Appendicitis Pain Occurs On Which Side In Hindi: अपेंडिसाइटिस एक तरह की मेडिकल इमर्जेंसी मानी जाती है। यह स्थिति तब होती है जब अपेंडिक्स में सूजन और संक्रमण हो जाता है। आपको बता दें कि अपेंडिक्स हमारे शरीर का एक छोटा सा अंग है, जो कि ट्यूब शेप का है। यह पेट के निचले हिस्से में बड़ी आंत से जुड़ा हुआ होता है। जैसा कि हमने कुछ देर पहले ही जिक्र किया है कि अपेंडिसाइटिस होने पर सूजन और संक्रमण हो सकता है। इस स्थिति में अपेंडिक्स में ब्लॉकेज हो जाती है, जिससे कई अन्य समस्याएं होने लगती हैं। बहरहाल, इसके लक्षणों की बात करें, तो अपेंडिसाइटिस होने पर पेट में दर्द होने लगता है, जो कि समय के साथ-साथ बद से बदतर होता जाता है। लेकिन, यहां यह जान लेना अधिक आवश्यक होगा कि आखिर अपेंडिसाइटिस होने पर पेट के किस हिस्से में अधिक दर्द होता है? इस जानकारी की मदद से अपेंडिसाइटिस के दर्द को महसूस किया जा सकता है और समय पर इलाज किया जाना संभव हो जाता है। इस बारे में हमने शारदा हॉस्पिटल में वरिष्ठ सलाहकार-आंतरिक चिकित्सा डॉ. भूमेश त्यागी से बात की।
अपेंडिक्स होने पर पेट के किस हिस्से में दर्द होता है?- Appendicitis Pain Occurs On Which Side In Hindi
यह सच है कि अपेंडिक्स होने पर पेट में तीव्र दर्द उठता है। यह दर्द असहनीय होता है। अपेंडिक्स होने पर मरीज को तुरंत डॉक्टर के पास चिकित्सकीय मदद के लिए जाना पड़ता है। हालांकि, कई बार लोग पेट दर्द को गैस या कब्ज का दर्द समझकर अनदेखी कर बैठते हैं। इसलिए, यह जान लेना बहुत जरूरी है कि आखिर अपेंडिक्स होने पर पेट के किस हिस्से में अधिक दर्द महसूस होता है? अपेंडिक्स होने पर पेट के बीचों-बीच तीव्र दर्द होता है। यह दर्द धीरे-धीरे पेट के दाहिने ओर बढ़ने लगता है। डॉक्टरों का कहना है कि अपेंडिक्स का दर्द समय के साथ-साथ गंभीर होता जाता है। खासकर, खांसने, छींकने, हिलने-डुलने और गहरी सांस लेने के दौरान तेज दर्द महसूस होता है। वहीं, पेट के बीचों-बीच हाथ लगाने से दर्द का अहसास होने लगता है। डॉक्टरों का यह भी कहना है कि अपेंडिक्स का दर्द होने पर पेनकिलर दवाइयां अधिक कारगर तरीके से काम नहीं करती हैं। इसलिए, अपेंडिक्स के दर्द के यहां बताए गए सभी लक्षणों पर गौर करना चाहिए। अपेंडिक्स का दर्द होने पर भूख कमी, डायरिया और पेट में सूजन भी होने लगती है।
इसे भी पढ़ें: शरीर में दिखें ये लक्षण तो हो सकती है अपेंडिक्स की समस्या, न करें नजरअंदाज
अपेंडिक्स के अन्य लक्षण
- अपेंडिक्स होने तेज बुखार हो सकता है
- अपेंडिक्स के कारण कब्ज और डायरिया की समस्या होने लगती है
- अपेंडिक्स होने पर मरीज को सामान्य से अधिक पेशाब आता है
- अपेंडिक्स होने पर मरीज कमजोरी और बीमारी जैसा महसूस करता है
इसे भी पढ़ें: लगातार हो रहे पेट दर्द को नजरअंदाज करना हो सकती है अपेंडिक्स की समस्या, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
अपेंडिक्स का इलाज
अपेंडिक्स का दर्द पेट के दाहिने ओर होता है। अपेंडिक्स का दर्द उठने पर जरा भी लापरवाही करना सही नहीं है। इस संबंध में तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और अपना इलाज करवाएं। वैसे तो अपेंडिक्स होने पर एक सर्जरी की जाती है, जिसकी मदद से अपेंडिक्स को रिमूव किया जाता है। इस प्रक्रिया को अपेंडेक्टोमी कहा जाता है। अपेंडिक्स होने पर ट्रीटमेंट में देरी करना रोगी के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है। इसलिए, जैसे ही अपेंडिक्स के लक्षण नजर आएं, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
All Image Credit: Freepik