टीवी सिनेमा से एक दुखभरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, झनक फेम टीवी एक्ट्रेस डॉली सोही का निधन हो गया है। आज यानि 8 मार्च को सुबह 4 बजे उनकी मौत हुई है। उनके भाई मनप्रीत ने उनके निधन की जानकारी दी। डॉली का निधन सर्वाइकल कैंसर होने की वजह से हुआ है। उन्होंने 48 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली। जबकि मात्र एक दिन पहले ही उनकी बहन और टीवी एक्ट्रेस अमनदीप सोही की पीलिया से पीड़ित होने के चलते मौत हुई है।
सर्वाइकल कैंसर से थीं पीड़ित
एक्ट्रेस के भाई के मुताबिक डॉली पिछले 6 महीने से सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं और वे इस समस्या से अकेले ही जूझ रही थी। कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के चलते डॉली को झनक शो छोड़ना पड़ा था। दरअसल, वे कीमोथेरेपी लेने के बाद वह लंबे समय तक शूटिंग नहीं कर सकती थीं। पिछले साल डॉली ने कीमोथेरेपी लेते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था थैंक यू एव्रीवन फॉर सेंडिंग यौर लव एंड प्रेयर्स।
सर्वाइकल कैंसर के लक्षण
- सर्वाइकल कैंसर होने पर आपको कई लक्षण देखने को मिल सकते हैं।
- इस स्थिति में आपको सेक्स करने के बाद वजाइना में खून देखने को मिल सकता है।
- सर्वाइकल कैंसर होने पर आपको मेनोपॉज होने के बाद वजाइन से खून आ सकता है।
- ऐसे में आपको सेक्स करने के दौरान या फिर पेल्विक पेन महसूस हो सकता है।
- कुछ मामलों में आपको पीरियड्स के दौरान वजाइनल ब्लीडिंग हो सकती है।
- इस स्थिति में वाइट डिसचार्ज होने के अलावां पीरियड्स में भी अनियमितता हो सकती है।
सर्वाइकल कैंसर से बचने के तरीके
- सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए आपको नियमित तौर पर एक्सरसाइज करनी चाहिए साथ ही शारीरिक गतिविधियों में भी शामिल होना चाहिए।
- इसके लिए आपको एचपीवी वैक्सीन लगाना काफी जरूरी होता है।
- ऐसे में खानपान पर ध्यान दें साथ ही साथ जंक और प्रोसेस्ड फूड्स खाने से बचें।
- सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए आपको सुरक्षित यौन संबंध बनाने चाहिए।