मोटापे से छुटकारे के लिए लिपोसक्शन सर्जरी के बाद हुआ इस मशहूर पॉप सिंगर का निधन, जानें इस सर्जरी के नुकसान

हाल ही में ब्राजील की मशहूर सिंगर डानी ली का निधन हो गया है। उन्होंने 42 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। आइये जानते हैं उनकी मौत का कारण। 
  • SHARE
  • FOLLOW
मोटापे से छुटकारे के लिए लिपोसक्शन सर्जरी के बाद हुआ इस मशहूर पॉप सिंगर का निधन, जानें इस सर्जरी के नुकसान

म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए इस समय एक बुरी खबर सामने आ रही है। हाल ही में ब्राजील की मशहूर सिंगर डानी ली का निधन हो गया है। उन्होंने 42 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। डानी ने कुछ समय पहले ही लिपोसक्शन सर्जरी कराई थी, जिसके बाद उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। इस दौरान उनकी तबियत अचानक बिगड़ी, जिसके बाद डानी की मौत हो गई। 

लिपोसक्शन सर्जरी कराने के बाद हुई मौत

दरअसल, डानी ने अपनी शरीर के कुछ हिस्सों का फैट कम करने के लिए उन्होंने फिनहाइस में लिपोसक्शन सर्जरी कराई थी। शरीर में जटिलताएं दिखने के बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि लिपोसक्शन सर्जरी गलत तरीके से कराने की वजह से उनका निधन हुआ है। मौत से पहले डानी एक और सर्जरी कराने की सोच रही थीं। 

क्या है लिपोसक्शन सर्जरी? 

लिपोसक्शन सर्जरी एक ऐसी सर्जरी है, जिसमें शरीर के हिस्सों में जमा फैट को ऑपरेशन के जरिए काटकर निकाला जाता है। इस सर्जरी के अंतर्गत गर्दन, ब्रेस्ट, ठोडी और कमर में जमा चर्बी को हटाया जाता है। इस सर्जरी को लिपोप्लास्टी के नाम से भी जाना जाता है। यह एक मेजर सर्जरी होती है, जिसमें व्यक्ति को कई साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं। फैट बर्न करने के लिए बहुत से लोग इस सर्जरी का सहारा लेते हैं। यह कोई वेट लॉस ट्रीटमेंट नहीं है इसलिए इस सर्जरी को कराने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। 

इसे भी पढ़ें - वेट लॉस सर्जरी के बाद हार्ट अटैक से हुई 35 वर्षीय महिला इंफ्लुएंसर की मौत, क्या वाकई ऐसी सर्जरी खतरनाक होती है

लिपोसक्शन सर्जरी कराने के नुकसान 

  • लिपोसक्शन सर्जरी कराना सेहत के लिए कई तरीकों से नुकसानदायक साबित हो सकता है। 
  • यह सर्जरी एनेस्थीसिया देने के बाद की जाती है। एनेस्थीसिया के कारण शरीर में कई जटिलताएं हो सकती हैं। 
  • इस सर्जरी को कराने के दौरान नर्व डैमेज होने का जोखिम रहता है।  
  • लिपोसक्शन के बाद फेफड़ों में तरल पदार्थ या फिर खून जमा हो सकता है। 
  • इस सर्जरी के बाद इंफेक्शन और इंजरी होने की भी आशंका बढ़ जाती है। 
  • इससे त्वचा के रंग में बदलाव होने जैसी समस्या भी हो सकती है। 

Read Next

Dabur को देश के वैज्ञानिकों पर है गर्व, इन्होंने अपने काम से लिखी है भारत की तरक्की की नई कहानी

Disclaimer