स्वास्थ्य जागरूकता व्यक्तियों को सूचित निर्णय लेने और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए सशक्त बनाती है। अगर आपके लिए स्वास्थ्य प्राथमिकता है, तो आपको इससे जुड़ी हर तरह की जानकारी लेनी चाहिए। आपको यह भी समझना चाहिए कि हेल्थकेयर इंडस्ट्री में क्या कुछ नया हो रहा है, कौन-से नवाचार (Innovations) आ रहे हैं और हेल्थकेयर सिस्टम को कैसे बेहतर बनाया जा रहा है।
अगर आप हेल्थ और इस इंडस्ट्री को गहराई से समझना चाहते हैं, तो Healthcare Heroes Summit & Awards आपके लिए एक सही मंच है। इसका पांचवां संस्करण 26 मार्च यानी कल, दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जिसकी थीम है – "Uniting the World in the Fight Against Cancer" । इस भव्य आयोजन में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, परिवहन और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, डॉ. पंकज कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री हिना खान विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी।
Healthcare Heroes Summit & Awards 2025 में इनोवेशन, कोलैबोरेशन और अवेयरनेस जैसे अहम विषयों पर चर्चा होगी। पैनलिस्ट विस्तार से भारत के हेल्थकेयर सिस्टम, न्यू-एज टेक्नोलॉजी, मेंटल हेल्थ और कैंसर पर अपने विचार साझा करेंगे। मुख्य स्पीकर्स में शामिल हैं: डॉ. अशोक शर्मा – एडिशनल प्रोफेसर, बायोकैमिस्ट्री विभाग, एम्स, झज्जर, डॉ. दीपिका अग्रवाल – सीनियर ऑब्स्टेट्रिशियन और गायनेकोलॉजिस्ट, सीके बिड़ला, गुरुग्राम, डॉ. श्याम अग्रवाल – चेयरपर्सन, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर गंगाराम अस्पताल, डॉ. नितिन श्रीवास्तव – प्रमुख सलाहकार, यूरोलॉजी, किडनी ट्रांसप्लांट और रोबोटिक सर्जरी, मणिपाल हॉस्पिटल्स, गुड़गांव, डॉ. अरुण कुमार गोयल – चेयरमैन, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, एंड्रोमेडा कैंसर अस्पताल, डॉ. प्राची बेनरा – वरिष्ठ सलाहकार और प्रमुख प्रशिक्षक, बिरला फर्टिलिटी और आईवीएफ, गुरुग्राम, डॉ. रितिका समद्दार – क्षेत्रीय प्रमुख, दक्षिण क्षेत्र, पोषण एवं आहार विज्ञान, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, साकेत, दिल्ली, डॉ. विक्रम प्रताप सिंह – निदेशक एवं मुख्य रेडियोलॉजिस्ट, तिरुपति डायग्नोस्टिक्स और रजनीश सिंह – कैंसर सर्वाइवर, लेखक एवं सीईओ, सिंपली ग्रुप
इस समिट में हेल्थकेयर सेक्टर में बेहतरीन योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कारों की प्रमुख श्रेणियों में शामिल हैं: मेंटल वेलनेस चैंपियंस, हेल्थ स्टार्टअप ऑफ द ईयर, गेम चेंजर इन डिजीज डायग्नोसिस सेल्फलेस सर्विस इन पब्लिक हेल्थ, पायनियर्स इन न्यूट्रिशन एजुकेशन, डिजिटल हेल्थ ट्रेलब्लेजर
अगर आप हेल्थकेयर बिजनेस से जुड़े हैं या इस सेक्टर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो Healthcare Heroes Summit & Awards 2025 आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है। यहां स्वास्थ्य और हेल्थकेयर बिजनेस से जुड़े विशेषज्ञ अलग-अलग मुद्दों पर अपने अनुभव साझा करेंगे। साथ ही, नई टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और ट्रेंड्स पर भी चर्चा की जाएगी। जल्द करें रजिस्ट्रेशन और इस अनोखे आयोजन का हिस्सा बनें! अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें – https://www.onlymyhealth.com/events/healthcare-heroes-awards