बॉलीवुड के दमदार और सबसे सम्मानित अभिनेताओं में से एक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को उनके सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। अमिताभ अपनी जिंदगी के असल किस्सों और अपनी फिल्म से जुड़ी कहानियां पोस्ट के जरिए लोगों तक पहुंचाते हैं और प्रशंसक भी इन किस्सों को खूब पसंद करते हैं। दरअसल अमिताभ ने लॉकडाउन के बीच 'थ्रोबैक' किस्से शेयर किए हैं, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। हाल ही में अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और किस्सा सुनाया है, जिसमें उन्होंने हाथ जलने पर दो महीने तक हुई परेशानी के बारे में बताया है।
टॉप स्टोरीज़
अमिताभ ने शेयर की पुरानी तस्वीर
इस 'थ्रोबैक' किस्से में अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने हाथ की उंगलियों को दिखाया है। इस तस्वीर में अमिताभ हाथ की परछाई से कुछ दिखाने की कोशिश भी कर रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ ने कैप्शन में कहा कि हाथ की उंगलियों को तकनीकी रूप से पुन ठीक कर पाना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि ये मानव शरीर का सबसे जटिल हिस्सा होती हैं। इनकी नियमित मूवमेंट बहुत ज्यादा जरूरी होता है और अगर मूवमेंट कम हो जाए तो ये अकड़ जाती हैं।
कैसे जला था अमिताभ का हाथ
अमिताभ ने दिवाली के उस किस्से को शेयर करते हुए कहा कि एक बार पटाखे से उन्होंने अपना हाथ जला लिया था। अमिताभ ने कहा कि इस वाक्ये के बाद वह करीब दो महीने तक परेशान रहे थे और अपने अंगूठे को तर्जनी उंगली तक नहीं ले जा पा रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि जरा सोचिए जब ये उंगलियां ठीक होती हैं, तब क्या नहीं कर पाती। ये है क्रिएटिविटी (रचनात्मकता)।
इसे भी पढ़ेंः अभिनेता अमिताभ बच्चन को सताने लगा आंखों की रोशनी खो जाने का डर, ब्लॉक के जरिए दी जानकारी
चोट के बाद भी किया था काम
इस घटना के बाद का जिक्र करते हुए अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर कुछ अन्य तस्वीरें शेयर की और लिखा, 'काम जारी रहा... कभी रुमाल को हाथ पर स्टाइल के लिए बांधा.. तो कभी जेब में एटिट्यूड के लिए.. लेकिन काम जारी रहा, जैसा रहना चाहिए था।' अमिताभ ने चोट के दौरान फिल्म इन्कलाब के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए, जिसमें वह हाथ में रुमाल बांधे नाच रहे हैं वहीं एक तस्वीर 1984 में आई फिल्म शराबी की है।
डॉन को पूरे हुए 42 साल
हाल ही में अमिताभ ने अपनी फिल्म डॉन के 42 साल पूरे होने पर खुशी जताई थी। फिल्म 'डॉन' के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। बात करें अमिताभ के काम को लेकर तो अमिताभ फिल्म गुलाबो सिताबो, चेहरे, झुंड में नजर आने वाले हैं। साथ ही अमिताभ फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
इसे भी पढ़ेंः अमिताभ बच्चन की बांई आंख में दिखा काला धब्बा, इमोशनल पोस्ट में किया मां को याद, जानें क्या है बीमारी
केबीसी 12 की शूटिंग में व्यस्त अमिताभ
वहीं छोटे पर्दे के सबसे प्रसिद्ध शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग भी चल रही है। अमिताभ बच्चन फिलहाल कौन बनेगा करोड़पति 12 की शूटिंग में लगे हुए हैं । अमिताभ ने बीते दिनों में इस बात की जानकारी दी थी कि वह कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग कर रहे हैं और शूटिंग के दौरान सभी सुरक्षा मानकों को पूरा किया जा रहा है और सभी हिदायतों को ध्यान में रखा गया है।
Read more articles on Health News in Hindi