हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में रहीं एक्ट्रेस और एक्टर राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा ने प्रेग्नेंसी को लेकर एक नया खुलासा किया है। एक्ट्रेस सोहा अली खान के यूट्यूब चैनल पर पत्रलेखा ने खुलकर बात करते हुए कहा कि उन्हें अपने अनुभव से ऐसा लगता है कि नेचुरल प्रेग्नेंसी, एग फ्रीजिंग प्रक्रिया से ज्यादा आसान है। आपको बता दें कि एग फ्रीजिंग (Egg Freezing) एक मेडिकल प्रक्रिया है जिसमें महिला के अंडाणुओं (Eggs) को निकालकर उन्हें बहुत कम तापमान पर फ्रीज कर दिया जाता है ताकि वे लंबे समय तक सुरक्षित रह सकें और जब महिला मां बनना चाहे, तो उन एग्स का इस्तेमाल किया जा सके।
पत्रलेखा ने नेचुरल प्रेग्नेंसी को बताया आसान- Natural Pregnancy Is Easy
पत्रलेखा ने सोहा अली खान के इंटरव्यू में बताया है कि एग फ्रीजिंग प्रक्रिया के मुकाबले, नेचुरल प्रेग्नेंसी ज्यादा आसान होती है। उन्होंने सोहा को बताया कि 3 साल पहले उन्होंने अपने एग फ्रीज किए थे और उस दौरान डॉक्टर ने उन्हें इस प्रक्रिया से होने वाली समस्याओं के बारे में नहीं बताया था।
इसे भी पढ़ें- एग फ्रीज कराने के लिए शरीर को कैसे तैयार करें? डॉक्टर से जानें
एग फ्रीजिंग प्रक्रिया से बढ़ गया था वजन- Egg Freezing Method Caused Weight Gain
पत्रलेखा ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि एग फ्रीजिंग प्रक्रिया के कारण उनका वजन बढ़ गया था। पत्रलेखा ने बताया कि एग फ्रीजिंग प्रक्रिया के कारण उन्हें तनाव और मूड स्विंग्स का भी सामना करना पड़ा था। पत्रलेखा ने यह भी शेयर किया कि वह और राजकुमार राव जल्दी पैरेंट्स बनने वाले हैं और इस बात को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने युवा महिलाओं को यह सलाह भी दी कि अगर परिस्थितियां सही हों तो प्राकृतिक रूप से मां बनना ज्यादा आसान है।
जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं राजकुमार और पत्रलेखा
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 10 साल डेट करने के बाद साल 2021 में शादी की थी। वे साथ में फिल्म ‘सिटीलाइट्स’ और वेब सीरीज ‘बोस: डेड/अलाइव’ में भी नजर आ चुके हैं। अब एक्ट्रेस पत्रलेखा अपने हसबैंड राजकुमार राव के साथ पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी जुलाई में अनाउंस की थी।
एग फ्रीजिंग प्रक्रिया के साइड इफेक्ट्स हैं?- Side Effects Of Egg Freezing Method
लखनऊ के झलकारीबाई हॉस्पिटल की वरिष्ठ गाइनोकॉलोजिस्ट डॉ. दीपा शर्मा ने बताया कि आम तौर पर एग फ्रीजिंग सुरक्षित है, लेकिन हर महिला के लिए 100% गारंटी नहीं होती कि सभी अंडे फ्रीजिंग और डी-फ्रॉस्टिंग के बाद स्वस्थ रहेंगे। एग फ्रीजिंग (Egg Freezing) वैसे, तो एक आधुनिक और सुरक्षित तकनीक है, लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट्स और रिस्क भी हो सकते हैं-
- हार्मोनल दवाओं से मूड स्विंग्स, चिड़चिड़ापन या थकान हो सकती है।
- कई महिलाओं को ब्लोटिंग (पेट फूलना), सिरदर्द और मतली की समस्या होती है।
- इंजेक्शन साइट पर दर्द या सूजन हो सकती है।
निष्कर्ष:
एग फ्रीजिंग प्रक्रिया सुरक्षित है, लेकिन कुछ महिलाओं को हल्के से लेकर मध्यम लेवल तक साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। गंभीर लक्षण बहुत कम महिलाओं में ही नजर आते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।