नाभि से बदबू आने के 5 कारण और इससे छुटकारा पाने के आसान उपचार

नाभि से बदबू आने पर व्यक्ति को जलन और दर्द दोनों लक्षणों के तैर पर महसूस हो सकते हैं। जानते हैं नाभि से बदबू आने के कारण और उपचार
  • SHARE
  • FOLLOW
नाभि से बदबू आने के 5 कारण और इससे छुटकारा पाने के आसान उपचार


अम्बिलिकल (umbilical) जिसे आम भाषा में नाभि कहा जाता है अंग्रेजी में बैली बटन के नाम से जाने जाते हैं। पेट पर मौजूद नाभि स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। ऐसे में नाभि के हाइजीन की जिम्मेदारी भी हमारी है। लेकिन कभी-कभी साफ सफाई में लापरवाही या किसी कारणवश नाभि से जुड़ी परेशानी हो जाती हैं, जिसके कारण व्यक्ति को नाभि से बदबू आनी शुरू हो जाती है। आज का हमारा ये लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे की नाभि से बदबू क्यों आती है। साथ ही इसके लक्षण और कारण भी जानेंगे। पढ़ते हैं आगे...

 

नाभि में बदबू के दौरान दिखने वाले लक्षण

1 - नाभि में खुजली होना

2 - नाभि में दर्द महसूस करना

3 - बुखार आना

4 - नाभि में सूजन आ जाना

5 - नाभि में पपड़ी जमना

6 - नाभि से गाढ़ा पदार्थ आना

अगर व्यक्ति को ऊपर बताए लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें- नाभि खिसकने पर करें ये 4 योगासन, जल्द दूर होगी समस्या

नाभि से स्मेल आने के कारण

1 - जब नाभि में बैक्टीरिया जमा होने लगता है तो वहां से बदबू आनी शुरू हो जाती है। बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण ही नाभि से डिस्चार्ज होता है।

2 - जब यीस्ट इंफेक्शन होता है तब भी समस्या हो सकती है। कैंडिडा एक इंफेक्शन है जो नाभि को भी प्रभावित कर सकता है। ऐसे में लक्षणों के तौर पर नाभि से बदबू आ सकती है।

3 - हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों की नाभि से भी बदबू आ सकती है। 

4 - जो लोग पियरिंग्स करवाते हैं उन्हें जलन और दर्द की समस्या होती है। ऐसे में अगर वे एंटीसेप्टिक द्वारा जगह को क्लीन ना करें तो स्मेल भी आ सकती है।

इसे भी पढ़ें- नाभि में नारियल तेल लगाने से सर्दियों की समस्या से मिलेगी राहत, जानिए इसके और भी फायदे

5 - कुछ बैक्टीरिया नाभि में उपस्थित होते हैं। यह बैक्टीरिया कीटाणु और फंगस का विकास कर सकते हैं, जिसके कारण नाभि से पसीना, गंदगी, बदबू आदि समस्या हो जाती है। ऐसे में नाभि से बदबू आना सामान्य है।

नाभि से बदबू आने के बचाव

1 - यदि यह बदबू इंफेक्शन के कारण आ रही है तो एंटीफंगल क्रीम के माध्यम से समस्या को दूर किया जा सकता है।

2 - यदि ब्लड प्रेशर या डायबिटीज के मरीज में नाभि इलेक्शन दिख रहे हैं तो शुगर लेवल की जांच नियमित रूप से करें।

3 - नाभि में सूजन को इंजेक्शन की मदद से दूर किया जाता है।

4 - इसके अलावा कुछ घरेलू उपाय भी हैं, जिससे नाभि की समस्या को दूर किया जा सकता है जैसे नियमित रूप से स्नान करना, एंटीबैक्टीरियल साबुन का प्रयोग करना, उंगली की मदद से नाभि को साफ करना आदि।

इसे भी पढ़ें- शिशु की नाभि से कैसे जुड़ा है उसका स्वास्थ्य? हर माता-पिता को जाननी चाहिए ये खास बातें

5 - साथ ही व्यक्ति को अपनी नाभि ड्राई रखनी चाहिए और नाभि को टॉवल से क्लीन करते रहना चाहिए।

नोट - ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि नाभि से बदबू आना वैसे तो आम समस्या है लेकिन यह किसी बीमारी का लक्षण भी हो सकती है। ऐसे में अगर नाभि के से बदबू आने के साथ-साथ ऊपर बताए लक्षण नजर आए तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।इस लेख में इस्तेमाल की जानें वाली फोटोज़ Freepik से ली गई हैं।

इस लेख में इस्तेमाल की जानें वाली फोटोज़ Freepik से ली गई हैं।

Read More Articles on other diseases in hindi

Read Next

Allergic rhinitis: लगातार नाक बहने का कारण हो सकती है ये बीमारी, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Disclaimer