कई बार लोग बिना जरूरत के या फिर गलत सर्जरी करा लेते हैं, जिस कारण उन्हें आगे चलकर सेहत से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा ही कुछ मेक्सिको की जानी मानी मॉडल एलेना लारिया के साथ भी हुआ है। हाल ही में उन्होंने लिपोसक्शन सर्जरी कराई थी, जिसके बाद उन्हें ब्लड क्लॉटिंग हो गई थी। एनिमल रेस्क्यू सर्विस की एक स्टेटमेंट के मुताबिक एलेना की मौत 19 मार्च को हो चुकी थी। उन्होंने 31 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। आइये विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।
पल्मोनरी थ्रोम्बोसिस से हुई मौत
एनिमल रेस्क्यू सर्विस की मानें तो एलेना की मौत पल्मोनरी थ्रोम्बोसिस के कारण हुई थी। इसे आसान भाषा में पल्मोनरी एम्बॉलिज्म के नाम से भी जाना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपनी लिपोसक्शन सर्जरी किसी अनसर्टिफाइड क्लीनिक से कराई थी। एलेना के परिवार ने भी सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की है। लिपोसक्शन सर्जरी कराने के कुछ ही समय बाद उन्हें ब्लड क्लॉटिंग की समस्या हुई, जिसके बाद उनकी जान चली गई।
इसे भी पढ़ें - मोटापे से छुटकारे के लिए लिपोसक्शन सर्जरी के बाद हुआ इस मशहूर पॉप सिंगर का निधन, जानें इस सर्जरी के नुकसान
क्या है पल्मोनरी एम्बोलिज्म?
पल्मोनरी एम्बोलिज्म एक प्रकार की समस्या है, जिसमें शरीर में खून के थक्के जमकर फेफड़ों में मौजूद धमनियों में फंस जाते हैं। इस स्थिति में फेफड़ों का ब्लड फ्लो प्रभावित हो जाता है। इस स्थिति में पैरों में दर्द होने के साथ ही प्रभावित हिस्से में लालिमा आ सकती है। ऐसे में लेग क्रैम्स होने की भी आशंका रहती है। कई बार सर्जरी कराने के बाद भी यह समस्या हो सकती है। यही नहीं स्मोकिंग करना, कैंसर और मोटापा भी इसके लिए जिम्मेदार माना जाता है। लिपोसक्शन सर्जरी एक प्रकार की सर्जिकल प्रक्रिया होती है, जिसे आमतौर पर शरीर के अलग-अलग हिस्सों में जमा फैट को निकालने के लिए की जाती है। इस सर्जरी के द्वारा पेट, हिप्स, जांघों, कंधों, गर्दन और होठों के फैट को कम किया जा सकता है।
लिपोसक्शन सर्जरी कराने के नुकसान
- लिपोसक्शन सर्जरी कराने के बाद शरीर में इंफेक्शन और इंजरी हो सकती है।
- लिपोसक्शन सर्जरी कराने से त्वचा के रंग में बदलाव हो सकती है।
- इस सर्जरी को कराने के बाद नर्व डैमेज होने का खतरा बना रहता है।
- लिपोसक्शन सर्जरी ठीक से नहीं की जाने पर कई बार फेफड़ों में तरल पदार्थों का जमाव हो सकता है।