्ट्स मानते हैं क‍ि आई ब्‍लड क्‍लॉट के इलाज में इस्‍तेमाल होने वाले इंजेक्‍शन की कोई गारंटी नहीं होती और यह इंजेक्‍शन 30 से 50 हजार तक की कीमत का हो सकता है। सस्‍ते इंजेक्‍शन भी सात से आठ हजार में म‍िल जाते हैं। ऐसे में आंख में ब्‍लड क्‍लॉट से बचना ही एकमात्र इलाज है। इस लेख में आंख के ब्‍लड क्‍लॉट के लक्षण, कारण और इलाज को व‍ि‍स्‍तार से समझने के ल‍िए हमने Dr. Bhanu Prakash M, Senior Consultant Cataract Cornea & Refractive Surgeon At Yashoda Hospitals, Hyderabad से बात की।


इस पेज पर:-


आंख में ब्‍लड क्‍लॉट क्‍या है?- What Is Eye Blood Clot

आंख में ब्लड क्लॉट को मेडिकल भाषा में सबकंजंक्टिवल हेमरेज (Subconjunctival Hemorrhage) कहा जाता है। Dr. Bhanu Prakash M ने बताया क‍ि देखने में यह डरावना लग सकता है क्योंकि आंख के सफेद हिस्से पर चमकदार लाल धब्बा दिखाई देता है। यह तब होता है जब आंख की ऊपरी परत (कंजंक्टाइवा) के नीचे मौजूद छोटी-छोटी रक्त नलिकाएं फट जाती हैं और उनसे खून रिसने लगता है। इससे आंख पर स्याही के धब्बे जैसा लाल निशान बन जाता है। हालांकि देखने में यह गंभीर लगता है, लेकिन ज्यादातर मामलों में यह ज्‍यादा खतरनाक नहीं होता और अपने आप ठीक हो जाता है।

आंख में ब्लड क्लॉट होने के कारण- Eye Blood Clot Causes

आंख की नसें फटने के कई कारण हो सकते हैं। सबसे आम कारण हैं-

  1. जोर से खांसना, छींकना, उल्टी करना या भारी वजन उठाना जिससे ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ जाता है।
  2. आंखों को जोर से रगड़ना।
  3. कॉन्टैक्ट लेंस सही तरीके से न लगाना।
  4. हल्की-फुल्की आंख की चोट
  5. कुछ बीमारियों में इसका खतरा ज्यादा होता है, जैसे-
  • हाई ब्लड प्रेशर
  • डायबिटीज
  • खून जमने से जुड़ी बीमारियां
  • ब्लड थिनर दवाएं (जैसे एस्पिरिन या वारफारिन)

6. Dr. Bhanu Prakash M ने बताया क‍ि बहुत ही कम मामलों में यह रेटिना से जुड़ी गंभीर समस्या या शरीर में खून बहने की प्रवृत्ति का संकेत हो सकता है।

7. बच्चों में यह जोर से रोने, एलर्जी या बार-बार आंख रगड़ने से हो सकता है।

आंख में ब्लड क्लॉट के लक्षण और जांच- Eye Blood Clot Symptoms And Test

blood-clot-in-eye

  • आंख के सफेद हिस्से पर लाल धब्बा
  • आमतौर पर दर्द नहीं होता
  • कभी-कभी हल्की जलन या किरकिरापन
  • नजर पर असर नहीं पड़ता जब तक अंदर की कोई गंभीर समस्या न हो
  • डॉक्टर सामान्य आंख की जांच से ही इसका पता लगा लेते हैं और खास मशीन से यह भी देखते हैं कि अंदर कोई गंभीर चोट तो नहीं है।

