Healthcare Heroes Awards & Conclave का चौथा संस्करण 22 फरवरी यानी आज दिल्ली के ITC Maurya होटल में आयोजित किया जाएगा, जहां स्वास्थ्य से जुड़ी कई हस्तियां मौजूद रहेंगी। यह समारोह उन हेल्थकेयर हीरो के लिए है, जिन्होंने तकनीक की सहायता से स्वास्थ्य के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए काम किया है। इसके अलावा, यह समारोह उनके लिए भी है जो अपने तरीके से लोगों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार ला रहे हैं। इस समारोह का डिजिटल पेमेंट पार्टनर amazon pay और पार्टनर LIC है।
इस समारोह में कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व भी मौजूद रहेंगे। जहां स्पेशल गेस्ट के रूप में प्रो. एस.पी. सिंह बघेल (माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार) को आमंत्रित किया गया है, तो वहीं पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आचार्य श्री बालकृष्ण भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इसके अलावा, इस समारोह में अभिनेत्री और वेलनेस एंटरप्रेन्योर पूजा बेदी भी मौजूद रहेंगी।
Healthcare Heroes Awards & Conclave 2024 में स्वास्थ्य के विभिन्न मुद्दों पर बात रखने के लिए या चर्चा करने के लिए अलग-अलग क्षेत्र से स्पीकर्स को आमंत्रित किया गया है। ये स्पीकर्स हैं - सुहिता पंत (निदेशक, हेल्थकेयर डिवीजन- दक्षिण एशिया, ऑस्ट्रेलियाई व्यापार और निवेश आयोग- ऑस्ट्रेड), डॉ. देवेन्द्र खंडैत (कंट्री लीड, स्टेट हेल्थ सिस्टम्स, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, नई दिल्ली), चंद्रकांत लहरिया (वरिष्ठ सलाहकार चिकित्सक और कार्यकारी निदेशक, फाउंडेशन फॉर पीपल-सेंट्रिक हेल्थ सिस्टम, नई दिल्ली), डॉ. सौरभ राहा (वाइस प्रेसिडेंट-क्वालिटी, यशोदा समूह), डॉ. सोनिया लाल गुप्ता (निदेशक, मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स और प्रबंध निदेशक, मेट्रो कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड रिसर्च) , ओजस्विनी कपूर (मुख्य कार्यकारी अधिकारी-CEO, ब्लूम आईवीएफ ग्रुप), विनय के मेयर (निदेशक- मार्केट रिसर्च एंड कंसल्टिंग, एशिया रिसर्च पार्टनर्स LLP), शिवानी बाजवा (CEO और संस्थापक, योगसूत्र होलिस्टिक लिविंग), डॉ. नीमा शर्मा (निदेशक और यूनिट प्रमुख, प्रसूति एवं स्त्री रोग, फोर्टिस अस्पताल, वसंत कुंज, नई दिल्ली) डॉ. प्रीति खन्ना (पोषण विशेषज्ञ), डॉ. निरंजन हिरेमथ (वरिष्ठ सलाहकार- कार्डियोवास्कुलर और ओरोटिक सर्जरी (इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल), साक्षी मंध्यान (संस्थापक, मंध्यान केयर), डॉ. तरूण विजय (वरिष्ठ सलाहकार न्यूरोलॉजिस्ट, पूर्व विभागाध्यक्ष कैलाश अस्पताल, नोएडा), अर्चना सिंघल (काउंसलर और फैमिली थेरेपिस्ट, संस्थापक, माइंडवेल काउंसिल), डॉ. सुनील के खेत्रपाल (निदेशक, AHPI - एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स), डॉ. शरद कुमार अग्रवाल, (अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन), सीमा भास्करन (लीड-जेंडर, ट्रांसफ़ॉर्म रूरल इंडिया), डॉ. मनीषा पांडे (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, NTPC, प्रयागराज), डॉ. प्राची बेनारा (इनफर्टिलिटी विशेषज्ञ और सेंटर प्रमुख, बिड़ला फर्टिलिटी और IVF, गुड़गांव), वाणी मलिक (कंटेंट लीड - स्वास्थ्य, जागरण न्यू मीडिया) ।
आखिर में Healthcare Heroes Awards and Conclave 2024 में हेल्थकेयर हीरो को उनके काम के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए कई कैटेगरी बनाई गई है। इसमें शामिल है- मेंटल हेल्थ वॉरियर, कम्युनिटी हीरो, हेल्थ टेक स्टार्ट-अप, इनोवेशन इन डिजीज डायग्नोसिस, हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन ऑफ दी ईयर, आउट-ऑफ-द-बॉक्स फिटनेस, पोषण वॉरियर, सेक्सुअल हेल्थ अवेयरनेस वॉरियर, वुमेन हेल्थ अवेयरनेस वॉरियर, मेन हेल्थ अवेयरनेस वॉरियर, जेंडर डायवर्सिटी वॉरियर, स्पेशल अवॉर्ड: हेल्थ इन्फ्लुएंसर ऑफ दी ईयर, फिटनेस ऐप, हेल्थ-टेक वियरेबल्स और इनोवेटिव होम हेल्थकेयर प्रोडक्ट आदि।
यह समारोह स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए सुधार, साथ ही विभिन्न चुनौतियों को उजागर करने के लिए आयोजित किया गया है। इसके अलावा इस समारोह में स्वास्थ्य क्षेत्र में शानदार काम करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा। समारोह से जुड़ने और उसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें -
https://www.onlymyhealth.com/events/healthcare-heroes-awards
लेखक- शक्ति सिंह