Expert

क्या सेब लिवर और किडनी के लिए अच्छे हैं? डॉक्टर से जानें

अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण कई बार लोगों को लिवर और किडनी से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में क्या लिवर और किडनी से जुड़ी समस्या से पीड़ित लोग सेब खा सकते हैं? आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सेब लिवर और किडनी के लिए अच्छे हैं? डॉक्टर से जानें


Are Apples Good For Liver And Kidneys In Hindi: हेल्दी और पोषक तत्वों से युक्त सेब को अच्छे फलों में से एक है। इसका सेवन करना स्वास्थ्य के लिए कई तरीकों से फायदेमंद माना जाता है। अक्सर कहा जाता है, 'एन एप्पल आ दे, किप्स दा डॉक्टर अवे', लेकिन क्या किडनी और लिवर से जुड़ी समस्याओं से जुझ रहे लोग सेब खा सकते हैं? बता दें, लिवर और किडनी से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान अक्सर लोगों को खानपान पर खास ध्यान देने की सलाह दी जाती है। ऐसे में आइए जयपुर में स्थित Angelcare-A Nutrition and Wellness Center की निदेशक, डाइटिशियन एवं न्यूट्रिशनिस्ट अर्चना जैन (Archana Jain, Dietitian and Nutritionist, Director, Angelcare-A Nutrition and Wellness Center, Jaipur) से जानें क्या लिवर और किडनी की समस्या से पीड़ित लोग सेब खा सकते हैं?

क्या लिवर और किडनी की समस्या में सेब खाना अच्छा है? - Is It Good To Eat Apple In Liver And Kidney Problems?

डाइटिशियन एवं न्यूट्रिशनिस्ट अर्चना जैन के अनुसार, लिवर और किडनी से जुड़ी समस्या होने पर सेब खाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। सेब में फाइबर, पोटैशियम, मैंगनीज, विटामिन-सी, विटामिन-ए और विटामिन-के जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, साथ ही, इसमें अच्छी मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण भी पाए जाते हैं। इसका सेवन करने से स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं। 

इसे भी पढ़ें: लिवर सिरोसिस होने पर न खाएं ये 5 चीजें, स्वास्थ्य में होगा सुधार

लिवर के स्वास्थ्य के लिए सेब के फायदे - Benefits Of Apple For Liver Health In Hindi

सेब लिवर और ब्लड को डिटॉक्स करने में सहायक है। इसका सेवन करने से स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलती है।

एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर

सेब में कैटेचिन और क्वेरसेटिन जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं। ऐसे में इसका सेवन करने से लिवर की कोशिकाओं का सूजन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस की समस्याओं से बचाव करने में मदद मिलती है। जिससे लिवर का फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाव करने और फैटी लिवर जैसी समस्याओं से बचाव करने में भी मदद मिलती है।

are apples good for liver and kidneys in hindi 01 (3)

लिवर को डिटॉक्स करे

सेब में फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं। ऐसे में इसका सेवन करने से लिवर को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है, जिससे शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकलाने में भी मदद मिलती है, साथ ही, इससे पाचन तंत्र में सुधार करने में मदद मिलती है।

फैट मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने में सहायक

सेब का सेवन करने से फैट मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने में मदद मिलती है, जिससे फैट को कम कर नॉन-अल्कोहल फैटी लिवर रोग (NAFLD) को कम करने और इससे बचाव करने में मदद मिलती है। यह लिवर के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। 

किडनी के स्वास्थ्य के लिए सेब के फायदे - Benefits Of Apple For Kidney Health In Hindi

किडनी शरीर को टॉक्सिन्स को छानकर शरीर से बाहर निकालने में मदद करती है। ऐसे में किडनी को हेल्दी रखने के लिए सेब खाना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।

एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण

किडनी की समस्या से पीड़ित लोगों को क्रोनिक सूजन आने की समस्या होती है। वहीं, सेब में एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। ऐसे में सेब खाने से किडनी की सूजन को कम करने और इसका ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस की समस्या से बचाव करने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: शरीर में दिखने वाले ये 5 लक्षण हो सकते हैं किडनी की बीमारी का संकेत, एक्सपर्ट से जानें बचाव का तरीका

शरीर को डिटॉक्स करे

सेब में सॉल्यूबल फाइबर होता है। इसको खाने से पाचन प्रक्रिया को बेहतर करने और शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में किडनी की मदद करता है, जिससे किडनी के प्रेशर को कम करने में भी मदद मिलती है।

किडनी स्टोन से राहत

सेब में मौजूद पोषक तत्व किडनी स्टोन से राहत देने में सहायक है। इसका सेवन करने से किडनी स्टोन को बनने से रोकने, शरीर को हाइड्रेट कर, यूरिन को बढ़ावा देने और किडनी के कार्यों को बेहतर करने में मदद मिलती है।

किडनी और लिवर के लिए कैसे खाएं सेब? - How To Eat Apple For Kidney And Liver?

किडनी और लिवर को हेल्दी रखने के लिए सेब को सीधे तौर पर खाना फायदेमंद है। इसके अलावा, सेब को सलाद, स्मूदी या बेक करके खाया जा सकता है। इसका सेवन करने से स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं।

निष्कर्ष

सेब किडनी और लिवर दोनों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। इसमें बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसका सेवन करने से किडनी और लिवर को डिटॉक्स करने, इनको हेल्दी रखने और इनके कार्यों को बेहतर करने में मदद मिलती है, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।

ध्यान रहे, किडनी और लिवर की समस्या से पीड़ित लोगों को कोई भी परेशानी महसूस होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • कमजोर लिवर की क्या पहचान है?

    लिवर के कमजोर होने के कारण लोगों को भूख न लगने, थकान होने, पीलिया होने (त्वचा और आंखों के पीला पड़ना), उल्टी होने, यूरिन और मल के रंग में बदलाव आने, पेट में दर्द होने या सूजन आने और त्वचा में खुजली आने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में लिवर से जुड़ी समस्या के इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें।
  • क्या खाने से किडनी हमेशा स्वस्थ रहती है?

    किडनी को हेल्दी रखने के लिए डाइट में नट्स, सीड्स, साबुत अनाज, फल, सब्जियां और अनासान जैसे फूड्स को डाइट में शामिल करना फायदेमंद है। इसका सेवन करने से किडनी को हेल्दी रखने के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी कई लाभ मिलते हैं।
  • किडनी की बीमारी के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं?

    किडनी से जुड़ी समस्या होने पर लोगों को मांसपेशियों में ऐंठन, भूख न लगने, पैरों और टखनों में सूजन आने, स्किन पर खुजली होने, नींद में परेशानी होने, सांस लेने में परेशानी होने, ज्यादा या कम यूरिन आने, मतली और उल्टी आना जैसी कई परेशानियां हो सकती हैं। ऐसे में किडनी के स्वास्थ्य से जुड़े इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें। 

 

 

 

Read Next

ज्यादा मात्रा में न खाएं कद्दू के बीज, सेहत को हो सकते हैं ये 4 नुकसान

Disclaimer

TAGS