Free Health Checkup at Dwarka Court in Hindi: द्वारका कोर्ट में 22 नवंबर 2024 यानि शुक्रवार को प्रज्ञाता फाउंडेशन और फॉर्टिस हॉस्पिटल ने मिलकर एक फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया। इस फ्री कैंप को द्वारका के कोर्ट में लगाया गया, जहां बार एसोसिएशन और पूरे स्टाफ का नि:शुल्क हेल्थ चेकअप किया गया। कैंप के मीडिया पार्टनर ओन्लीमायहेल्थ के सेहत क्लब द्वारा इसे लोगों तक पहुंचाया गया। कैंप का आयोजन पूर्व वाइस प्रेसिडेंट, द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन, जयदेव सौलंकी के साथ कोलैब करके लगाया गया। इस कैंप में स्टाफ के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एक दूसरे को स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने के लिए जागरूक भी किया। कैंप में अच्छी खासी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
स्टाफ ने फ्री में कराए कई तरह के हेल्थ चेकअप
यह हेल्थ चेकअप आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और फ्री हेल्थ चेकअप देकर लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं का पता लगाना था। इस कैंप के अंतर्गत वसंत कुंज के फॉर्टिस हॉस्पिटल द्वारा लीगल फ्रेटेर्निटी और कम्यूनिटी के सदस्यों को फ्री हेल्थ स्क्रीनिंग दी गई। जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, बॉडी मास इंडेक्स (BMI) के साथ-साथ आंखों और डेंटल चेकअप भी किया गया। यही नहीं, इस कैंप के तहत एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स द्वारा लोगों को स्वस्थ रहने की टिप्स भी शेयर की गई। इसके अलावा कोर्ट के स्टाफ के लिए डॉक्टरों ने पर्सनल कंसलटेशन देकर लोगों को हेल्दी लाइफस्टाइल मेनटेन करने की भी सलाह दी।
200 से ज्यादा लोगों ने लिया हिस्सा
इस हेल्थ चेकअप ने कोर्ट के स्टाफ ने एकजुट होकर स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी और 200 से भी ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया और अपना हेल्थ चेकअप कराया। इसमें वकील से लेकर कोर्ट के सभी छोटे-बड़े पदों के लोग शामिल थे। सेहत क्लब, प्रज्ञाता फाउंडेशन और जयदेव सोलंकी की एकजुटता ने इस कैंप में अहम भूमिका निभाकर स्वास्थ्य के प्रति एक सराहनीय कदम बढ़ाया है।
View this post on Instagram
प्रदूषण को लेकर भी डॉक्टरों ने दी टिप्स
फॉर्टिस हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर भी लोगों को सतर्क किया और बिना जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी। डॉक्टर ने बताया कि मास्क का इस्तेमाल करें साथ ही प्रदूषण से बचने के लिए खुद को घर पर नेबुलाइज करें। इसके लिए आप स्टीम का भी सहारा ले सकते हैं।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version