Doctor Verified

स्किन केयर रूटीन में भूलकर भी शामिल न करें ये 3 तरह के प्रोडक्ट्स, त्वचा को पहुंचाते हैं नुकसान

स्किन को हेल्दी और खूबसूरत बनाए रखने के लिए आपको कुछ स्किन केयर उत्पादों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, आइए जानते हैं क्यों? 
  • SHARE
  • FOLLOW
स्किन केयर रूटीन में भूलकर भी शामिल न करें ये 3 तरह के प्रोडक्ट्स, त्वचा को पहुंचाते हैं नुकसान


आज के समय में महिलाएं ही नही पुरुष भी हेल्दी, ग्लोइंग और दाग फ्री स्किन पाने के लिए कई तरह के ब्यूटी स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लोगों के बीच स्किन केयर को लेकर बढ़ रही दिलचस्पी को देखते हुए कई ब्यूटी कंपनियां स्किन को समस्याओं को दूर करने के लिए अलग अलग तरह के स्किन केयर मार्केट्स में बेच रहे हैं। अपनी स्किन को हेल्दी रखने और ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए लोग इन महंगे प्रोडक्ट्स को खरीद भी लेते हैं। लेकिन आपको पता है मार्केट में मिलने वाले कई स्किनकेयर प्रोडक्ट्स आपकी स्किन पर कोई खास असर नहीं करती हैं। लेकिन उनके विज्ञापन को देख कर अप उन प्रोडक्ट्स की और अट्रैक्ट होते हैं और उनका उपयोग शुरू कर देते हैं। इसलिए, आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे ही स्किनकेयर प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आपको बचना चाहिए। तो आइए डर्मेटोलॉजिस्ट और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ जुश्या भाटिया सरीन से जानते हैं हम किन स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और क्यों?

किन स्किन केयर प्रोडक्ट से बचें और क्यों?

1. अंडर आई मास्क 

अंडर आई मास्क काफी फेमस है, लेकिन इसके इस्तेमाल से मिलने वाले फायदों के बारे में जितना बताया जाता है, वह उस तरह आपके स्किन को फायदा नहीं पहुंचाता है। अंडर आई मास्क न तो आपके स्किन आंखों के पास की स्किन को कसते हैं, न ही चमकदार बनाते हैं, और न ही अंडर-आई एरियाहाइड्रेट करते हैं। ज्यादातर आई मास्क केवल आपके आंखों के आस-पास के एरिया को ठंडक पहुंचाने का काम करता है। इसलिए आप इन मास्क पर निर्भर रहने के बजाय, एक अच्छी तरह से तैयार की गई आई क्रीम का इस्तेमाल करें। 

इसे भी पढ़ें: फेशियल हेयर हटाने के लिए इस्तेमाल करें चावल का आटा, मिलेगा स्मूद ग्लोइंग चेहरा

2. चेहरे के लिए नारियल का तेल 

नारियल के तेल को अक्सर इसके फायदों के लिए जाना जाता है, क्योंकि यह ज्यादा कॉमेडोजेनिक है, जिसका मतलब है कि यह पोर्स को बंद कर सकता है और ब्रेकआउट का कारण बन सकता है, खासकर ऑयली या एक्ने वाली स्किन वालों के लिए। नारियल का तेल शरीर या बालों पर इस्तेमाल के लिए अच्छा है, लेकिन चेहरे की स्किन के लिए नहीं। 

इसे भी पढ़ें: स्किन को चमकदार बनाने के लिए घर पर बनाएं खीरे का मिस्ट, जानें तरीका और फायदे

3. खुशबूदार क्रीम 

बहुत ज्यादा खुशबूदार स्किनकेयर प्रोडक्ट्स आपके स्किन के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ये तेज़ खुशबू कुछ लोगों में मतली का कारण बन सकती है, और तीखी खुशबू स्किन में जलन, एलर्जी और यहां तक कि पिग्मेंटेशन के जोखिम को बढ़ा सकती है। इन समस्याओं से बचने के लिए आप कम खुशबू वाले या नेचुरल प्रोडक्ट्स को चुनने की कोशिश करें। 

यह 3 स्किन केयर प्रेडक्ट्स आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं, इसलिए इन्हें अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के स्थान पर हेल्दी विकल्पों को चुनने की कोशिश करें। 

Image Credit: Freepik 

Read Next

त्वचा से जुड़ी समस्याओं से अक्सर रहते हैं परेशान, अपनाएं सुबह की ये 5 हेल्दी आदतें

Disclaimer