असम की फेमस सिंगर गायत्री हजारिका का 44 साल में हुआ निधन, कोलन कैंसर से थीं पीड़ित

असम की प्रसिद्ध गायिका गायत्री हजारिका को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, 44 साल की उम्र में गायत्री का निधन हो गया है। उनका निधन गुवाहाटी के नेमकेयर अस्पताल में हुआ है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
असम की फेमस सिंगर गायत्री हजारिका का 44 साल में हुआ निधन, कोलन कैंसर से थीं पीड़ित


Assam Singer Gayatri hazarika passes away in Hindi: असम की प्रसिद्ध गायिका गायत्री हजारिका को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, 44 साल की उम्र में गायत्री का निधन हो गया है। उनका निधन गुवाहाटी के नेमकेयर अस्पताल में हुआ है। फैंस इस खबर को सुनकर काफी सदमे में हैं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। गायत्री पिछले काफी समय से कोलन कैंसर से जूझ रही थीं, जिसके बाद 16 मई 2025 को उन्होंने आखिरी सांस ली। उनका निधन दोपहर को 2:15 पर हुआ था। संगीत की दुनिया में गायत्री एक जाना-माना नाम थीं, जिन्हें काफी पसंद किया और सराहा जाता था। उन्होंने सरा पाते पाते फागुन नामे और राति राति मोर सोण जैसे कई असमी गाने गाए हैं, जिन्हें लोग बेहद पसंद करते हैं।

पिछले दो सालों से थीं कोलन कैंसर से पीड़ित

महज 44 साल की उम्र में ही गायिका का जाना म्यूजिक इंडस्ट्री में किसी शोक से कम नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गायित्री पिछले दो सालों से कोलन कैंसर से पीड़ित थीं। कोलन कैंसर आंत में होने वाला एक कैंसर है, जिसे कोलोरेक्टल कैंसर के नाम से भी जाना जाता है। यह कैंसर न केवल व्यक्ति की आंतों को बल्कि मलाशय को भी प्रभावित कर सकती है। 

pancreas-inside

कोलन कैंसर के लक्षण

कोलन कैंसर होने पर व्यक्ति को पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती है। साथ ही, इसकी वजह से लाइफस्टाइल भी प्रभावित हो सकती है। आगे जानते हैं कोलन कैंसर से जुड़े कुछ मुख्य और शुरुआती लक्षण के बारे में।

  1. पेट फूलना,
  2. भूख न लगना,
  3. खाने में परेशानी होना,
  4. मल त्याग करते समय परेशानी और गंभीर कब्ज की समस्या
  5. कुछ मालमों में पेट दर्द की समस्या भी हो सकती है। 

कोलन कैंसर के कारण - Causes of Colon Cancer

  1. अनुवांशिक कारण
  2. अत्धिक धूम्रपान करना
  3. शराब का अधिक सेवन करना
  4. शरीर में पॉलीप्स बनना
  5. लो फाइबर डाइट का सेवन करना, आदि। 

इसे भी पढ़ें - कहीं कोलन में जमी गंदगी के कारण तो नहीं बढ़ रहा मोटापा? जानें कैसे करें साफ 


लक्षणों को न करें नजरअंदाज 

कोलन कैंसर चार स्टेज में होता है। इसके शुरूआती लक्षणों को अनदेखा नहीं करना चाहिए। अगर आपको पाचन से जुड़ी समस्या या लंबे समय से कब्ज, गैस बनने की समस्या है तो ऐसे में आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। कैंसर के शुरूआती लक्षणों को पहचानकर समय पर इलाज कराना बेहद आवश्यक होता है। इससे इलाज की समय अवधि को काफी हद तक कम किया जा सकता है। 


Read Next

हांगकांग और सिंगापुर में बढ़ रहे कोविड-19 के मामले, जानें कोरोना का हाल

Disclaimer