Medically Reviewed by

क्या आप भी स्किन और बालों को चमकदार बनाना चाहते हैं? अपनाएं आयुर्वेदाचार्य के 5 उपाय

Skin And Hair Care: बढ़ते प्रदूषण में हर किसी को स्किन और बालों की समस्या हो रही है और लोग स्किन और बालों को ठीक करने के लिए घरेलू नुस्खे करना ज्यादा प्रेफर करते हैं। इस लेख में आयुर्वेदाचार्य ने स्किन और बालों को सेहतमंद रखने के लिए 5 तरीके बताए हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या आप भी स्किन और बालों को चमकदार बनाना चाहते हैं? अपनाएं आयुर्वेदाचार्य के 5 उपाय

Skin And Hair Care: आजकल बढ़ते प्रदूषण और बदलते मौसम में स्किन और बालों की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। बढ़ते AQI में खासतौर पर रूखी त्वचा, पिग्मेंटेशन, बार-बार पिंपल्स, बालों का झड़ना, डैंड्रफ और समय से पहले सफेद होते बाल आम हो गया है। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए लोग अक्सर महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स खरीदना शुरू कर देते हैं या सैलून जाकर इलाज ढ़ूंढते हैं। हालांकि कुछ समय के लिए तो राहत मिल जाती है, लेकिन ये स्थायी इलाज नहीं है। स्किन और बालों को चमकदार बनाने के लिए हमने हमने फरीदाबाद के सर्वोदय अस्पताल के सीनियर आयुर्वेदिक पंचकर्मा कंसल्टेंट डॉ. चेतन शर्मा (Dr. Chetan Sharma, Sr. Ayurveda Panchakarma Consultant, Sarvodaya Hospital, Faridabad & Noida) से बात की।


इस पेज पर:-


स्किन और बालों को चमकदार बनाने के 5 उपाय

डॉ. चेतन कहते हैं,” आयुर्वेद में त्वचा को रस धातु और रक्त धातु से जोड़ा गया है, जबकि बालों का संबंध अस्थि धातु से माना जाता है। जब शरीर में टॉक्सिन्स जमा हो जाते हैं, पाचन कमजोर होता है या वात-पित्त-कफ असंतुलित होते हैं, तो सबसे पहले असर स्किन और बालों पर दिखता है। इसलिए आयुर्वेदिक ब्यूटी रूटीन सिर्फ बाहरी देखभाल तक सीमित नहीं रहता, बल्कि शरीर को भीतर से बैलेंस करने पर भी जोर देता है।”

healthy skin and hair doctor quote

यह भी पढ़ें- Menstrual Mask: चेहरे पर पीरियड ब्लड लगाना कितना सही? डॉक्टर से जानें इसकी सच्चाई

चावल का पानी - Rice Water

चावल के पानी की चर्चा आजकल कोरियन स्किन केयर (korean skincare) से लेकर आयुर्वेद सभी जगह पर होती है। दरअसल, चावल के पानी में अमिनो एसिड, विटामिन B और मिनरल्स होते हैं, जो त्वचा की रंगत निखारने और बालों को मजबूत करने में मदद करते हैं। विटामिन B स्किन टोन सुधारने में मदद करता है और बालों को स्मूद करता है। इसे इस्तेमाल करने का तरीका बहुत आसान है। चावल को धोने के बाद पानी को छानकर चेहरे पर टोनर की तरह लगाएं। इसे बाल धोने के बाद आखीरी रिंस के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्किन को टाइट करता है और बालों में नेचुरल शाइन आती है।

पंचपुष्प भाप - PunchPushp Water

प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारण मुंह को सिर्फ धोना ही काफी नहीं है। स्किन के रोमछिद्रों में गंदगी जमा हो जाती है, जिससे पिंपल्स और ब्लैकहेड्स बढ़ते हैं। इसलिए पंचपुष्प भाप लेना बेहतरीन उपाय है। पंचपुष्प में गुलाब, चमेली, चंपा, कमल और मोगरा के फूलों को लेकर पानी में डालकर भाप लेने से रोमछिद्र खुलते हैं, टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं, स्किन में नेचुरल ग्लो आता है, पिंपल्स और ब्लैकहेड्स कम होते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि भाप को 5 से 7 मिनट से ज्यादा न लें और हफ्ते में सिर्फ एक बार ही करें। ज्यादा भाप लेने से स्किन ड्राई हो सकती है।

