वजन बढ़ाने के लिए वेट गेन सप्लीमेंट्स और वेट गेन एक्सरसाइज करके थक गए हैं आप तो, डाइट में शामिल करें वजन बढ़ाने वाले ये फल ।
वजन घटाना (weight loss) जितना मुश्किल है, उतना ही मुश्किल वजन बढ़ाना (weight gain) भी है। वजन बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के महंगे डाइट प्लान और वेट गेन सप्लीमेंट्स की मदद लेते हैं। जबकि अपनी डाइट में बस कुछ चीजों को जोड़ कर आप आसानी से अपना वजन बढ़ा सकते हैं। जी हां, अगर आप अपनी डाइट में हाई फाइबर, हेल्दी फैट्स और हाई कार्ब्स वाली चीजों को शामिल करें, तो आपका वजन तेजी से बढ़ने लगेगा। तो, आज हम आपको वजन बढ़ाने वाले फलों (fruits for weight gain) के बारे में बताएंगे जो कि हाई फाइबर और हाई कार्ब्स से भरपूर हैं। इन्हीं फलों के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने डायटिशियन डेलनाज़ चंदूवाडिया (Delnaaz Chanduwadia) से भी बात की जो, कि जसलोक अस्पताल और अनुसंधान केंद्र में मुख्य आहार विशेषज्ञ हैं। पर उससे पहले जानते हैं कि क्या फलों को खा कर वजन बढ़ाया जा सकता है?
वजन बढ़ाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, जैसे कि आपका मेटबोलिज्म कैसा है और आप क्या खाते हैं। दरअसल, आपका मेटाबोलिज्म जितना तेज होगा, आपके शरीर को उतनी ही ज्यादा कैलोरी की जरूरत होगी। मेटाबॉलिज्म वह कारक है जिससे कुछ लोग बिना वजन बढ़ाए बहुत कुछ खा सकते हैं, जबकि कुछ लोग बहुत कुछ खा कर भी वजन नहीं बढ़ा पाते। ऐसे में कुछ फाइबर युक्त फल आपके चयापचय की गति को तेज करते हैं और वजन बढ़ाने के प्रोसेस में मदद करते हैं। फाइबर युक्त फल पेट को साफ रखते हैं, जिससे भूख बढ़ती है। इसके बाद भूख लगने पर हाई कैलोरी वाले फलों (high calorie fruits)को खाना वजन को स्वस्थ और संतुलित तरीके से बढ़ाने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें : लंबे समय तक वजन कंट्रोल रखना है, तो Rujuta Diwekar से जानें वेट लॉस के सबसे जरूरी नियम
वजन बढ़ाने के लिए केले (banana for weight gain) खाना बहुत फायदेमंद है। एक केले में 14 ग्राम चीनी, 3 ग्राम फाइबर और 105 कैलोरी होती है। यानी कि एक केला खा कर आप अच्छा खासा कैलोरी बढ़ा सकते हैं। डॉक्टर भी पूरे दिन एनर्जेटिक रहने के लिए सुबह केला खाने की सलाह देते हैं। केला आपका पेटा भरा रखता है और आपके चयापचय को बढ़ावा देने के लिए भरपूर मात्रा में खनिज और विटामिन देता है। तो, वजन बढ़ाने के लिए रोज नाश्ते में 1 गिलास दूस के साथ एक केला खाएं।
एक मध्यम आकार के आम का वजन लगभग 200 ग्राम होता है, जो कि लगभग 45 ग्राम चीनी, 150 कैलोरी और अच्छी मात्रा में फाइबर से भरपूर होता है। आम (mango for weight gain) का फाइबर मेटाबोलिज्म को तेज करता है और वजन बढ़ाने के प्रोसेस को तेज करने में मदद करता है। आम विटामिन सी और विटामिन ए, आयरन, कॉपर और प्रचुर मात्रा में पोटेशियम से भरपूर होता है जो शरीर के लिए बहुत अच्छाहै। यह एक एनर्जी फूड है और आपको पूरे दिन एनर्जेटिक और एक्टिव रहने में मदद करता है।
चीकू में मौजूद विभिन्न पोषक तत्व चयापचय को बढ़ाने, पाचन में सुधार करने और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्या को दूर रखने में मदद करते हैं, जिससे वजन जल्दी बढ़ाने करने में मदद मिलती है। दरअसल, मेटाबोलिज्म से तात्पर्य भोजन को ऊर्जा में बदलने से है। जब ये प्रक्रिया ज्यादा तेज होती है, तो लोगों का वजन नहीं बढ़ता क्योंकि भोजन जल्दी से ऊर्जा में परिवर्तित हो जाता है और शरीर द्वारा उपयोग किया जाता है। पर चीकू मेटाबोलिज्म के प्रोसेस को संतुलित करता है।
एक कप अंगूर में करीब 23 ग्राम चीनी होती है, जो कि आपका वजन बढ़ा सकता है। इसके अलावा इसमें 100 ग्राम अंगूर में 67 कैलोरी भी होती है, जिसका मतलब है कि इसका नियमित सेवन करने से आपका वजन बढ़ सकता है।
इसे भी पढ़ें : वजन कम करने में कैसे मददगार है टबाटा रूटीन, जानें इसके बारे में
वजन बढ़ाने वालों के लिए खुबानी एक बहुत अच्छा स्नैक्स है। इसे नट्स और पनीर के साथ खान वजन बढ़ाने में तेजी से मदद कर सकता है। इसमें 67 कैलोरी और 18 ग्राम कार्ब्स होते हैं, जो कि रेगुलर खाने पर वजन बढ़ा सकते हैं।
अनानास में फाइबर की मात्रा तो कम होती है पर ये चीनी से भरपूर होता है और लगातार खाने से आपका वजन बढ़ा सकता है। कुछ लोग वजन बढ़ाने के लिए अनानास का जूस भी पीते हैं पर ज्यादा मात्रा में इसे लेना गैस की समस्या को बढ़ा सकता है।
शरीफा में फाइबर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो कि मल में थोक जोड़ता है और इसे आपकी आंतों के माध्यम से स्थानांतरित करने में मदद करता है। इसके अलावा ये हाई कैलोरी और शुगर से भरपूर है, जो कि तेजी से आपका वजन बढ़ा सकते हैं।
वजन बढ़ाने के लिए आप अपनी डाइट में इन फलों को शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा आप वजन बढ़ाने के लिए योग और वजन बढाने वाले हर्ब्स की भी मदद ले सकते हैं।
Read more articles on Weight-Management in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।