Doctor Verified

क्‍या एंटीबायोट‍िक दवाएं हार्ट के मरीजों के ल‍िए सुरक्ष‍ित हैं? डॉक्‍टर से जानें

एंटीबायोटिक दवाएं सुरक्षित होती हैं, लेक‍िन कुछ एंटीबायोट‍िक ऐसी भी हैं ज‍िनसे हार्ट पर दबाव पड़ता है और हार्ट संबंध‍ित समस्‍याएं हो सकती हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्‍या एंटीबायोट‍िक दवाएं हार्ट के मरीजों के ल‍िए सुरक्ष‍ित हैं? डॉक्‍टर से जानें


एंटीबायोटिक दवाएं बैक्टीरिया से होने वाले इंफेक्‍शन के इलाज में आमतौर पर इस्‍तेमाल की जाती हैं, लेकिन जब बात हार्ट के मरीजों की होती है, तो इन दवाओं का सेवन सुरक्षित होने या न होने का सवाल अहम बन जाता है। हार्ट के मरीजों का पाचन और शरीर की अन्य प्रक्रियाएं पहले से ही प्रभावित हो सकती हैं और एंटीबायोटिक दवाएं इन पर और दबाव डाल सकती हैं। इसके अलावा, हार्ट से जुड़ी समस्याओं के कारण कुछ दवाएं हृदय पर बुरा असर डाल सकती हैं, जिससे हार्ट मरीजों की सेहत को नुकसान हो सकता है। इसलिए, एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन करने से पहले यह जान लेना चाह‍िए क‍ि वह दवा सुरक्ष‍ित है या नहीं, ताकि किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट्स से बचा जा सके और मरीज की सेहत पर सही असर पड़े। इस लेख में हम जानेंगे क‍ि हार्ट के मरीजों के ल‍िए एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन करना चाह‍िए या नहीं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के पल्‍स हॉर्ट सेंटर के कॉर्डि‍योलॉज‍िस्‍ट डॉ अभि‍षेक शुक्‍ला से बात की।

हार्ट रोग और एंटीबायोटिक दवाओं का संबंध- Relation of Heart Disease and Antibiotics

heart-and-antibiotics

हार्ट रोगियों के लिए एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन करने से पहले यह समझना जरूरी है कि कुछ एंटीबायोटिक दवाएं, हार्ट पर बुरा असर डाल सकती हैं। उदाहरण के लिए, कुछ एंटीबायोटिक दवाएं ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट और इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस को प्रभावित कर सकती हैं। कई हार्ट मरीजों को हाई बीपी, दिल की धड़कन में अनियमितता (Arrhythmia) या हार्ट की बीमारी (Cardiovascular Disease) से सामना होता है। कुछ एंटीबायोटिक दवाएं इस स्थिति को और गंभीर बना सकती हैं। विशेष रूप से, तीव्र या गंभीर इंफेक्‍शन के इलाज में दी जाने वाली दवाएं हार्ट मरीजों में सावधानी से ली जानी चाहिए। इन दवाओं का सेवन दिल की धड़कन में अनियमितता का कारण बन सकता है, खासकर अगर मरीज पहले से किसी हृदय रोग से पीड़ित है।

इसे भी पढ़ें- 2025 में हार्ट को हेल्दी रखने के लिए लें ये 5 Resolutions, दिल की बीमारियां रहेंगी कोसों दूर

एंटीबायोटिक दवाओं के दुष्प्रभाव- Side Effects of Antibiotics

  • कुछ एंटीबायोटिक दवाएं, हृदय की धड़कन को प्रभावित कर सकती हैं। यह हार्ट के लिए हान‍िकारक हो सकती हैं, खासकर उन मरीजों के लिए जिन्हें पहले से दिल की धड़कन में अनियमितता या अन्य कार्डियक समस्याएं हैं।
  • कुछ एंटीबायोटिक दवाएं, किडनी और ल‍िवर को प्रभाव‍ित करती हैं और हार्ट मरीजों के ल‍िए मुश्‍क‍िल का कारण बन सकती हैं।
  • कुछ दवाएं बीपी को बढ़ा सकती हैं, जो पहले से हाई बीपी से पीड़ित मरीजों के लिए खतरे की बात हो सकती है।

क्‍या एंटीबायोट‍िक दवाएं हार्ट के मरीजों के ल‍िए सुरक्ष‍ित हैं?- Are Antibiotics Safe For People With Heart Conditions

कुछ एंटीबायोट‍िक दवाएं हार्ट के मरीजों के ल‍िए सुरक्ष‍ित हो सकती हैं। जब हार्ट के मरीजों के शरीर में किसी इंफेक्‍शन का इलाज करना होता है, तो डॉक्टर मरीज के हृदय की स्थिति और दवाओं के संभावित दुष्प्रभाव को ध्यान में रखते हुए एंटीबायोटिक दवाएं देते हैं। हार्ट के मरीजों को कभी भी खुद से एंटीबायोटिक दवाएं नहीं लेनी चाहिए। उन्हें हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही दवाओं का सेवन करना चाहिए। डॉक्‍टर, एंटीबायोटिक के प्रकार, खुराक और इलाज की अवधि को मरीज की दिल की स्थिति और अन्य मेंड‍िकल समस्याओं के आधार पर तय करेंगे।

एंटीबायोटिक दवाएं हार्ट मरीजों के लिए सुरक्षित हो सकती हैं, लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि मरीज को कौन सी दवा दी जा रही है और उनकी हृदय की स्थिति क्या है। इन दवाओं का सेवन डॉक्टर की देखरेख में ही करना चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव से बचा जा सके।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

देर रात तक पार्टी करने या एल्‍कोहल पीने के बाद क्यों बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा? डॉक्‍टर से जानें

Disclaimer