OMH Healthcare Heroes Awards & Conclave का चौथा संस्करण दिल्ली के ITC Maurya होटल में 22 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा, जहां मेडिकल और स्वास्थ्य से जुड़ी कई हस्तियां एवं विशेषज्ञ जुड़ेंगे। यह समारोह स्वास्थ्य के क्षेत्र में इनोवेशन करने वाले हेल्थकेयर वॉरियर के लिए है, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से ऐसा काम किया है, जिसका फायदा मानवजाति को हो सकता है। इन्होंने टेक्नोलॉजी की मदद से उपचार में एक उम्मीद की किरण जगाई है। OMH इन्हें अवार्ड से सम्मानित करेगा। वैसे यह समारोह उन प्रभावशाली लोगों के लिए भी है, जिन्होंने अपने तरीके से लोगों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए जागरूकता फैलाई है।
Healthcare Heroes Awards & Conclave 2024 में अलग-अलग कैटेगरी में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। ये कैटेगरी हैं- मेंटल हेल्थ वॉरियर, कम्युनिटी हीरो, हेल्थ टेक स्टार्ट-अप, इनोवेशन इन डिजीज डायग्नोसिस, हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन ऑफ दी ईयर, आउट-ऑफ-द-बॉक्स फिटनेस, पोषण वॉरियर, वुमेन हेल्थ अवेयरनेस वॉरियर, मेन हेल्थ अवेयरनेस वॉरियर, जेंडर डायवर्सिटी वॉरियर, स्पेशल अवॉर्ड: हेल्थ इन्फ्लुएंसर ऑफ दी ईयर, फिटनेस ऐप आदि। विजेताओं के चयन के लिए विशेष ज्यूरी का पैनल बनाया गया है। ये ज्यूरी हैं-
1. डॉ. सुनील के खेत्रपाल, निदेशक AHPI(एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स)
2. डॉ. शरद कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष-इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
3. डॉ. प्राची बेनारा, इनफर्टिलिटी विशेषज्ञ और सेंटर हेड, बिड़ला फर्टिलिटी और IVF, गुड़गांव
4. सीमा भास्करन, ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया में लीड-जेंडर
5. मेघा मामगेन, उपाध्यक्ष और प्रबंध संपादक - स्वास्थ्य और जीवन शैली
6. डॉ निमेश देसाई, पूर्व निदेशक, मानव व्यवहार और संबद्ध विज्ञान संस्थान, दिल्ली
7. डॉ. मनीषा पांडे - मुख्य चिकित्सा अधिकारी, NTPC, प्रयागराज
इसे भी पढ़ें: Healthcare Heroes Awards and Conclave 2024 - इन कैटेगरी में हेल्थकेयर हीरो को किया जाएगा सम्मानित
इस समारोह में केवल अवार्ड ही वितरित नहीं किए जाएंगे, बल्कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे रिसर्च, इनोवेशन और विकास पर चर्चा भी की जाएगी। इसमें नॉलेज शेयरिंग सेशन और वन ऑन वन सेशन जैसे कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। इसमें भारत के स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करना, डिजिटल शक्ति का लाभ उठाना, सोशल मीडिया के युग में मानसिक स्वास्थ्य, भारत में विकसित हो रहे हेल्थ केयर सिस्टम, आधुनिक तकनीक स्वास्थ्य सेवाओं को कर रही है पुनर्परिभाषित जैसे मुद्दों पर स्वास्थ्य के विशेषज्ञों के साथ चर्चा की जाएगी। यह समारोह हर साल की तरह दिलचस्प रहने वाला है, इसलिए आप भी ऑनलाइन इस समारोह से जुड़ें।
समारोह से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें -
https://www.onlymyhealth.com/events/healthcare-heroes-awards
स्वास्थ्य एक ऐसा क्षेत्र है, जहां शोध, रिसर्च और इनोवेशन की सबसे ज्यादा जरूरत है। इस तरह हम लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करके उनकी लाइफस्टाइल को बेहतर बना सकते हैं। हेल्थकेयर हीरो इस संबंध में कई-कई सालों से काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनका योगदान महत्वपूर्ण है, इसलिए जागरण न्यू मीडिया का हेल्थ विंग onlymyhealth उन्हें सलाम करता है और Healthcare Heroes Awards & Conclave 2024 के जरिए सम्मानित कर रहा है।
लेखक- शक्ति सिंह