World Sight Day: आंखों का महत्व समझाने के लिए Arunodaya Deseret Eye Care Hospital ने किया आयोजन

World Sight Day के मौके पर अरुणोदय डेजर्ट आई केयर हॉस्पिटल ने आंखों के महत्व को समझाने के लिए इवेंट किया, जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया।

  • SHARE
  • FOLLOW
World Sight Day: आंखों का महत्व समझाने के लिए Arunodaya Deseret Eye Care Hospital ने किया आयोजन


World Sight Day के मौके पर आंखों की देखभाल को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए अरुणोदय डेजर्ट आई केयर हॉस्पिटल ने एक खास इवेंट किया। इस इवेंट में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए आंखों के महत्व को बड़ी बखूबी से लोगों को बताया गया। इस साल इवेंट की थीम ‘Love Your Eyes’ थी और इस थीम के जरिए अस्पताल ने संदेश दिया कि आंखें जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग हैं, जिनकी समय-समय पर जांच कराना बहुत जरूरी है। इसके अलावा, इवेंट में लोगों को जागरूक किया गया कि आंखों से जुड़े किसी भी लक्षण को नजरअंदाज करना भविष्य में बहुत भारी पड़ सकता है।

बच्चों को ड्रॉइंग प्रतियोगिता के जरिए आंखों का महत्व समझाया

अरुणोदय डेजर्ट आई केयर हॉस्पिटल ने आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों के लिए ड्रॉइंग कॉम्पीटिशन रखा, जिसमें बच्चों को अपने नजरिए से आंखों का महत्व समझाना था। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कल्पना के जरिए आंखों की अहमियत, रोशनी और सुंदरता को रंगों में उतारा और बेहतरीन ड्रॉइंग्स को इनाम भी दिया गया। इससे बच्चों का न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ा, बल्कि आंखों के प्रति उनमें जागरूकता भी बढ़ी। इस मौके पर जानी-मानी नेत्र विशेषज्ञ और अरुणोदय डेजर्ट आई केयर हॉस्पिटल की सीनियर कंसल्टेंट और डायरेक्टर डॉ. रीना सेठी ने कहा, “पैरेंट्स को ने बच्चों की आंखों पर खास ध्यान देना चाहिए। अगर बच्चे बार-बार आंखें मसल रहे हों या पढ़ते समय परेशानी महसूस कर रहे हों, तो यह संकेत है कि उन्हें आंखों की जांच की जरूरत है। बच्चों का स्क्रीन टाइम सीमित रखें और उनके खानपान में पौष्टिक डाइट दें।”

love your eyes inside 1

इसे भी पढ़ें: क्यों विटामिन D की कमी बन रही है मोतियाबिंद का कारण? जानें डॉक्टर से मैनेज करने के तरीके

मोतियाबिंद पर जागरूकता बढ़ाने के लिए नाटक का आयोजन

इवेंट में लोगों को मोतियाबिंद के इलाज में लापरवाही के गंभीर परिणामों की जानकारी देने के लिए अस्पताल स्टाफ ने एक नाटक पेश किया। इस नाटक को मजेदार बनाने के लिए हल्का-फुल्का कॉमेडी टच भी दिया गया। इस नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया कि मोतियाबिंद की सर्जरी कराना बहुत आसान हो गया है और अगर समय पर इलाज न कराया जाए तो आंखों की रोशनी भी जा सकती है। इस मौके पर मुंबई के एसबीआई फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय प्रकाश खास अतिथि के तौर पर आमंत्रित थे। उन्होंने बताया, “लोगों को समय-समय पर अपनी आंखों की जांच जरूर करानी चाहिए। आंखों को नजरअंदाज करना जीवन में भारी पड़ सकता है। किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह जरूर लें।”

38+ देशों से जुड़ा ग्लोबल ऑप्थैल्मिक वेबिनार

इवेंट में ग्लोबल ऑप्थैल्मिक वेबिनार का उद्धाटन किया, जिसमें 38 से ज्यादा देशों के विशेषज्ञों ने भाग लिया।
इस वेबिनार में आंखों की बीमारियों की रोकथाम, नई सर्जिकल तकनीकों, और कम्युनिटी लेवल पर लोगों की आंखों को बचाने के उपायों पर चर्चा की गई। इस मौके पर अरुणोदय डेजर्ट आई केयर हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट और डायरेक्टर डॉ. अरुण सेठी ने खासतौर पर डायबिटीज रोगियों को सलाह दी कि उन्हें आंखों में किसी लक्षण के आने का इंतजार नहीं करना चाहिए, बल्कि डायबिटीज के मरीजों को नियमित रूप से आंखों की जांच करानी चाहिए। अगर गंभीरता से नहीं लिया गया तो आंखों को स्थायी नुकसान (Permanent Damage) हो सकता है।

world sight day

इसे भी पढ़ें: क्या आंसू न आना नॉर्मल है? डॉक्टर से जानें

निष्कर्ष

World Sight Day के मौके पर अरुणोदय डेजर्ट आई केयर हॉस्पिटल ने सोसायटी को जागरूक कराने वाले सभी लोगों को सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. अरुण ने बताया कि अरुणोदय चेरिटेबल ट्रस्ट 90 के दशक से गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए आंखों की जांच, इलाज और सर्जरी जैसी सुविधाएं मुफ्त या रियायती दरों पर कर रहा है।

Read Next

व्रत रखते ही सिर दर्द या उल्टी जैसा क्यों लगता है? डॉक्टर से जानें कारण

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Oct 10, 2025 13:50 IST

    Modified By : Aneesh Rawat
  • Oct 10, 2025 13:49 IST

    Published By : Aneesh Rawat

TAGS