72 साल की उम्र में गजल गायक पंकज उधास का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Singer Pankaj Udhas Passes Away- लंबे समय से बीमार चल रहे मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया। 
  • SHARE
  • FOLLOW
72 साल की उम्र में गजल गायक पंकज उधास का निधन, लंबे समय से थे बीमार


Singer Pankaj Udhas Passes Away- मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। सिंगर पंकज उधास की बेटी नायाब उधास ने उनके मौत की जानकारी दी। जिसके बाद से मनोरंजन जगत और सोशल मीडिया पर इस खबर ने हलचल मचा दी है। गजल गायक की मौत की खबर से न सिर्फ उनके परिवार के सदस्य बल्कि उनके फैंस भी काफी सदमे में हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पंकज उधास लंबे समय से बीमार थे, जिसके बाद 26 फरवरी को कैंडी अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांसें लीं। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी 

गजल गायक पंकज उधास की बेटी नायाब उधास ने सिंगर की मौत की खबर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “बहुत दुख के साथ हमें आपको ये बताना पड़ रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है। वो लंबे समय से बीमार थे और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे।" बता दें कि 10 दिन पहले गायक पंकज उधास को कैंडी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था, जहां सोमवार को उन्होंने अपनी अंतिम सांसें ली। 

Singer Pankaj Udhas Passes Away

बढ़ती उम्र के साथ कैसे रहें स्वस्थ - How To Stay Healthy in Old Age in Hindi?

  • बढ़ती उम्र में स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए अपनी डाइट में मौसमी फल, सब्जियां, ड्राई फ्रूट्स और साबुत अनाज शामिल करें। 
  • इम्यूनिटी पावर मजबूत करने और संक्रमण से बचाव के लिए पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करें  
  • बुढ़ापे में जोड़ों के दर्द और कमजोर हड्डियों की समस्या से राहत पाने के लिए कैल्शियम से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करें। 
  • शारीरिक तौर पर फिट रहने के लिए फिजिकल एक्टिविटी जैसे- एक्सरसाइज, योग और वॉक करें। 
  • मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए तनाव से दूर रहें। 
  • स्मोकिंग और अत्यधिक शराब का सेवन करने से परहेज करें, क्योंकि बढ़ती उम्र में इन आदतों के कारण सांस लेने में दिक्कत और बीमारी का जोखिम बढ़ सकता है।

Image Credit- Freepik

 

Read Next

Healthcare Heroes Awards 2024- दिल्ली में हेल्थकेयर वॉरियर्स को आज किया जाएगा सम्मानित, जुड़ेंगी कई हस्तियां

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version