आंख में ब्लड क्लॉट का इलाज कैसे होता है?- Treatment Of Eye Blood Clot

  • अच्छी बात यह है कि अधिकतर मामलों में किसी खास इलाज की जरूरत नहीं होती।
  • एक से दो हफ्तों में शरीर खुद ही खून को सोख लेता है।
  • लाल रंग धीरे-धीरे पीला या हरा होकर ठीक हो जाता है।
  • शुरुआत में ठंडी पट्टी लगाने से खून फैलना रुकता है।
  • बाद में गर्म सि‍ंकाई से ब्‍लड क्‍लॉट को जल्दी ठीक होने में मदद मिलती है।
  • आंखों की जलन के लिए आर्टिफिशियल टियर्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेड‍िस‍िन के एक स्रोत मेडलाइन प्लस (MedlinePlus) के मुताब‍िक, यह समस्‍या आमतौर पर दो से तीन हफ्तों में अपने आप ठीक हो जाता है। ठीक होने के दौरान आंख का सफेद हिस्सा पीला दिखाई दे सकता है, जो सामान्य प्रक्रिया है और चिंता की बात नहीं होती है।

आंख में ब्लड क्लॉट होने पर इन बातों का ध्‍यान रखें

  1. ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रखें।
  2. बिना डॉक्टर की सलाह के ब्लड थिनर दवाएं न लें।
  3. अगर ये लक्षण दिखें तो तुरंत आंखों के डॉक्टर से संपर्क करें-
  • आंख में दर्द
  • नजर कम होना या धुंधला दिखना
  • बार-बार आंख में ब्लड क्लॉट होना
  • शरीर के अन्य हिस्सों से भी खून आना

Dr. Bhanu Prakash M ने बताया क‍ि ये संकेत ग्लूकोमा, रेटिना की समस्या या खून से जुड़ी बीमारी की ओर संकेत कर सकते हैं, जिनकी जांच जरूरी होती है।

आंख में ब्लड क्लॉट की समस्‍या से कैसे बचें?- How To Prevent Eye Blood Clot

  • ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखें
  • आंखों को रगड़ने से बचें
  • कॉन्टैक्ट लेंस सावधानी से लगाएं
  • नियमित हेल्थ और आई चेकअप कराएं

न‍िष्‍कर्ष:

आंख में ब्लड क्लॉट दिखने में भले ही डरावना लगे, लेकिन ज्यादातर मामलों में यह हानिरहित होता है और बिना इलाज अपने आप ठीक हो जाता है। सही समय पर पहचान, ब्लड प्रेशर और शुगर को कंट्रोल में रखना, आंखों को रगड़ने से बचना और नियमित जांच करवाना इससे बचाव में मदद करता है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

यह विडियो भी देखें

FAQ

  • आंखों में खून का थक्का कैसे ठीक करें?

    ज्‍यादातर मामलों में आंख में खून का थक्का अपने आप एक से दो हफ्ते में ठीक हो जाता है। आंखों को रगड़ने से बचें, ठंडी-गर्म पट्टी लगाएं, बीपी कंट्रोल रखें और जरूरत होने पर डॉक्टर से सलाह लें।
  • ग्लूकोमा का पहला संकेत क्या है?

    ग्लूकोमा का शुरुआती संकेत अक्सर नजर के किनारों से धीरे-धीरे कम दिखना होता है। कुछ लोगों को आंखों में भारीपन, हल्का दर्द या रोशनी के चारों ओर घेरा दिख सकता है।
  • आंख में खून का थक्का जमने पर क्या करना चाहिए?

    आंख में खून का थक्का दिखे, तो आंखों को आराम दें, रगड़ें नहीं, बीपी की जांच करें और अगर दर्द, नजर में कमी या बार-बार समस्या हो, तो डॉक्‍टर से संपर्क करें।

 

 

 

Read Next

फेफड़ों की बीमारियां क्यों होती हैं? जानें 5 ट्रिगर्स जो चुपचाप फेफड़ों पर करते हैं हमला

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Jan 05, 2026 12:56 IST

    Modified By : Yashaswi Mathur
  • Jan 05, 2026 12:56 IST

    Modified By : Yashaswi Mathur
  • Jan 05, 2026 12:56 IST

    Published By : Yashaswi Mathur

TAGS