Benefits of Hair Trimming: बालों को हेल्दी रखने के लिए सही पोषण और देखभाल दोनों जरूरी है। स्वस्थ खानपान से बालों को पोषण तो मिलता है, लेकिन बालों में शाइन लाने के लिए सही देखभाल ही जरूरी है। कई बार हम बालों की सही देखभाल भी कर रहे होते हैं, लेकिन फिर भी बाल बेजान और ड्राई होने लगते हैं। इस समस्या का बड़ा कारण हेयर ट्रिमिंग न कराना भी हो सकता है। जी हां, अगर आप बालों को समय-समय पर ट्रिम नहीं करते हैं, तो इससे बाल बेजान और रूखे होने लगते हैं। इतना ही नहीं, इसके कारण बाल कमजोर भी हो सकते हैं और देखने में भी खराब लग सकते हैं। ऐसे में जरूरी है बालों को समय-समय पर ट्रिम कर लिया जाए। तो चलिए आज इसी विषय पर बात करते हुए जानते हैं कि बालों को हेयर ट्रिम कराने से क्या फायदे मिल सकते हैं।
बालों के लिए हेयर ट्रिमिंग कराना क्यों फायदेमंद है - Hair Trimming Benefits In Hindi
डैमेज बालों से राहत मिले
अगर आपके बाल फ्रिजी और बेजान नजर आने लगे हैं, तो हेयर ट्रिमिंग आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। अक्सर स्प्लिट एंड से ही बाल बेजान होने शुरू होने हैं, जो बालों की ग्रोथ को भी रोक सकते हैं। इसलिए समय-समय पर बालों की ट्रिमिंग कराते रहें।
बालों को हेल्दी ग्रोथ मिलती है
स्प्लिट एंड के ड्राई और बेजान होने के कारण बालों की ग्रोथ रूक सकती है। बालों को मजबूती जड़ो से मिलती है, लेकिन लंबाई केवल स्प्लिट एंड के जरिए होती है। यह बालों का लूक और शेप दोनों को प्रभावित करते हैं, इसलिए समय-समय पर ट्रिमिंग कराना जरूरी है।
इसे भी पढ़े- दो-मुंहे बालों की ट्रिमिंग करना क्यों जरूरी है? जानें ट्रिमिंग से बालों को मिलने वाले फायदे
फ्रिजी बालों से राहत मिलती है
अगर आप समय-समय पर बालों की ट्रिमिंग नहीं कराते हैं, तो आपके बाल फ्रिजी और बेजान हो सकते हैं। ऐसे में बालों को सही और ट्रिमिंग करने की जरूरत होती है, जिससे बालों की ड्राइनेस और फ्रिजिनेस से निजात मिल सके।
हेयर हेल्थ बेहतर होती है
समय-समय पर ट्रिमिंग कराते रहने से हेयर हेल्थ बेहतर होती है। इससे बालों में शाइन आती है और बाल सॉफ्ट और स्मूद बने रहते हैं।
हेयर स्टाइल करना आसान होता है
बालों की ट्रिमिंग कराते रहने से ड्राईनेस और बेजान बालों की समस्या नहीं होती है। इससे स्प्लिट एंड और बालों के उलझने की समस्या नहीं होती, जिससे हेयर स्टाइल करना आसान होता है। यह बालों को सॉफ्ट और स्मूद बनाए रखता है, जिससे कोई भी स्टाइल करना आसान हो जाता है।
कितने दिनों में हेयर ट्रिमिंग कराना जरूरी है?
आपको हेयर ट्रिमिंग की जरूरत कब पड़ेगी, यह पूरी तरह से बालों की लंबाई पर निर्भर करता है। अगर आपके बाल मीडियम लंबाई तक हैं, तो आपको 6 से 8 सप्ताह से हेयर ट्रिमिंग की जरूरत हो सकती है। लेकिन अगर आपके बाल ज्यादा लंबे हैं, तो आपको 3 से 4 सप्ताह में भी ट्रिमिंग करने की जरूरत हो सकती है।
इसे भी पढ़े- क्या ट्रिम करवाने से तेजी से बढ़ते हैं बाल? एक्सपर्ट से बताई इसकी सच्चाई
घर पर हेयर ट्रिमिंग कैसे करें- How To Do Hair Trimming At Home
सबसे पहले बालों को वॉश करके हल्का सूखा लीजिए। अब बालों को 4 भागों में बाटें और कंघी की सहायता से एक-एक सिरे को लेते रहें। बालों के एक सिरे को अपनी ओर खींचते हुए हल्का-हल्का कांटते रहें।