Priya Marathe Death: मराठी और हिंदी टीवी की मशहूर एक्ट्रेस का 38 साल की उम्र में निधन

लोकप्रिय मराठी और हिंदी टीवी एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Priya Marathe Death: मराठी और हिंदी टीवी की मशहूर एक्ट्रेस का 38 साल की उम्र में निधन


मशहूर मराठी और हिंदी टीवी एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में निधन हो गया। लंबे समय से कैंसर से जूझ रहीं प्रिया ने रविवार 31 अगस्त 2025 को सुबह मुंबई के मीरा रोड स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। बेहद कम उम्र में उनके निधन की खबर ने उनके फैंस को स्तब्ध कर दिया है। प्रिया मराठे ने मराठी और हिंदी टेलीविजन की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई थी। वह ‘पवित्र रिश्ता’, ‘बा बहू और बेबी’, ‘कसम से’ जैसे हिंदी धारावाहिकों में नजर आईं, वहीं मराठी सीरियल्स और थिएटर में भी उन्होंने गहरी छाप छोड़ी।

कई साल से जूझ रही थीं कैंसर से

प्रिया को कैंसर का पता कई साल पहले चला था। इलाज और रिकवरी के बीच उन्होंने कई बार हिम्मत दिखाई। शुरुआती दौर में इलाज का असर भी दिखा और वह ठीक होकर वापस अपने काम पर लौटीं। यहां तक कि उन्होंने स्वास्थ्य में सुधार के बाद एक बार विदेश में एक थिएटर टूर में भी हिस्सा लिया था। लेकिन पिछले दो सालों में उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई।

बीमारी के बावजूद उन्होंने काम जारी रखा और स्क्रीन पर वापसी भी की, लेकिन पिछले साल से वह सोशल मीडिया पर भी लगभग गायब रहीं। उनकी आखिरी पोस्ट पति के साथ शेयर की गई एक तस्वीर थी, जिसमें वो उनके साथ जयपुर के आमेर फोर्ट में नजर आ रही हैं। दोस्तों और इंडस्ट्री के करीबियों को भी उनकी हालत की गंभीरता का अंदाजा नहीं था। यही वजह रही कि उनके अचानक निधन की खबर सबके लिए चौंकाने वाली रही।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Priya Marathe (@priyamarathe)

प्रिया मराठे की मौत के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स, दोस्तों और सहकर्मियों के संदेशों की बाढ़ आ गई है। लोग उन्हें याद करते हुए लिख रहे हैं कि उन्होंने न सिर्फ पर्दे पर, बल्कि असल जिंदगी में भी बहादुरी की मिसाल पेश की।

Read Next

मच्छर भगाने के लिए वैज्ञानिकों ने खोजा नया तरीका, न जलेगी क्वाइल, न लगेगी बिजली

Disclaimer

TAGS