देसी घी-दूध से नहाना - Desi Ghee-Milk Bath

अगर स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है, तो घी-दूध से नहाना बहुत ही कारगर उपाय है। आयुर्वेद में देसी घी वात दोष को शांत करता है और दूध स्किन को गहराई से पोषण देता है। दूध-घी से स्नान करने से पहले थोड़े दूध में कुछ बूंदें शुद्ध देसी घी मिलाएं और इसे पूरे शरीर पर लगाएं। 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से स्नान करें। इससे स्किन मुलायम बनी रहती है और लंब समय तक स्किन में नमी बनी रहती है।

यह भी पढ़ें- खिंची-खिंची महसूस हो रही है त्वचा? अपनाएं ये विंटर स्‍क‍िन रूटीन और पाएंं मुलायम त्‍वचा

केसर जल छींटा - Saffron Water Splash

केसर को आयुर्वेद में वर्ण्य कहा गया है यानि कि जो रंगत निखारे। केसर का इस्तेमाल करने से स्किन में ग्लो, नेचुरल ब्राइटनिंग आती है और साथ ही स्किन टोन धीरे-धीरे सुधरता है। केसर का इस्तेमाल करने के लिए रात में 2-3 केसर के धागे पानी में भिगो दें। सुबह उठकर उसी पानी से चेहरे पर छींटे मारें। लगातार कुछ हफ्तों में फर्क साफ नजर आने लगता है।

नीम-तुलसी हेयर पैक - Neem-Tulsi Hair Pack

जिस तरह पॉल्यूशन बढ़ रहा है, उसे देखते हुए डैंड्रफ और बालों का झड़ना आज सबसे आम समस्या बन चुकी है। नीम और तुलसी दोनों ही आयुर्वेद में रक्तशोधक और एंटी-फंगल माने जाते हैं। नीम और तुलसी का पैक बालों पर लगाने से डैंड्रफ कम होता है, स्कैल्प साफ रहता है और बालों की जड़ें मजबूत होती हैं। इसे बनाने के लिए नीम और तुलसी के पत्तों का पेस्ट बना लें। फिर इसे बालों की जड़ों में लगा लें और 20 से 30 मिनट बाद हल्के शैंपू से धो लें।

स्किन और बालों के लिए आयुर्वेदिक टिप्स

डॉ. चेतन ने कहा कि घरेलू उपाय करने के साथ-साथ लोगों को अपने शरीर, मन और आहार का संतुलन रखना भी जरूरी है।

  1. रोजाना नींद पूरी लें।
  2. सात्त्विक और हल्का भोजन करें।
  3. ज्यादा तला-भुना और प्रोसेस्ड फूड से परहेज करें।
  4. सर्दियों में गुनगुना पानी पिएं।
  5. स्ट्रेस कम लें।

निष्कर्ष

आयुर्वेदिक तरीकों से स्किन और बाल तो सेहतमंद बनते ही है, साथ ही इन तरीकों को अपनाने से कोई साइड इफैक्ट नहीं होता। इसलिए लोगों को केमिकल्स से दूरी बनाकर ऐसे ही नेचुरल तरीके अपनाने चाहिए ताकि इनका असर लंबे समय तक रहे।

यह विडियो भी देखें

FAQ

  • बालों को सुंदर और चमकदार कैसे बनाएं?

    सेहतमंद बालों के लिए सबसे जरूरी पोषक तत्व विटामिन बी, जिंक और आयरन हैं। चिकन, मछली, अंडे, डेयरी उत्पाद, मेवे, दालें, सोया और ओट्स के जरिए इन पोषक तत्वों को लिया जा सकता है।
  • 1 हफ्ते में कितनी बार बाल धोने चाहिए?

    हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार बाल जरूर धोने चाहिए। अगर स्कैल्प ज्यादा सूखा और तैलीय नहीं है, तो आप अपने बालों को धोने के दिनों को लेकर ज़्यादा लचीले हो सकते हैं।
  • स्किन और बालों के लिए क्या खाना चाहिए?

    स्किन और बालों को बेहतरीन रखने के लिए प्रोटीन और मैग्नीनिशयम भरपूर मात्रा में लेना चाहिए। सोयाबीन, फलियां, मांस और पनीर प्रोटीन के अच्छे स्रोत हैं। सूखे फलियां, मछली, केले और एवोकाडो आपके शरीर में विटामिन बी और मैग्नीशियम के अच्छे स्त्रोत है। लाल मांस, साबुत अनाज और सी फूड्स में आयरन और जिंक की भरपूर मात्रा देते हैं।

 

 

 

Read Next

पान का पत्ता एंटीफंगल है? जानें त्वचा पर फंगल इंफेक्शन होने पर कैसे करें इसका इस्तेमाल

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 20, 2025 07:05 IST

    Modified By : Aneesh Rawat
  • Dec 20, 2025 07:05 IST

    Published By : Aneesh Rawat

TAGS