मेडिसिनल प्लांट्स पर जागरूकता बढ़ाने की पहल, प्रज्ञता फाउंडेशन ने आयुष मंत्रालय के साथ आयोजित किया कार्यक्रम

प्रज्ञता फाउंडेशन और आयुष मंत्रालय ने मेडिसिनल प्लांट्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में दैनिक जीवन में औषधीय पौधों के महत्व के बारे में बताया गया।
  • SHARE
  • FOLLOW
मेडिसिनल प्लांट्स पर जागरूकता बढ़ाने की पहल, प्रज्ञता फाउंडेशन ने आयुष मंत्रालय के साथ आयोजित किया कार्यक्रम


Medicinal Plants Awareness Program: प्रज्ञता फाउंडेशन और आयुष मंत्रालय ने मेडिसिनल प्लांट्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने की अनोखी पहल की है। इसके लिए, फाउंडेशन और आयुष मंत्रालय के नेशनल मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड के साथ मिलकर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन 19 और 20 जनवरी को, वसंत विहार, नई दिल्ली में हुआ। आपको बता दें कि प्रज्ञता एनजीओ की संस्थापक ममता यादव हैं। इस कार्यक्रम में जागरण न्यू मीडिया की हेल्थ और वेलनेस वेबसाइट Onlymyhealth मीडिया पार्टनर रहा।

कार्यक्रम का पहला दिन

आपको बता दें कि इन दो दिवसीय कार्यक्रम में, पहले दिन मेंटल हेल्थ को बढ़ावा देने के लिए मेडिसिनल प्लांट्स या औषधीय पौधों के फायदों के बारे में चर्चा की गई थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. महेश कुमार दधीच, सीईओ, एनएमपीबी, आयुष मंत्रालय शामिल रहे। उन्होंने वहां उपस्थिति सभी लोगों को औषधीय पौधों के उपयोग और फायदों के बारे में कई जानकारियां दी।

उनके बाद, वरिष्ठ सलाहकार डॉ. कविता त्यागी ने एनएमपीबी (National Medicinal Plants Board) द्वारा औषधीय पौधों की योजनाओं पर जानकारी दी। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में यूनानी और सहायक निदेशक डॉ. शगुफ्ता नसरीन और एएसओ, एसएमपीबी, आयुष मंत्रालय के श्री राकेश कुमार शामिल रहे। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के लिए औषधीय पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान क्विज और डिबेट भी हुए। 

इसे भी पढ़ें- मानसिक सेहत खराब होने से शरीर में दिख सकते हैं ये 6 लक्षण

event

इस कार्यक्रम में डॉ. उर्वशी मित्तल, सामाजिक कार्यकर्ता और एसोसिएशन सचिव, इनर व्हील क्लब भी उपस्थित थे। उन्होंने दैनिक जीवन में औषधीय पौधों के महत्व के बारे में चर्चा की। इसके बाद, वसंत कुंज के रायन इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने 'औषधीय और हर्बल पौधों के गुणों को जीवन में आत्मसात करने पर आधारित' एक नाटक प्रस्तुत किया। आखिर में प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। वहीं, उपहार के रूप में औषधीय पौधे वितरित किए गए।

कार्यक्रम का दूसरा दिन

कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में श्री पुरुषोत्तम, प्रेरक वक्ता और आध्यात्मिक गुरु उपस्थित रहे। उन्होंने अपने ज्ञानपूर्ण बातों से लोगों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में मिसेज इंडिया सबकॉन्टिनेंट 2024 और ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर डॉ. गुंजन मल्होत्रा भी उपस्थित थीं। इसके अलावा, कार्यक्रम में पर्यावरणविद, अभिनेता और उद्योगपति राहिल टंडन भी शामिल रहे। कार्यक्रम के आखिर में पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरण किए गए। साथ ही, वहां उपस्थिति सभी लोगों को औषधीय पौधों भेंट स्वरूप दिए गए।  

Read Next

Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा के दौरान सेहत का रखें ख्याल, साथ में ले जाएं ये जरूरी सामान

Disclaimer