
नई दिल्ली के प्राइड प्लाजा (एयरोसिटी) होटल में मंत्री, आध्यात्मिक गुरु, डॉक्टर और अभिनेत्री जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां एक साथ नजर आईं। मौका था हेल्थकेयर हीरोज समिट एंड अवॉर्ड्स के पांचवें संस्करण के आयोजन का। इस साल की थीम थी "फाइट अगेंस्ट कैंसर"। इस अवसर पर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, परिवहन और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह, भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले, श्री सत्य साईं स्वास्थ्य एवं शिक्षा ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. सी. श्रीनिवास, आध्यात्मिक गुरु साध्वी प्रज्ञा भारती, और प्रसिद्ध अभिनेत्री हिना खान सहित कई डॉक्टर्स और कॉर्पोरेट लीडर्स उपस्थित थे। समिट के दौरान कैंसर और हेल्थकेयर से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही, स्वास्थ्य के क्षेत्र में शानदार कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया।
हेल्थकेयर हीरोज समिट एंड अवॉर्ड्स 2025 विजेता
एक्सीलेंस इन कैंसर डायग्नॉस्टिक्स - स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज
आउटस्टैंडिंग ऑन्कोलॉजी ट्रीटमेंट सेंटर - राजीव गांधी कैंसर
आउटस्टैंडिंग न्यूट्रिशन सपोर्ट फॉर कैंसर सर्वाइवर्स - करुणाकरे फाउंडेशन
बेस्ट मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल इन दिल्ली (एडिटर चॉइस) - पीएसआरआई मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
गेम चेंजर इन डिजीज डायग्नोसिस (एडिटर चॉइस) - हाइड्रॉक्सीयूरिया ओरल सस्पेंशन फॉर सिकल सेल डिजीज - अकम्स
मोस्ट ट्रस्टेड क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट (एडिटर चॉइस) - डॉ. काशीका जैन, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट
इमर्जिंग लीडर इन ओटोलरिंगोलॉजी (ईएनटी) अवॉर्ड (एडिटर चॉइस) - डॉ. एस. नम्रथा
यंग विजनरी इन गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी केयर अवॉर्ड (एडिटर चॉइस) - डॉ. टी. रविकिरण
आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन टू हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन अवॉर्ड (एडिटर चॉइस) - डॉ. संजय सूद, चीफ मेडिकल ऑफिसर, सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक, वीएमएमसी एंड सफदरजंग हॉस्पिटल
पायनियर्स इन न्यूट्रीशन एजुकेशन - कडल्स फाउंडेशन
ब्रेकिंग बैरियर्स इन सेक्शुअल हेल्थ - अर्पण एनजीओ
कम्युनिटी इम्पैक्ट अवॉर्ड इन कैंसर केयर - विजेता 1 : कैनहील, विजेता 2 : समीक्षा फाउंडेशन
मेंटल हेल्थ सपोर्ट फॉर केंसर पेशेंट- इंडियन कैंसर सोसाइटी
कैंपेन फॉर चेंज - #OneInAMillion बाय डीकेएमएस-बीएमएसटी फाउंडेशन इंडिया
हेल्थ स्टार्टअप ऑफ दी ईयर - ख्याल ऐप
डिजिटल हेल्थ ट्रेलब्लेजर्स - विजेता 1: डिजिटल डार्विन, विजेता 2: एका केयर
मेंटल वेलनेस चैंपियंस - आशादीप
गेम चेंजर इन डिजीज डायग्नोसिस - स्मार्ट स्कोप® सीएक्स बाय पेरिविंकल टेक्नोलॉजीज
सेल्फलेस सर्विस इन पब्लिक हेल्थ - खून
लेखक- शक्ति सिंह
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version