Healthcare Heroes 2025 – कैंसर पर विस्तृत चर्चा, हेल्थकेयर के नायकों को किया गया सम्मानित

हेल्थकेयर हीरोज समिट एंड अवॉर्ड्स में इस बार कौन-कौन शामिल हुआ और क्या-क्या हुआ, जानें यहां।
  • SHARE
  • FOLLOW
Healthcare Heroes 2025 – कैंसर पर विस्तृत चर्चा, हेल्थकेयर के नायकों को किया गया सम्मानित


नई दिल्ली के प्राइड प्लाजा (एरोसिटी) होटल में जागरण न्यू मीडिया के हेल्थ विंग OnlyMyHealth द्वारा Healthcare Heroes Summit & Awards का सफल आयोजन किया गया। इस साल की थीम थी – "Fight Against Cancer"। इस भव्य समारोह में मंत्री, आध्यात्मिक गुरु, डॉक्टर और अभिनेत्री जैसे प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया, जहां उन्होंने स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विचार साझा किए और अपने अनुभव बताए।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, परिवहन और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, डॉ. पंकज कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा, "इस मंच पर मौजूद डॉक्टर और सोशल वर्कर्स बहुत सराहनीय कार्य कर रहे हैं। हेल्थ सेक्टर में हमें मिलकर और भी बहुत कुछ करना है। मुझे लगता है कि अंगदान को लेकर भी अधिक जागरूकता फैलानी चाहिए। मैं कोई सलाह नहीं देना चाहता क्योंकि आप सभी अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे हैं। मेरी और दिल्ली सरकार की ओर से आपको हर संभव सहयोग मिलेगा।"

भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री, रामदास आठवले ने कहा, "कैंसर आज भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। सरकार इस पर नियंत्रण पाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। कई कैंसर अस्पताल और डॉक्टर्स लोगों का जीवन बचाने का कार्य कर रहे हैं, लेकिन यह बीमारी अभी भी कम नहीं हो रही है। हमें फिर से ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देना होगा, जिससे लोग स्वस्थ रहें और बीमारियों से बच सकें।"

इस महत्वपूर्ण आयोजन में श्री सत्य साईं स्वास्थ्य एवं शिक्षा ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. सी. श्रीनिवास, आध्यात्मिक गुरु साध्वी प्रज्ञा भारती, और प्रसिद्ध अभिनेत्री हिना खान ने भी शिरकत की। इस दौरान स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले डॉक्टर्स और कॉर्पोरेट लीडर्स को सम्मानित किया गया।

इस समिट में कैंसर और हेल्थकेयर से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें शामिल थे:

1. एआई और कैंसर: निदान और उपचार में क्रांतिकारी बदलाव

2. कैंसर के कारणों की पहचान: प्रदूषण, पोषण, तनाव, आनुवंशिकी और अन्य पर्यावरणीय कारकों की भूमिका

3. कैंसर से जूझने की यात्रा: निदान से परे जीवन, स्वास्थ्य और वेलनेस की दिशा में कदम

4. भारत में बदलता हेल्थकेयर सिस्टम: इंफ्रास्ट्रक्चर, मेंटल हेल्थ, पब्लिक हेल्थ और न्यूट्रिशन, महिलाओं का स्वास्थ्य, आधुनिक तकनीक और हेल्थ रिसर्च एवं डेवलपमेंट

Healthcare Heroes Summit & Awards हर साल हेल्थ सेक्टर में नई संभावनाओं, नवाचारों और बदलावों को उजागर करने का मंच प्रदान करता है। इस आयोजन का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाना, नई तकनीकों को अपनाना और समाज में जागरूकता फैलाना है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें!

लेखक- शक्ति सिंह

Read Next

हेल्थकेयर हीरोज समिट एंड अवॉर्ड्स 2025 के ये रहे विजेता

Disclaimer